राजस्थान आयुष फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH Fees Structure in Hindi)
  • लेख
  • राजस्थान आयुष फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH Fees Structure in Hindi)

राजस्थान आयुष फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH Fees Structure in Hindi)

Anand JhaUpdated on 22 Sep 2025, 12:41 PM IST

राजस्थान आयुष फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH Fees Structure in Hindi: राजस्थान आयुष के अंतर्गत आने वाले कॉलेज से बीएएमएस/बीएचएमएस/बीयूएमएस/बीएनवाईएस कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान आयुष फीस स्ट्रक्चर को जानना बेहद जरुरी है। प्राधिकरण के द्वारा हाल ही में 2025-26 सेशन से ठीक पहले राजस्थान आयुष फीस स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव किए गए है। ऐसे में अभ्यर्थी इस लेख के माध्यम से राजस्थान आयुष फीस स्ट्रक्चर से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान आयुष फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH Fees Structure in Hindi)
राजस्थान आयुष फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH Fees Structure in Hindi)

राजस्थान आयुष फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH Fees Structure 2025-26 in Hindi)

प्राधिकरण के द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से शुरू होने वाले बैच के लिए फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किए गए है।

अभ्यर्थी जो राजस्थान आयुष के अंतर्गत आने वाले कॉलेज से बीएएमएस/बीएचएमएस/बीयूएमएस/बीएनवाईएस कोर्स में एडमिशन में प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित किए गए नए फीस स्ट्रक्चर के तहत ट्यूशन फीस, सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी। जिसके बारे में हमने नीचे दिए गए तालिका में जानकारी प्रदान की है।

राजस्थान आयुष बीएएमएस फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH BAMS Fees Structure in Hindi)

राजस्थान आयुष के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से पहले बीएएमएस कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी को प्रति वर्ष 2 लाख की फीस जमा करनी पड़ती थी लेकिन अब प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित किए गए नए फीस स्ट्रक्चर के तहत अभ्यर्थी को सालाना 2 लाख 80 हजार रूपये जमा करने होंगे। नीचे दिए गए टेबल में राजस्थान आयुष बीएएमएस फीस स्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई है:

कोर्स

पुरानी फीस स्ट्रक्चर

नई फीस स्ट्रक्चर

बढ़ोतरी

बीएएमएस

2 लाख

2 लाख 80 हजार रूपये

80 हजार


ये भी पढ़े:

राजस्थान आयुष बीएचएमएस फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH BHMS Fees Structure in Hindi)

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से पहले, राजस्थान आयुष के अंतर्गत बीएचएमएस में नामांकित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 1 लाख 30 हजार का शुल्क देना पड़ता था। हालांकि, प्राधिकरण द्वारा निर्धारित नए फीस स्ट्रक्चर के तहत, उम्मीदवारों को अब सालाना 1 लाख 82 हजार का भुगतान करना होगा। नीचे दी गई तालिका राजस्थान आयुष बीएचएमएस फीस स्ट्रक्चर की जानकारी प्रदान करती है:

कोर्स

पुरानी फीस स्ट्रक्चर

नई फीस स्ट्रक्चर

बढ़ोतरी

बीएचएमएस

1 लाख 30 हजार

1 लाख 82 हजार

52 हजार


राजस्थान आयुष बीयूएमएस फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH BUMS Fees Structure in Hindi)

राजस्थान आयुष के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से पहले बीयूएमएस कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी को प्रति वर्ष 1 लाख 30 हजार की फीस जमा करनी पड़ती थी लेकिन अब प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित किए गए नए फीस स्ट्रक्चर के तहत अभ्यर्थी को सालाना 1 लाख 82 हजार का भुगतान करना होगा। नीचे दिए गए तालिका में राजस्थान आयुष बीयूएमएस फीस स्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई है:

कोर्स

पुरानी फीस स्ट्रक्चर

नई फीस स्ट्रक्चर

बढ़ोतरी

बीयूएमएस

1 लाख 30 हजार

1 लाख 82 हजार

52 हजार

राजस्थान आयुष बीएनवाईएस फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan AYUSH BNYS Fees Structure in Hindi)

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से पहले, राजस्थान आयुष के अंतर्गत बीएनवाईएस पाठ्यक्रम में नामांकित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 90 हजार का शुल्क देना पड़ता था। हालांकि, प्राधिकरण द्वारा निर्धारित नए फीस स्ट्रक्चर के तहत, उम्मीदवारों को अब सालाना 1 लाख 26 हजार का भुगतान करना होगा। नीचे दी गई तालिका राजस्थान आयुष बीएनवाईएस फीस स्ट्रक्चर की जानकारी प्रदान करती है:

कोर्स

पुरानी फीस स्ट्रक्चर

नई फीस स्ट्रक्चर

बढ़ोतरी

बीएनवाईएस

90 हजार

1 लाख 26 हजार

36 हजार


ये भी पढ़े: आरपीवीटी 2025 काउंसलिंग (RPVT 2025 Counselling in Hindi)

राजस्थान आयुष काउंसलिंग शेड्यूल 2025 (Rajasthan AYUSH Counselling 2025 Schedule in Hindi)

इवेंट्स

तिथियां

काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने की तारीख

31 अगस्त, 2025

आवेदन पत्र जारी होने की तारीख

6 सितंबर, 2025

सत्यापन के लिए प्रोविजनल सूची का प्रकाशन (दिव्यांगजन, रक्षा/अर्धसैन्य, एनआरआई)

8 सितंबर, 2025

दस्तावेज़ सत्यापन

9 सितंबर, 2025

प्रोविजनल मेरिट सूची का प्रकाशन

9 सितंबर, 2025

चॉइस फिलिंग और लॉकिंग

10 सितंबर, 2025 से 13 सितंबर, 2025 तक

पहले राउंड के आवंटन का प्रकाशन

15 सितंबर, 2025

आवंटन पर शिकायतें

16 सितंबर, 2025

पहले चरण के फाइनल आवंटन का प्रकाशन

16 सितंबर, 2025

रिपोर्टिंग/ज्वाइनिंग

18 सितंबर, 2025 से 20 सितंबर, 2025 तक

राउंड 2 काउंसलिंग

वैकेंट सीट राउंड 2

सूचित किया जाएगा

राउंड 2 रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग

सूचित किया जाएगा

संभावित अलॉटमेंट राउंड 2

सूचित किया जाएगा

राउंड 2 प्रोविजनल आवंटन

सूचित किया जाएगा

अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड

सूचित किया जाएगा

रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग

सूचित किया जाएगा


राउंड 3 काउंसलिंग

वैकेंट सीट राउंड 3 काउंसलिंग

सूचित किया जाएगा

रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग

सूचित किया जाएगा

संभावित सीट आवंटन

सूचित किया जाएगा

प्रोविजनल सीट आवंटन

सूचित किया जाएगा

रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग

सूचित किया जाएगा

ये भी पढ़े:

राजस्थान आयुष 2025 पात्रता मानदंड (Rajasthan AYUSH 2025 Eligibility criteria in Hindi)

राजस्थान आयुष के माध्यम से बीएएमएस/बीएचएमएस/बीयूएमएस/बीएनवाईएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा:

  • अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी।

  • अभ्यर्थी को राजस्थान आयुष द्वारा निर्धारित परसेंटाइल के साथ नीट यूजी की परीक्षा पास करनी होगी।

  • बीएएमएस/बीयूएमएस/बीएचएमएस/बीएनवाईएस के कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

Upcoming Medicine Exams
Ongoing Dates
GAHET Application Date

7 Oct'25 - 26 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
Odisha BSc Nursing Counselling Date

1 Dec'25 - 31 Dec'25 (Online)