बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 (Bihar B.Sc Nursing Exam 2025): काउंसलिंग शेड्यूल देखें
  • लेख
  • बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 (Bihar B.Sc Nursing Exam 2025): काउंसलिंग शेड्यूल देखें

बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 (Bihar B.Sc Nursing Exam 2025): काउंसलिंग शेड्यूल देखें

Switch toEnglish IconHindi Icon
Nitin SaxenaUpdated on 04 Aug 2025, 12:40 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 - बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) बिहार में सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 आयोजित करता है। प्राधिकरण बिहार बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग आयोजित कर रहा है। प्राधिकरण द्वारा 6 अगस्त से बिहार बीएससी नर्सिंग चॉइस फिलिंग की शुरुआत की जाएगी। उम्मीदवार 10 जुलाई तक राउंड 1 चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा 16 अगस्त को राउंड 1 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा राउंड 2 रिजल्ट की घोषणा 28 अगस्त को की जाएगी। उम्मीदवार नीचे तालिका में बिहार बीएससी काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं।

बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 (Bihar B.Sc Nursing Exam 2025): काउंसलिंग शेड्यूल देखें
बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025

बिहार बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग शेड्यूल (Bihar B.Sc Nursing Counselling Schedule)

विवरण

सूचना

राउंड 1

राउंड 1 - चॉइस फिलिंग


06 अगस्त 2025 से 10 अगस्त 2025

राउंड 1 रिजल्ट

16 अगस्त 2025

राउंड 1 आवंटन पत्र डाउनलोड करना

16 अगस्त 2025 से 20 अगस्त 2025

राउंड 1 दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश

18 अगस्त 2025 से 20 अगस्त 2025

राउंड 2

राउंड 2 - रिजल्ट

28 अगस्त 2025

राउंड 2 आवंटन पत्र डाउनलोड करना

28 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025

राउंड 2 दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश

30 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025


प्राधिकरण द्वारा बिहार बीएससी नर्सिंग परिणाम 2025 घोषित कर दिया गया। उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 परिणाम रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते थे। बीएससी नर्सिंग परिणाम 2025 बिहार के लिए सीधा लिंक यहां दिया गया है।
बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 परिणाम रैंक कार्ड यहां डाउनलोड करें!

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) द्वारा बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 7 और 8 जून, 2025 को आयोजित की गई। बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 28 मई 2025 को जारी किया गया। बिहार बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 9 अप्रैल 2025 को जारी हुआ था। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई, 2025 थी। सफलतापूर्वक पंजीकृत उम्मीदवार 19 से 20 मई, 2025 तक उपलब्ध आवेदन सुधार विंडो के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते थे।

बीसीईसीई बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 के माध्यम से, बिहार के विभिन्न सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों द्वारा चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) नर्सिंग कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण bceceboard.bihar.gov.in पर किया जा सकता है। बिहार बीएससी नर्सिंग फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल से 18 मई 2025 तक थी।

बिहार के बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में कुल 6900 बीएससी नर्सिंग सीटें बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा के माध्यम से भरी जाएंगी। बीसीईसीईबी द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग परीक्षा के परिणाम के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी और प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 के बारे में विस्तृत विवरण जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें जिसमें पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य जानकारी शामिल है।

बिहार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 (Bihar BSc Nursing Entrance Exam 2025)

छात्रों की त्वरित समझ के लिए, बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा का संक्षिप्त अवलोकन नीचे दिया गया है।

बीएससी नर्सिंग बिहार प्रवेश परीक्षा 2025 - अवलोकन

विवरण

सूचना

परीक्षा का नाम

बीसीईसीई बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025

मूल पात्रता

भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण

संचालक निकाय

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी)

आधिकारिक वेबसाइट

bceceboard.bihar.gov.in

कुल सीटे

6900 (540 सरकारी सीटें, 6360 निजी सीटें)

परीक्षा मोड

ऑफलाइन (ओएमआर शीट)

बिहार बीएससी नर्सिंग फॉर्म तिथि 2025 (Bihar BSc nursing form date 2025)

बिहार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 की सभी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई हैं। छात्रों को किसी भी महत्वपूर्ण तिथियों से चूकने से बचने के लिए नीचे दी गई तालिका का अनुसरण करें।

बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट

डेट्स

ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ तिथि

9 अप्रैल, 2025

ऑनलाइन पंजीकरण समाप्ति तिथि

6 मई, 2025
18 मई 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

7 मई, 2025
18 मई 2025

आवेदन पत्र का ऑनलाइन संपादन

8 से 9 मई, 2025
19-20 मई 2025

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

24 मई, 2025
28 मई, 2025

प्रवेश परीक्षा तिथि

7 जून और 8 जून, 2025

बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 पात्रता मानदंड (Bihar BSc Nursing 2025 eligibility criteria)

बिहार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा:

1. शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थियों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी अनिवार्य विषयों के साथ 10+2 (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण की हो। छात्रों को पीसीबी में न्यूनतम कुल 45% अंक (एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40%) प्राप्त करने चाहिए।

जो उम्मीदवार कक्षा 12 में हैं, वे भी बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि, उन्हें ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होने तक अपनी कक्षा 12 पूरी करनी होगी।

2. आयु सीमा

आवेदक की आयु 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

3. अधिवास

बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए अधिवास मानदंडों में से कम से कम एक को पूरा करना होगा।

  • छात्र के माता/पिता बिहार के स्थायी निवासी होने चाहिए।

  • वे अभ्यर्थी जिनके माता-पिता बिहार में पंजीकृत शरणार्थी हैं।

  • ऐसे छात्र जिनके माता-पिता दूसरे राज्य के निवासी हैं, लेकिन बिहार सरकार के कर्मचारी हैं।

  • ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता-पिता भारत सरकार के कर्मचारी हैं, लेकिन बिहार में कार्यरत हैं।

4. चिकित्सा फिटनेस

नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आवेदकों को चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए, तथा प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उन्हें पंजीकृत चिकित्सक द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए।

बिहार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक बीसीईसीईबी वेबसाइट (bceceboard.bihar.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाती है। बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 के आवेदन पत्र भरने के लिए यहां चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका दी गई है।

1. पंजीकरण

  • आधिकारिक बीसीईसीईबी पोर्टल पर जाएं और बीसीईसीई 2025 के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।

  • लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के लिए वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें।

2. बिहार बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2025 भरना

  • दिए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और व्यक्तिगत विवरण (नाम, जन्मतिथि, आदि), शैक्षणिक योग्यता और संपर्क जानकारी भरें।

  • सुनिश्चित करें कि सभी विवरण कक्षा 10वीं और 12वीं की अंकतालिकाओं जैसे आधिकारिक दस्तावेजों से मेल खाते हों।

3. दस्तावेज़ अपलोड करना

  • निर्धारित प्रारूप (अधिसूचना में निर्दिष्ट आकार, जेपीईजी) में हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।

  • अतिरिक्त दस्तावेज़, जैसे कि निवास प्रमाण पत्र, की आवश्यकता हो सकती है।

4. आवेदन शुल्क का भुगतान

बिहार बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2025 भरने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए बिहार बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र शुल्क 1,000 रुपये है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए, बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा का आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

5. सबमिशन और पुष्टिकरण पेज

एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद, छात्रों को अपने बिहार बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2025 की समीक्षा करनी होगी और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पेज डाउनलोड करना होगा।

6. बिहार बीएससी नर्सिंग आवेदन सुधार विंडो

बीसीईसीईबी बिहार बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए एक सुधार विंडो प्रदान करता है। अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए कि यह आवेदन सुधार विंडो एक बार प्रदान की जाएगी, तथा प्राधिकरण द्वारा आगे कोई सुधार विंडो उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 एडमिट कार्ड (Bihar BSc nursing 2025 admit card in hindi)

बिहार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 28 मई 2025 से बीसीईसीईबी की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। जिन छात्रों ने आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरा है, उन्हें अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2025 में परीक्षा केंद्र, तिथि, समय और उम्मीदवार की जानकारी जैसे विवरण शामिल हैं। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र और वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा।

बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 परीक्षा पैटर्न (BSc nursing entrance exam 2025 exam pattern in Hindi)

बिहार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 बीसीईसीई संरचना का अनुसरण करती है, जो ऑफ़लाइन (पेन-एंड-पेपर) मोड में आयोजित की जाती है। बिहार नर्सिंग 2025 परीक्षा के परीक्षा पैटर्न का मुख्य विवरण इस प्रकार है -

बीसीईसीई बिहार नर्सिंग परीक्षा 2025 का परीक्षा पैटर्न

विवरण

सूचना

परीक्षा की अवधि

4 घंटे 30 मिनट

कुल पेपर

3 (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान)

प्रत्येक पेपर के लिए समय

1 घंटा 30 मिनट

कुल पूछे गए प्रश्न

300 (प्रत्येक पेपर से 100 प्रश्न)

प्रश्नों का फ़ारमैट

एमसीक्यू

परीक्षा का तरीका

ऑफलाइन (ओएमआर शीट आधारित)

कुल मार्क

1200 (प्रत्येक पेपर के लिए 400 अंक)

सही उत्तर के लिए अंक

4 अंक

नकारात्मक अंकन

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा

बिहार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 सिलेबस (Bihar BSc Nursing Entrance Exam 2025 Syllabus)

बिहार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 का पाठ्यक्रम बिहार बोर्ड के कक्षा 11 और 12 के पाठ्यक्रम के अनुरूप है। बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा का विषयवार पाठ्यक्रम निम्नानुसार है -

1. भौतिक विज्ञान

  • यांत्रिकी

  • हीट ट्रांसफर

  • विद्युत और चुंबकत्व

  • तरंग

  • प्रकाशिकी

  • इकाइयां और माप

2. रसायन विज्ञान

  • परमाणु संरचना

  • रासायनिक बंधन

  • ऊष्मप्रवैगिकी

  • कार्बनिक रसायन विज्ञान

  • आवर्त सारणी

  • विलयन

3. जीवविज्ञान

  • कोशिका संरचना

  • पादप एवं पशु शरीरक्रिया विज्ञान

  • प्रजनन

  • आनुवंशिकी

  • परिस्थितिकी

  • मानव विकार

बिहार नर्सिंग परीक्षा 2025 परिणाम (Bihar Nursing exam 2025 result)

बीसीईसीई बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषित किया गया है। बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 रिजल्ट में उम्मीदवारों के अनुभागीय और समग्र अंकों के साथ-साथ उनकी समग्र और श्रेणीवार रैंक भी शामिल है। परिणाम के आधार पर, बिहार बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा की एक मेरिट सूची तैयार की जाती है जिसका उपयोग ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान सीटें आवंटित करने के लिए किया जाता है।

बिहार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 सीट मैट्रिक्स (Bihar BSc nursing entrance exam 2025 seat matrix)

बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 के माध्यम से विभिन्न सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में कुल 6900 बीएससी नर्सिंग सीटें आवंटित की जाएंगी। बिहार बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 की कॉलेजवार सीट मैट्रिक्स नीचे दी गई है।

बिहार के सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की सीट मैट्रिक्स

संस्था

यूआर

एफ़_यूआर

ईडबल्यूएस

एफ़_ईडबल्यूएस

एससी

एफ़_एससी

एसटी

एफ़_एसटी

ईबीसी

एफ़_ईबीसी

बीसी

एफ़_बीसी

आरसीजी

कुल

बीएससी नर्सिंग कॉलेज, एन.एम.सी.एच, पटना

16

8

4

2

7

3

0

0

7

3

5

3

2

60

बीएससी नर्सिंग कॉलेज, बीएमआईएमएस, पावापुरी नालंदा

16

8

4

2

6

3

1

0

7

4

5

2

2

60

बीएससी नर्सिंग कॉलेज जेएलएनएमसीएच, भागलपुर

16

8

4

2

7

3

1

0

7

4

5

2

1

60

बीएससी नर्सिंग कॉलेज डीएमसीएच,

दरभंगा

16

8

4

2

6

3

0

1

8

3

5

2

2

60

बीएससी नर्सिंग कॉलेज

एएनएमएमसीएच, गया

16

8

4

2

7

3

0

0

7

4

5

2

2

60

बीएससी नर्सिंग कॉलेज, जीएमसीएच,

पूर्णिया


16

8

4

2

6

3

1

0

7

4

5

2

2

60

बीएससी नर्सिंग कॉलेज,

जीएमसीएच, बेतिया

16

8

4

2

7

3

1

0

7

4

5

2

1

60

बीएससी नर्सिंग कॉलेज

जीएमसीएच, सारण (छपरा)

16

8

4

2

6

3

0

1

8

3

5

2

2

60

बीएससी नर्सिंग कॉलेज

एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर

16

8

4

2

7

3

0

0

7

4

5

2

2

60

बी. एससी कुल

144

72

36

18

59

27

4

2

65

33

45

19

16

540

बिहार के निजी बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की सीट मैट्रिक्स (Seat matrix of Private Bihar BSc nursing colleges)

क्रम संख्या

संस्था का नाम

कुल बीएससी नर्सिंग सीट

1

राष्ट्रीय स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, आई.डी.एच. कॉलोनी, गुलज़ारबाग, पटना

60

2

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल, सदाकत आश्रम, पटना

60

3

श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग कॉलेज, एनएच-31 परमानंदपुर, खगड़िया

80

4

हिमालय इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, खेमनीचक, न्यू बायपास रोड पटना

100

5

पटना इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, ब्रह्मपुर, न्यू जगनपुरा, पटना

100

6

हिमालय कॉलेज ऑफ नर्सिंग चौकसी, पालीगंज, पटना

100

7

पाटलिपुत्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग खेमनीचक, सुभाष नगर, पटना

100

8

धनरुआ स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल अवधारा, पभेरी, धनरुआ, पटना

100

9

यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बी.एस. अस्पताल परिसर, विष्णुपुर, बेगुसराय

60

10

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, सिंधियाखुर्द, समस्तीपुर

100

11

प्रमीला आधार नर्सिंग स्कूल (बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज) सातनपुर, समस्तीपुर

100

12

एस.एन.एस. नर्सिंग साइंस संस्थान, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण

100

13

आहे प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट, जमसौत, आर.के. पुरम रोड, मथियापुर, दानापुर, पटना

100

14

अम्बेडकर उच्च शिक्षा संस्थान, छितनावां, दानापुर, पटना

100

15

अम्बेडकर शैक्षणिक संस्थान, डालमियानगर, डेहरी, रोहतास

80

16

शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, तकिया सासाराम,

रोहतास


100

17

मां कांती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मोहम्मदपुर, फतुहा, पटना

100

18

शिवम कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज (नर्सिंग) फुलवरिया, बैकठपुर, पटना

100

19

राज आर्यन नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, मोहद्दीपुर, रामघाट, नालंदा

100

20

अशोक नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, लचुबीघा, नगरनौसा, नालन्दा

100

21

आर.आर.पी. नर्सिंग स्कूल, खैरी बभनगावां, सासाराम, रोहतास

100

22

मोना स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, त्रिलोक नगर, अगमकुआं, पटना

100

23

वर्मा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, अनाइथ आरा, भोजपुर

100

24

गौतम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, सैय्यद बहरी, चंडी, हिलसा रोड, चंडी, नालंदा

100

25

डी.पी. सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, गौतम नगर, शाहपुर, राहुए, नालंदा

100

26

मगध पैरामेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट, हरदासपुर मोकरी, मगध विश्वविद्यालय, गया

100

27

तालुका इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग शौरथ नियार सभागाछी डब्लूडी नं. 11,मधुबनी

100

28

नूतन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, धनहारा, पोस्ट मानिक चौक, रुन्नी सैदपुर, समस्तीपुर

100

29

शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, पचौरा, सीवान

100

30

विवेकानन्द पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज, हरदासपुर मोकरी, मगध विश्वविद्यालय, गया

100

31

बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, के.डी. नगर, मतासी हलसी, लखीसराय

100

32

एम.के. ग्लोबल स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस, एन.एच.-28 हरिशंकर मनियारी, मुजफ्फरपुर

100

33

प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट, ज्ञानखंड, ग्राम-लाधा, केवटी, दरभंगा

100

34

एमजीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल स्कूल, आजाद नगर, पटना

100

35

गौतम इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, भगनबीघा, बिहारशरीफ, नालंदा

100

36

माता सुशीला शिक्षा संस्थान सयाद बहरी, हिलसा, नालन्दा

100

37

कटिहार बी.एस.सी. नर्सिंग कॉलेज, के.एम.सी.एच. के पास भेरिया रहिका, डब्लूडी नं. 04 दलान,कटिहार

100

38

श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देव मोड़, जी.टी. रोड, औरंगाबाद

100

39

चाणक्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्राम रक्सिया, लाला भदसरा, दुल्हिन बाजार, पटना

100

40

दून एजुकेशनल फाउंडेशन सोसायटी, काजल कुंज, निकट आर.एम.एस. कार्यालय, पंखा टोली,

मुजफ्फरपुर


60

41

आर्यमन कॉलेज हायर स्टडीज, भगवानपुर वैशाली

100

42

एएचएस नर्सिंग कॉलेज, जेल चौक ताजपुर रोड, समस्तीपुर

60

43

बी.पी. मेमोरियल स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, नौतन, पश्चिम चंपारण

60

44

भव्यश्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग भागवत नगर, पटना

60

45

त्रिशा नर्सिंग स्कूल, पुनपुन पटना

60

46

अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नौगछिया, भागलपुर

60

47

आरबीएसआरडीआर कॉलेज राघोपुर, वैशाली

60

48

एसकेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, शंभूगंज, बांका

60

49

पनसिया मेडिकल शिक्षण संस्थान, वारिसनगर, समस्तीपुर

60

50

सेंट मैरी नर्सिंग स्कूल, शेखपुरा, औरंगाबाद

60

51

डीपीएस स्कूल ऑफ नर्सिंग, चांद चौरा, गया

60

52

श्री राज नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल, मीठापुर बस स्टैंड रोड, पटना

60

53

महावीर नर्सिंग स्कूल एंड कॉलेज, कांटी, मुजफ्फरपुर

60

54

योगेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ट्रेनिंग, अनाइठ, नवादा, भोजपुर

60

55

एम.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, धनरुआ, पटना

60

56

भगवान बुद्ध कोशी, नर्सिंग स्कूल, बैजनाथपुर, सहरसा

60

57

वैदेही इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड हायर एजुकेशन, पुपरी, सीतामढ़ी

60

58

शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन, शांति नगर, डब्लू.डी. नंबर 3,मधुबनी, पूर्णिया

60

59

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मुरलीगंज, मधेपुरा

60

60

दशरथ प्रसाद सिंह स्वास्थ्य शिक्षा संस्थान, प्रहलादपुर, मुजफ्फरपुर

60

61

भागलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, अमरपुर रोड, भागलपुर

60

62

शहीद प्रमोद नर्सिंग स्कूल, माधोपुर सुस्ता, मुजफ्फरपुर

60

63

लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पो- हरपुर एलोथ, समस्तीपुर

60

64

पटेल नर्सिंग कॉलेज, के. नगर, पूर्णिया

60

65

माता तारा तकनीकी शिक्षा संस्थान, बेलदारी चक, पटना

60

66

श्याम स्कूल ऑफ नर्सिंग, करौना, जहानाबाद

60

67

अलै फातिमा है कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राजाबाजार, (पारस हॉस्पिटल कैंपस) पटना

60

68

तरूण प्रणय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, भगवतीपुर, मधुबनी

60

69

बी.एल.डी. नर्सिंग संस्थान, रहिका, मधुबनी

60

70

माँ तारा चंडी संस्थान, सासाराम, रोहतास

60

71

मां सावित्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, सबौर, भागलपुर

60

72

चंचल सुमन नर्सिंग कॉलेज, महुआ, वैशाली

60

73

किंगवे टेक्निकल इंस्टीट्यूट, दुर्गावती, कैमूर

60

74

विशुनदेव नारायण उच्च शिक्षा संस्थान, राजगीर, नालन्दा

60

75

सारण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नर्सिंग कॉलेज, मकेर, सारण

60

76

राज नर्सिंग इंस्टीट्यूट, भभुआ, कैमूर

60

77

सावित्री नर्सिंग एवं पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, मोहम्मदपुर, गोपालगंज

60

78

बेस्ट नर्सिंग इंस्टीट्यूट, बाबा धर्मकाटा के पास, बक्सर

60

79

रामशरण राय महाविद्यालय, जंदाहा, वैशाली

60

80

एसटी कॉलेज ऑफ हेल्थ एजुकेशन, फुलवारीशरीफ, पटना

60

81

ममता इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, दरौंदा, सीवान

60

82

गुरु बिंदा कॉलेज, चातर, नवादा

60


कुल

6360

Upcoming Medicine Exams
Ongoing Dates
GAHET Application Date

7 Oct'25 - 26 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
Odisha BSc Nursing Counselling Date

1 Dec'25 - 31 Dec'25 (Online)