यूपी जीएनएम 2025 (UP GNM 2025 in Hindi) : काउंसलिंग(शुरू), शेड्यूल देखें
  • लेख
  • यूपी जीएनएम 2025 (UP GNM 2025 in Hindi) : काउंसलिंग(शुरू), शेड्यूल देखें

यूपी जीएनएम 2025 (UP GNM 2025 in Hindi) : काउंसलिंग(शुरू), शेड्यूल देखें

Nitin SaxenaUpdated on 07 Jul 2025, 03:15 PM IST

यूपी जीएनएम 2025: अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी जीएनएम 2025 काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। प्राधिकरण द्वारा यूपी जीएनएम 2025 काउंसलिंग राउंड 2 की शुरुआत 5 जुलाई से कर दी गई है। उम्मीदवार 10 जुलाई तक यूपी जीएनएम काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। यूपी जीएनएम 2025 काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन की घोषणा 13 जुलाई को की जाएगी। उम्मीदवार नीचे लेख के माध्यम से यूपी जीएनएम काउंसलिंग शेड्यूल की जांश कर सकते हैं।

This Story also Contains

  1. यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा यूपीजीईटी 2025 अवलोकन (UP GNM Entrance Exam UPGET 2025 Overview in hindi)
  2. यूपीजीईटी 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ (UPGET 2025 Important Dates in hindi)
  3. यूपी जीएनएम 2025 पात्रता मानदंड (UP GNM 2025 Eligibility Criteria in hindi)
  4. यूपी जीएनएम एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें (How to fill UP GNM Application Form in hindi)
  5. यूपी जीएनएम 2025 परीक्षा पैटर्न (UP GNM 2025 Exam Pattern in hindi)
  6. यूपी जीएनएम 2025 न्यूनतम योग्यता अंक (UP GNM 2025 Minimum Qualifying Marks in hindi)
  7. यूपी जीएनएम 2025 एडमिट कार्ड (UP GNM 2025 Admit Card)
  8. यूपी जीएनएम 2025 रिज़ल्ट (UP GNM 2025 Result)
  9. यूपी जीएनएम 2025 काउंसलिंग (UP GNM 2025 Counselling in hindi)
यूपी जीएनएम 2025 (UP GNM 2025 in Hindi) : काउंसलिंग(शुरू), शेड्यूल देखें
यूपी जीएनएम 2025

प्राधिकरण द्वारा 17 जून को यूपी जीएनएम 2025 काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया। साथ ही यूपी जीएनएम काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 17 जून से शुरू कर दिए। उम्मीदवार 23 जून तक यूपी जीएनएम काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर सकते थे। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी जीएनएम 2025 सीट एलॉटमेंट 26 जून को जारी किया गया। नीचे लेख में यूपी जीएनएम काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल देखें।
यूपी जीएनएम रिजल्ट देखें

यूपी जीएनएम काउंसलिंग शेड्यूल देखें-

1750151382224

1750151426678

1750151457804

1750151494580

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने यूपी जीएनएम 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यूपी जीएनएम 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते थे। यूपीजीईटी 2025 एडमिट कार्ड 4 जून को उपलब्ध कराए गए। यूपीजीईटी 2025 प्रवेश परीक्षा 11 जून को आयोजित की गयी।
यूपी जीएनएम 2025 आंसर की जांच करें
यूपी जीएनएम 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने यूपी जीएनएम 2025 की अंतिम तिथि 29 मई तक बढ़ा दी थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यूपी जीएनएम 2025 आवेदन कर सकते थे। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा के लिए यूपीजीईटी 2025 आवेदन 22 अप्रैल को शुरू किए गए थे।

यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा यूपीजीईटी 2025 (UPGET 2025 in hindi) में विभिन्न संस्थान भाग लेते है, उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, पात्रता, आयु सीमा, प्लेसमेंट, फीस, कॉलेज की जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा यूपीजीईटी 2025 अवलोकन (UP GNM Entrance Exam UPGET 2025 Overview in hindi)

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका के माध्यम से यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा के बारे में अवलोकन प्राप्त कर सकते हैं।

विवरण

सूचना

परीक्षा का नाम

यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा

संक्षिप्त नाम

यूपीजीईटी 2025

संचालन संस्था

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश

कोर्स की अवधि

3 वर्ष

भुगतान शुल्क

3000 रुपये (सामान्य श्रेणी)

2000 रूपये ((एससी/एसटी/दिव्यांग))

प्रश्नो की संख्या

100 एमसीक्यू

परीक्षा का माध्यम

हिंदी/अंग्रेजी

परीक्षा की अवधि

140 मिनट

यूपीजीईटी 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ (UPGET 2025 Important Dates in hindi)

उम्मीदवारों को यूपीजीईटी 2025 परीक्षा में सफल होने के लिए यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों से अवगत होना बेहद जरूरी है। छात्र नीचे दी गई तालिका में यूपीजीईटी 2025 परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम

तिथियां

आवेदन पत्र उपलब्ध (ऑनलाइन)

2 अप्रैल 2025 (बुधवार)

आवेदन की अंतिम तिथि

22 मई 2025

29 मई 2025

फॉर्म सुधार विंडो

15 मई 2025 से 22 मई 2025 तक

एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध

4 जून 2025 (बुधवार) (जारी)

प्रवेश परीक्षा

11 जून 2025 (बुधवार)

परिणाम घोषणा की तिथि

17 जून 2025 (घोषित)

यूपी जीएनएम 2025 पात्रता मानदंड (UP GNM 2025 Eligibility Criteria in hindi)

यूपी जीएनएम 2025 परीक्षा देने की योजना बना रहे उम्मीदवारों को यूपी जीएनएम 2025 पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा। यूपी जीएनएम 2025 पात्रता मानदंड इस प्रकार है:

  • 10+2 इंटरमीडिएट अंग्रेजी में 40% अंकों के साथ पास होना चाहिए।

  • 10+2 इंटरमीडिएट अंग्रेजी के साथ व्यावसायिक एएनएम पाठ्यक्रम में 40% अंक होना चाहिए।

  • पासिंग मार्क्स के साथ पंजीकृत एएनएम।

आयु सीमा:

यूपीजीईटी अधिसूचना 2025 के अनुसार आयु सीमा 31 दिसंबर 2025 तक मान्य होगी।

  • न्यूनतम आयु : 17 वर्ष

  • अधिकतम आयु : लागू नहीं

यूपी जीएनएम एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें (How to fill UP GNM Application Form in hindi)

अभ्यर्थी को यूपी जीएनएम एप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। आवेदन केवल ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.abvmuup.edu.in के माध्यम से भरे जा सकते है। अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी सही है, यदि किसी भी स्तर पर कोई जानकारी गलत पाई जाती है तो उसकी उम्मीदवारी/प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।

यूपी जीएनएम आवेदन पत्र भरने के चरण

चरण 1: उम्मीदवार पंजीकरण: उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.abvmuup.edu.in पर खुद को पंजीकृत करना होगा।

चरण 2: लॉगिन और आवेदन पत्र भरना: एक बार अभ्यर्थी द्वारा सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लेने के बाद, उसे जीएनएम के लिए "लॉगिन" बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरने के लिए आवेदन पोर्टल में लॉग इन करना होगा।

चरण 3: फीस का भुगतान करना: एक बार जब उम्मीदवार यूपीजीईटी 2025 पर अपना आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरना समाप्त कर लेते हैं, तो अनिवार्य आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए “पे फीस फॉर जीएनएम” बटन पर क्लिक करके शुल्क का भुगतान करें।

चरण 4: फ़ाइनल फॉर्म जमा करना: पोर्टल के माध्यम से भुगतान की सफल पुष्टि के बाद, आवेदन पत्र स्वचालित रूप से जमा हो जाएगा और पोर्टल पर एक पुष्टिकरण संदेश दिखाया जाएगा।

यूपी जीएनएम 2025 परीक्षा पैटर्न (UP GNM 2025 Exam Pattern in hindi)

यूपी जीएनएम 2025 परीक्षा में तीन भाग होंगे। जिसमें भाग A-विज्ञान में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, भाग B- सामान्य ज्ञान से 30 प्रश्न तथा तीसरे भाग अंगेजी से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न एमसीक्यू प्रकार के होंगे तथा अंग्रेजी भाग को छोड़कर अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों ही भाषा में उपलब्ध होंगे। परीक्षा की कुल अवधि 140 मिनट है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जाएगा जबकि गलत या एक से अधिक उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।

यूपी जीएनएम परीक्षा पैटर्न इमेज देखें-

1747651963621

यूपी जीएनएम 2025 न्यूनतम योग्यता अंक (UP GNM 2025 Minimum Qualifying Marks in hindi)

जीएनएम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के न्यूनतम अर्हक अंक निम्नानुसार हैं:

श्रेणी

परसेंटाइल

सामान्य

50वाँ परसेंटाइल

सामान्य- दिव्यांग

45वाँ परसेंटाइल

एससी/एसटी/ओबीसी

45वाँ परसेंटाइल

एससी/एसटी/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी

45वाँ परसेंटाइल

यूपी जीएनएम 2025 एडमिट कार्ड (UP GNM 2025 Admit Card)

यूपी जीएनएम 2025 एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा और इसे अभ्यर्थी अपने पंजीकृत आईडी नंबर और लॉगिन पासवर्ड का उपयोग करके अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.abvmuup.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र में दर्शाई गई तिथि और समय पर आवंटित केंद्र पर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंटआउट अवश्य लेना होगा। प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। यूपीजीईटी 2025 के लिए डुप्लीकेट एडमिट कार्ड किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र पर जारी नहीं किया जाएगा।

यूपी जीएनएम 2025 रिज़ल्ट (UP GNM 2025 Result)

यूपीजीईटी 2025 प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट www.abvmuup.edu.in पर कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है। एक संयुक्त मेरिट सूची और श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यूपीजीईटी 2025 रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

यूपी जीएनएम 2025 काउंसलिंग (UP GNM 2025 Counselling in hindi)

यूपी जीएनएम रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसलिंग से संबंधित विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। कॉलेज का चयन और आवंटन केवल काउंसलिंग के माध्यम से UPGET 2025, यानी उत्तर प्रदेश जीएनएम प्रवेश परीक्षा- 2025 की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। जीएनएम कोर्स में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचित तिथि पर निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। ऐसा न करने वाले अभ्यर्थी को कोर्स में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि के भीतर पाठ्यक्रम में शामिल होना होगा।

Upcoming Medicine Exams
Ongoing Dates
Odisha BSc Nursing Counselling Date

1 Jan'26 - 15 Jan'26 (Online)

Ongoing Dates
Haryana BSc Nursing Counselling Date

14 Jan'26 - 16 Jan'26 (Online)