मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 2025: कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मध्यप्रदेश भोपाल के अंतर्गत एमपीईएसबी पैरा मेडिकल कैडर में फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मसिस्ट ग्रेड 2, नेत्र सहायक, ओटी टेकनिशियन भर्ती के लिए मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन भर सकते हैं। उम्मीदवार 11 अगस्त तक मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण ने आवेदन सुधार विंडो भी 28 जुलाई से खोल दी है। उम्मीदवार 16 अगस्त तक पैरा मेडिकल संवर्ग के अंतर्गत फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मसिस्ट ग्रेड 2, नेत्र सहायक, ओटी टेकनिशियन परीक्षा 2025 के आवेदन में सुधार कर सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 27 सितंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
एमपीईएसबी 27 सितंबर को मध्य-प्रदेश पैरामेडिकल परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इस परीक्षा के तहत फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मसिस्ट ग्रेड 2, नेत्र सहायक, ओटी टेकनिशियन जैसे पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उम्मीदवार नीचे तालिका के माध्यम से एमपीईएसबी 2025 परीक्षा का अवलोकन प्राप्त कर सकते हैं। इस तालिका के माध्यम से छात्रों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त होगी।
विवरण | सूचना |
परीक्षा का नाम | मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 |
संक्षिप्त नाम | एमपीईएसबी 2025 परीक्षा |
संचालक निकाय | कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल |
आधिकारिक वेबसाइट | esb.mp.gov.in |
रिक्तियों की संख्या | 752 |
कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल के माध्यम से रोजगार का सपना देख रहे अभ्यथियों को किसी भी महत्वपूर्ण तिथि से चुकने से बचने चाहिए। नीचे हमने तालिका में मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां प्रदान की है। जांच करें:
कार्यक्रम | तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 28 जुलाई 2025 |
आवेदन समाप्त होने की तिथि | 11 अगस्त 2025] |
आवेदन सुधार विंडो खुलने की तिथि | 28 जुलाई 2025 |
आवेदन सुधार विंडो समाप्त होने की तिथि | 16 अगस्त 2025 |
सभावित परीक्षा तिथि | 27 सितंबर 2025 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | सूचित किया जाएगा |
मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
आवेदक वेबसाइट www.mponline.gov.in के होम पेज पर उपलब्ध नागरिक सेवाओं के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं तथा ईएसबी लिंक में परीक्षा के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के संबंध में निर्देश और परीक्षा नियम उपलब्ध होंगे।
निर्देशों और नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद, ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए Continue बटन पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरना अनिवार्य है। यदि कोई जानकारी छूट जाती है, तो ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा नहीं किया जा सकेगा।
ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और हस्तलिखित नोट की एक इमेज तैयार करके, आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद हस्तलिखित नोट, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की इमेज को jpg फॉर्मेट में अपलोड करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले कृपया उसे पुनः पढ़कर सुनिश्चित कर लें कि आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी सही है या नहीं। यदि कोई गलती हो तो उसे सुधारें और फिर सबमिट बटन का उपयोग करके आवेदन पत्र जमा कर दें।
आवेदन पत्र जमा करने पर आवेदन क्रमांक प्रदर्शित होगा तथा पोर्टल शुल्क के भुगतान के लिए प्रोसीड टू पेमेंट बटन का प्रयोग करना होगा, जिसके अंतर्गत दो विकल्प उपलब्ध होंगे:-
क्रेडिट कार्ड
नेट बैंकिंग
इन विकल्पों मे से किसी एक का उपयोग करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक भर जाएगा।
एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन पत्र भरने का तरीका:
एमपी ऑनलाइन पैरामेडिकल आवेदन पत्र कियोस्क के माध्यम से भरा जा सकता है, जिसके लिए आवेदकों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया आवेदन पत्र नियमानुसार उचित रूप से भरा जाना चाहिए।
कियोस्कधारक को ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ उचित स्थान पर फोटो, हस्ताक्षर और हस्तलिखित नोट की दो पंक्तियां संलग्न करनी होंगी।
फॉर्म भरने के बाद आवेदक को सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जानकारी सही-सही भरी गई है। उसे पोर्टल शुल्क का भुगतान करने तथा नियोक्ता को नकद राशि का भुगतान करने के लिए अपनी सहमति देनी होगी।
किसी भी प्रकार की गलती को सुधारने के लिए उम्मीदवार द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर बोर्ड द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।
भुगतान पूर्ण होने पर कियोस्कधारक द्वारा आवेदक को कम्प्युटराइज्ड आवेदन पत्र सह रसीद प्रदान की जाएगी, जिसमें आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरे गए विवरण के साथ-साथ पोर्टल शुल्क भुगतान की जानकारी उपलब्ध होगी, जिसे आवेदक को अपने पास सुरक्षित रखना होगा, ताकि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अंतिम तिथि के पश्चात मुख्य पृष्ठ पर अंकित सुधार तिथियों के दौरान निर्धारित शुल्क का भुगतान कर उसे सुधारा जा सके।
विवरण | शुल्क |
अनारक्षित अभ्यर्थी | 500 रूपये प्रति प्रश्न पत्र |
एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लयूएस और दिव्यांग (केवल एमपी के मूल निवासी) उम्मीवार | 250 रुपये प्रति प्रश्न |
केवल सीधी भरती - बैकलॉग पद हेतु | कोई शुल्क नहीं |
ऑनलाइन आवेदन - कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों को एमपीऑनलाइन पोर्टल से 60/- रूपये का शुल्क देय होगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से फॉर्म भरने पर 20 रुपये का पोर्टल शुल्क देय होगा। | |
मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभागीय भर्ती नियमों के प्रावधानों के अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं एवं अनुभव होना आवश्यक है। मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा पात्रता मानदंड इस प्रकार है:
1. फिजियोथेरेपिस्ट सीधी भर्ती हेतु – न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता –
फिजियोथेरेपी स्नातक (बी.पी.टी.)
मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में लाइव रजिस्ट्रेशन।
2. काउंसलर की सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता -
सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (एम.एस.डब्लू.) और परामर्श एवं पारिवारिक चिकित्सा में पोर्ट्रेट डिप्लोमा
(पी.जी.डी.सी.एफ.टी.)।
3. फार्मासिस्ट ग्रेड-2 सीधी भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता -
अभ्यर्थियों को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
फार्मेसी में डिप्लोमा या फार्मेसी में बी-फार्मा डी या फार्मेसी में एम-फार्मा डी, जैसा कि किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या किसी अन्य संस्थान द्वारा अनुमोदित हो।
मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में फार्मासिस्ट के रूप में लाइव रजिस्ट्रेशन
4.नेत्र सहायक की सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता-
अभ्यर्थियों को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
अभ्यर्थियों को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्वचालित अपवर्तन या प्राथमिक सहायक में 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।
मध्य प्रदेश सह-चिकित्सा परिषद में लाइव रजिस्ट्रेशन
5. ओ.टी. तकनीशियन की सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता-
अभ्यर्थियों को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
किसी मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान से ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया होना चाहिए।
मध्य प्रदेश सह-चिकित्सा परिषद में लाइव रजिस्ट्रेशन
सामान्य | 18 वर्ष से 40 वर्ष |
एससी/एसटी/ओबीसी/अन्य | 18 वर्ष से 45 |
पैरामेडिकल संवर्ग के फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नर्सिंग असिस्टेंट और ओटी तकनीशियन के नियमित पदों पर सीमित सीधी भर्ती के लिए चयन परीक्षा पैटर्न 2025 नीचे तालिका में प्रदान किया गया है-
क्रम संख्या | परीक्षा का नाम | प्रश्न पत्र की संख्या | कुल अंक | पाठ्यक्र्म का विवरण | अंक |
1 | पैरामेडिकल संवर्ग के फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नर्सिंग असिस्टेंट एवं ओ.टी. तकनीशियन की सीधी भर्ती | 1 | 100 | सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य अभिरूचि | 25 |
तकनीक ग्रेड पर आधारित प्रश्न | 75 |
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र संख्या का उपयोग करके, आवेदक मंडल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in से अपना मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल प्रवेश पत्र जारी होने के पश्चात् उसमें कोई संशोधन नहीं किया जाएगा तथा किसी भी त्रुटि की स्थिति में ऑनलाइन आवेदन पत्र को निरस्त/रद्द/परिवर्तित करने का अधिकार मंडल के पास सुरक्षित है।
आवेदकों को आवेदन पत्र भरते समय चार परीक्षा शहरों को प्राथमिकता देनी होगी। बोर्ड, उम्मीदवार की प्राथमिकता के अनुसार चिह्नित शहरों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर यादृच्छिक रूप से परीक्षा शहरों का आवंटन करने का प्रयास करेगा। हालाँकि, परीक्षा शहरों और परीक्षा केंद्रों की अनुपलब्धता की स्थिति में, उम्मीदवारों को उनके इच्छित परीक्षा शहरों के स्थान पर अन्य परीक्षा शहर आवंटित किए जा सकते हैं। बोर्ड अपनी सुविधानुसार परीक्षा शहरों/केंद्रों में परिवर्तन, कमी या वृद्धि कर सकता है और इस संबंध में बोर्ड का निर्णय बाध्यकारी होगा। इसलिए, परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन के लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। लिखित परीक्षा निम्नलिखित संभावित परीक्षा शहरों/केंद्रों पर आयोजित की जाएगी:-
1.अनूपपुर
2.भोपाल
3.इंदौर
4.जबलपुर
5.खडवा
6.नीमच
7.रतलाम
8.रीवा
9.सागर
10.सतना
11.सीधी
12.उज्जैन
मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा 2025: रिजल्ट (Madhya Pradesh Para Medical Exam 2025: Result)
प्राधिकरण द्वारा परीक्षा समाप्ति के कुछ समय बाद मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल परीक्षा रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।