क्या कोरोनावायरस के कारण नीट 2020 स्थगित होगा? - यहाँ जाने!
क्या कोरोनावायरस के कारण नीट 2020 स्थगित होगा? - दुनिया भर में तेजी से फैल रहे खतरनाक कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने देश भर के कई कॉलेज, स्कूल और भीड़-भाड़ वाले स्थानों को लम्बे समय तक बंद कर दिया था। सरकार ने कई कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया था। ऐसे में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में अब यह सवाल कौंध रहा था कि क्या कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण 3 मई को आयोजित किये जाने वाले नीट 2020 एग्जाम की तारीख भी आगे बढ़ सकती है? कई छात्र तो यह प्रश्न भी पूछ रहे हैं कि क्या नीट 2020 परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा? और कुछ इसी तरह के अन्य सवाल भी QnA, फेसबुक, ट्विटर, Quora और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उम्मीदवारों और उनके माता-पिता / अभिभावकों द्वारा पूछे जा रहे थे। लेकिन अंततः एनटीए अब नीट परीक्षा का आयोजन 13 सितम्बर 2020 को कर रही है।
Latest: नीट 2020 एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं;
क्या कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण NEET परीक्षा स्थगित हो जाएगी?
COVID-19 के गंभीर प्रभाव के कारण, सरकार ने देश भर के सभी स्कूलों और कॉलेजों एवं कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च, 2020 तक बंद करने का आदेश दिया था। ऐसे में देश भर में विभिन्न स्थानों पर जाकर कोचिंग्स में नीट एग्जाम की तैयारी कर छात्रों की पढ़ाई भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। कोर्स पूरा न हो पाने के कारण उनके मन में काफी घबराहट भी है। यह स्थिति ऐसे समय में उत्पन्न हुई है जब नीट 2020 परीक्षा में दो महीने से भी कम समय रह गया है। हालांकि, इन सब परेशानियों को समझते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने कोरोना से बचाव के लिए एक नोटिस के साथ एक पुस्तिका भी जारी की थी। कोरोनावायरस के इतने भयंकर प्रकोप को देखते हुए, ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि एनटीए, नीट परीक्षा कैंसिल भी कर सकती है और परीक्षा के लिए नयी तारीखों की घोषणा भी कर सकती है।
लेकिन, इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि पिछले साल, ओडिशा में चक्रवात फानी के प्रकोप के कारण, एनटीए ने कुछ क्षत्रों के लिए नीट (NEET) परीक्षा को स्थगित कर दिया था और इन क्षेत्रों पर कुछ दिनों बाद फिर से परीक्षा आयोजित की गई थी। वर्ष 2020 में भी कुछ ऐसा ही किये जाने की संभावना जताई जा रही है।
नीट परीक्षा स्थगित होने की संभावना आखिर कितनी है?
कई सारे रेफरेन्सेस देखने के बाद, ऐसा माना जा रहा है कि कोविड-19 (COVID-19) के कारण एनटीए नीट 2020 स्थगित हो सकती है। हालांकि, छात्रों और माता-पिता को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इस संबंध में अभी प्राधिकरण द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एक्सपर्ट्स का तथाकथित रुप से ऐसा भी मानना है कि यह वायरस उच्च तापमान के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है और तापमान बढ़ने पर इसका प्रभाव कम हो जाएगा। इसलिए इस बात की भी संभावना है कि नीट परीक्षा कैंसिल न हो, क्यूंकि यह 3 मई को आयोजित की जाएगी और उस समय देश में काफी गर्मी होती है। (एहतियात बरती जानी चाहिए)
नीट 2020 के स्थगन पर क्या है सोशल मीडिया का रुख?
नीट एप्लीकेशन फॉर्म भर चुके छात्र एवं उनके अभिभावक नीट 2020 स्थगन के बारे में बहुत जल्दी अपने प्रश्नों का उत्तर चाहते हैं और इसे लेकर वे काफी चिंतित भी हैं। अपनी इस चिंता को दूर करने के लिए वे क़्वेश्चन एंड आंसर (QnA) साइट्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार इससे जुड़े प्रश्न पूछ रहे हैं। ज्यादातर प्रश्न कुछ इस प्रकार हैं - क्या नीट 2020 कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण स्थगित होने जा रहा है? क्या नीट 2020 की तारीख आगे बढ़ने जा रही है? QnA साइट्स पर इन प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए हैं, जिन्हें नीचे देखा जा सकता है।
नीट 2020 स्थगन पर आधिकारिक घोषणा
नीट एस्पिरेंट्स को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि नीट 2020 (NEET 2020) को कैंसिल करने के संबंध में अभी कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इस संबंध में यदि कोई नोटिस जारी किया जाता है तो उसे नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या nta.ac.in पर अधिसूचित किया जाएगा। कैंडिडेट्स, नीट से जुड़े नवीनतम अपडेट और समाचारों के लिए medicine.careers360.com से भी लगातार जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
Your brochure has been successfully mailed to your registered email id .
