डीएमएलटी कोर्स (DMLT course in Hindi): एडमिशन, सिलेबस, पात्रता, फीस, स्कोप
  • लेख
  • डीएमएलटी कोर्स (DMLT course in Hindi): एडमिशन, सिलेबस, पात्रता, फीस, स्कोप

डीएमएलटी कोर्स (DMLT course in Hindi): एडमिशन, सिलेबस, पात्रता, फीस, स्कोप

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 16 Jul 2025, 12:36 PM IST

डीएमएलटी एक दो वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम है जो चिकित्सा प्रयोगशालाओं में उपयोग की जाने वाली तकनीकों पर प्रशिक्षण देता है। डीएमएलटी का पूरा नाम डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Diploma in Medical Laboratory Technology) है। यह कोर्स रोग से जुड़े विभिन्न परीक्षणों का उपयोग करके विभिन्न रोगों की रोकथाम, निदान (diagnosing) और उपचार से संबंधित है। भारत में 293 से अधिक कॉलेजों में डीएमएलटी की पढ़ाई होती है। उनमें से 234 निजी और 58 सरकारी हैं।

डीएमएलटी कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की पढ़ाई पूरी करनी होगी। डीएमएलटी कोर्स के बाद, स्नातक हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर (Healthcare Administrator in hindi), मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट और मेडिकल टेक्नीशियन जैसे विभिन्न कॅरियर विकल्पों का चयन कर सकते हैं। मेडिकल लैब टेक्नीशियन का औसत वेतन पैकेज 2.8 लाख रुपये प्रतिवर्ष है।

डीएमएलटी (Diploma in Medical Laboratory Technology)- हाईलाइट्स

मुख्य बिंदु

विवरण

कोर्स का नाम

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी

डीएमएलटी कोर्स की अवधि

2 वर्ष

परीक्षा का तरीका/ प्रणाली

सेमेस्टर प्रणाली

सेमेस्टर की संख्या

4 semesters

पात्रता मानदंड

मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण

एडमिशन प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा / मेरिट

औसत वेतन

2.8 लाख रुपये प्रति वर्ष (Medical Lab Technician)

पूरी अवधि के लिए कोर्स फीस

10,000 रुपये से 3.50 लाख रुपये

डीएमएलटी से जॉब देने वाली टॉप कंपनी / संस्थान


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, अपोलो, बत्रा अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, कोलंबिया एशिया रेफरल अस्पताल, मणिपाल अस्पताल, फोर्टिस, लीलावती अस्पताल मुंबई, पैरामाउंट हेल्थ सर्विसेज और कैक्टस ग्लोबल

जॉब पोजीशन / पद

हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर, कोर्डिनेटर, मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट और मेडिकल टेक्निशियन

डीएमएलटी कोर्स पात्रता मानदंड (DMLT Course Eligibility Criteria in hindi)

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंडों को अवश्य देखना चाहिए। अलग-अलग कॉलेजों में प्रवेश के लिए अलग-अलग डीएमएलटी कोर्स योग्यताएं हो सकती हैं। नीचे डीएमएलटी कोर्स के लिए पात्रता मानदंड (DMLT Course Eligibility Criteria in hindi) सूचीबद्ध हैं

  • छात्रों को अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए, और अपने इच्छित संस्थान में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए कुल 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए।

  • उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए संबंधित प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी चाहिए, और वैध कटऑफ स्कोर प्राप्त करना चाहिए।

डीएमएलटी प्रवेश (DMLT Admission in hindi)

डीएमएलटी पाठ्यक्रम में प्रवेश या तो प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है या मेरिट स्कोर के आधार पर सीधे प्रवेश मिलता है। प्रवेश प्रक्रिया में आम तौर पर प्रवेश परीक्षा शामिल होती है, लेकिन कुछ संस्थान अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकते हैं।

  • प्रवेश प्रक्रिया संस्थान के आधार पर भिन्न हो सकती है, लेकिन यह हर संस्थान के लिए लगभग एक जैसी ही रहती है।

  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंडों को पूरा करें।

  • उन्हें अपने पसंदीदा संस्थान में प्रवेश की गारंटी के लिए प्रवेश परीक्षा भी पास करनी होगी और कट-ऑफ स्कोर को पूरा करना होगा।

  • अधिकांश संस्थान स्कोर के आधार पर प्रवेश देते हैं, और कुछ संस्थान छात्रों को प्रवेश प्रदान करने के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।

डीएमएलटी प्रवेश परीक्षा (DMLT Entrance Exam in Hindi)

कॉलेज योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन देते हैं। कुछ संस्थान संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त अंकों पर विचार करते हैं। डीएमएलटी के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं (DMLT entrance test in hinid) नीचे सारणीबद्ध हैं:

परीक्षा

परीक्षा का स्तर

परीक्षा संचालक

दिल्ली सीईटी

राज्य स्तरीय

डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, दिल्ली

टॉप कॉलेजों का कटऑफ (Cut-off of Top Colleges)

कटऑफ वह न्यूनतम अंक होता है जिसे उम्मीदवार को एडमिशन पाने के लिए पूरा करना होता है। किसी भी प्रवेश परीक्षा का कटऑफ प्रवेश परीक्षा, उसके कठिनाई स्तर और उम्मीदवार के कौशल और अनुभव पर निर्भर करता है। कटऑफ कॉलेजों द्वारा सालाना जारी किया जाता है और प्रवेश प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

डीएमएलटी: आवश्यक कौशल (DMLT: Skills Required)

डीएमएलटी कोर्स (DMLT course in Hindi) करने के इच्छुक छात्रों के पास कुछ कौशल अवश्य होने चाहिए। ये कौशल उन्हें अकादमिक और पेशेवर दोनों तरह से अपना कॅरियर बनाने में मदद करेंगे। कुछ आवश्यक कौशल के बारे में नीचे बताया गया है:

  • टीम वर्क

  • समय प्रबंधन कौशल

  • कड़ी मेहनत

  • संवाद कौशल (Good Communication Skills)

  • समस्या-समाधान कौशल

  • आलोचनात्मक सोच

  • गणित और विज्ञान के लिए रुचि और योग्यता

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी के विषय/सिलेबस (Subjects/Syllabus of Diploma in Medical Laboratory Technology)

छात्रों को अपने पसंदीदा संस्थान के पाठ्यक्रम को ध्यान से देखना चाहिए। डीएमएलटी कोर्स के पाठ्यक्रम (DMLT course syllabus in hindi) में कुछ महत्वपूर्ण विषय एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और फंडामेंटल ऑफ एमएलटी एंड माइक्रोबायोलॉजी (Fundamentals of MLT & Microbiology) हैं। डीएमएलटी पाठ्यक्रम (DMLT syllabus in hindi) को समझने के लिए यहां हम श्री गुरु राम दास यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज, अमृतसर के डीएमएलटी कोर्स के सिलेबस (Syllabus of DMLT course in hindi) पर चर्चा करेंगे।

DMLT कोर्स सिलेबस फर्स्ट इयर

Anatomy, Physiology

Biochemistry

Fundamentals of MLT and Microbiology

Fundamentals of Histopathology/ Histotechnology and Cytology

Basic Techniques in Laboratory Haematology and Clinical Pathology

-

DMLT सिलेबस सेकेंड इयर

Biochemistry

Basic Cellular Pathology, Allied Techniques, Cytology and Histopathology

Fundamentals of Hematology, Clinical Pathology and Blood Banking

Microbiology

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी की फीस संरचना (Fee Structure of Diploma in Medical Laboratory Technology in hindi)

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (DMLT) करने की फीस संस्थान के प्रकार और स्थान जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है। निजी कॉलेजों में डीएमएलटी कोर्स के लिए औसत फीस (average fee for DMLT course in hindi) 25,000 रुपये से लेकर 3.50 लाख रुपये तक होती है। सरकारी कॉलेजों में फीस 10,000 रुपये से लेकर 1.40 लाख रुपये के बीच होती है।

डीएमएलटी का दायरा (Scope of DMLT in Hindi)

जिन छात्रों ने मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Medical Laboratory Technology in hindi) पूरा कर लिया है, वे मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Medical Lab Technology) के क्षेत्र में एडवांस डिप्लोमा, बैचलर या मास्टर जैसी कई अन्य डिग्री हासिल करने का विकल्प चुन सकते हैं। डीएमएलटी कोर्स के क्षेत्र में कुछ कॅरियर विकल्प मेडिकल टेक्नीशियन, मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट, हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर या कोऑर्डिनेटर हैं।

डीएमएलटी के बाद कॅरियर विकल्प (Career Options after DMLT in hindi)

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स (Diploma in MLT course) पूरा करने वाले छात्रों के लिए कई कॅरियर विकल्प उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने भविष्य के लक्ष्यों, आकांक्षाओं और रुचियों के आधार पर अपने कॅरियर का चयन सावधानी से करें। डीएमएलटी कोर्स (DMLT course in Hindi) पूरा करने के बाद उपलब्ध लोकप्रिय कॅरियर विकल्प (popular career choices in hindi) नीचे देख सकते हैं:

मेडिकल लैब टेक्नीशियन (Medical Lab Technicians) - मेडिकल लैब टेक्नीशियन चिकित्सकों की सहायता करते हैं और उनके निर्देश पर मरीज का परीक्षण भी करते हैं। वे बैक्टीरिया और वायरस की उपस्थिति की जांच करने के लिएमरीज के रक्त के नमूने लेते हैं और शारीरिक तरल पदार्थों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करते हैं।

मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (Medical Technologist) - मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पेशेवर होते हैं जो मरीज के मूत्र के नमूनों और रीढ़ की हड्डी के तरल पदार्थों का संग्रह करते और उनकी जांच करते हैं। वे वरिष्ठ चिकित्सकों को रोग के निदान, उपचार और रोकथाम जैसी विभिन्न जानकारी प्रदान करते हैं और सहायता करते हैं।

हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर (Healthcare Administrator) - हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर अस्पतालों और प्रयोगशालाओं की गतिविधियों का प्रबंधन करते हैं। वे चिकित्सा सेवा के लिए चलने वाली गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि काम सुचारू रूप से हो।

डीएमएलटी से जॉब के लिए टॉप रिक्रूटर्स (Top Recruiters) -

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (All India Institute of Medical Sciences)

  • फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Science Laboratory)

  • अपोलो (Apollo)

  • बत्रा अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, दिल्ली (Batra Hospital and Medical Research Centre, Delhi)

  • मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital)

  • फोर्टिस (Fortis)

  • पैरामाउंट हेल्थ सर्विसेज (Paramount Health Services)

  • कैक्टस ग्लोबल (Cactus Global)

डीएमएलटी की पढ़ाई के लाभ (Benefits of Studying DMLT in Hindi)

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स (DMLT course in hindi) करने से छात्रों को कई तरह के लाभ मिलते हैं और बेहतर भविष्य के लिए कई तरह के कॅरियर विकल्प भी चुनने के अवसर मिलते हैं। स्वास्थ्य सेवा लोगों की भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (Laboratory technology in hindi) स्वास्थ्य सेवा उद्योग को मजबूत बनाने में मदद करती है।

डीएमएलटी कोर्स पूरा करने वाले छात्र एडवांस्ड डिप्लोमा, पीजीडीएमएलटी या बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Bachelor in Medical Laboratory Technology in hindi) जैसी उच्च शिक्षा का विकल्प भी चुन सकते हैं। डीएमएलटी कोर्स पूरा करने वाले व्यक्ति सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं।

डीएमएलटी के बाद वेतन (Salary after DMLT)

मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा के बाद वेतन कंपनी के स्थान, उम्मीदवार द्वारा आवेदन की गई नौकरी प्रोफ़ाइल और उम्मीदवार के कौशल और अनुभव (skills and experiences) से निर्धारित होता है। डीएमएलटी के बाद उपलब्ध कुछ जॉब प्रोफाइल के औसत वेतन पैकेज नीचे दिए गए हैं:

जॉब प्रोफाइल

औसत वेतन रुपये प्रति वर्ष (Average Salary Rs. per year)

मेडिकल लैब टेक्नीशियन (Medical Lab Technician)

2.8 लाख प्रति वर्ष (Rs. 2.8 LPA)

मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (Medical Technologist)

3.3 लाख प्रति वर्ष

Healthcare Administrator

6.6 लाख प्रति वर्ष

श्रोत: AmbitionBox

भारत में टॉप डीएमएलटी कॉलेज और उनकी फीस (List of Top DMLT Colleges in India with Fees)

देश के कई संस्थानों डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) कोर्स की पढ़ाई होती हैं। डीएमएलटी कोर्स (DMLT course in hindi) कर कॅरियर बनाने के इच्छुक छात्र अपने पसंदीदा संस्थान में आवेदन कर सकते हैं। इन संस्थानों में प्रवेश या तो प्रवेश परीक्षा (Entrance test) या योग्यता (merit) के आधार पर होता है। भारत के कुछ टॉप डीएमएलटी कॉलेज (DMLT college in hindi) के नाम और उनकी फीस नीचे दी गई तालिका में दिए गए हैं:

कॉलेज का नाम

डीएमएलटी कोर्स फीस

KGMU Lucknow

-

IPGMER Kolkata

-

MMU Mullana

-

Jaipur National University

70,000 रुपये

Vinayaka Missions University

70,500 रुपये

BJMC Pune

-

Rama University, Kanpur

1.30 लाख रुपये

University of Technology, Jaipur

60,000 रुपये


Swami Vivekanand University, Sagar

-

LPU Jalandhar

3.27 लाख रुपये

भारत में टॉप प्राइवेट डीएमएलटी कॉलेज, डीएमएलटी कोर्स फीस (Top Private DMLT Colleges in India with Fees)

कई निजी संस्थान डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Diploma in Medical Laboratory Technology) का कोर्स चलाते हैं। नीचे दी गई तालिका में, हमने डीएमएलटी कोर्स (DMLT course in hindi) प्रदान करने वाले टॉप निजी संस्थानों के साथ-साथ उनकी संबंधित फीस का उल्लेख किया है।

कॉलेज का नाम

डीएमएललटी कोर्स फीस

Jaipur National University

70,000 रुपये

NIMS University, Jaipur

70,000 रुपये

Vinayaka Missions University

70,500 रुपये

Rama University, Kanpur

1.30 लाख रुपये

University of Technology, Jaipur

60,000 रुपये

Swami Vivekanand University, Sagar

-

MMU Mullana

-

LPU Jalandhar

3.27 लाख रुपये

टॉप सरकारी डीएमएलटी कॉलेज और उनकी फीस (Top Government DMLT Colleges and their Fees)

कई सरकारी संस्थान डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स भी प्रदान करते हैं। नीचे दी गई तालिका में, हमने DMLT कोर्स प्रदान करने वाले शीर्ष सरकारी संस्थानों और उनकी संबंधित फीस का उल्लेख किया है।

कॉलेज का नाम

कोर्स फीस

KGMU Lucknow

-

IPGMER Kolkata

-

Delhi Pharmaceutical Sciences and Research University

1.40 लाख रुपये

Women's Polytechnic, Agartala

26,230 रुपये

Amardeep Singh Shergill Memorial College, Mukandpur

33, 010 रुपये

Government Medical College, Kottayam

10,500 रुपये

Premlila Vithaldas Polytechnic, Mumbai

38, 540 रुपये

Institute of Nephro Urology, Bangalore

12,000 रुपये

डीएमएलटी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक डिप्लोमा प्रोग्राम है। डीएमएलटी स्नातकों के लिए कुछ लोकप्रिय कॅरियर विकल्प मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Medical Laboratory Technology in hindi), मेडिकल टेक्नीशियन (Medical Technician in hindi) और पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन (Pathology Lab Technician in hindi) हैं।

Upcoming Medicine Exams
Ongoing Dates
GAHET Application Date

7 Oct'25 - 26 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
Odisha BSc Nursing Counselling Date

1 Dec'25 - 31 Dec'25 (Online)