आरपीवीटी 2025 काउंसलिंग (RPVT 2025 Counselling in Hindi): राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (आरपीवीटी) ने बीवीएससी और एएच काउंसलिंग (स्टेट और मैनेजमेंट कोटा) के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर राउंड 1 के लिए कॉलेज अलॉटमेंट की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। वहीं अब आरपीवीटी ने राउंड 2 के काउंसलिंग में भाग लेने वाले कैंडिडेट के लिए कॉलेज एलॉट कर दिया है। ऐसे में अभ्यर्थी अब नीचे दिए गए लिंक से राउंड 2 के कॉलेज एलॉटमेंट से जुड़ी पीडीएफ प्राप्त कर सकते है।
आरपीवीटी काउंसलिंग 2025 : राउंड 2 कॉलेज आवंटन
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (आरपीवीटी), बिकानेर ने वेटरनरी और एनिमल साइंसेज की आरपीवीटी एग्जाम 2025 का रिजल्ट 25 अगस्त को ही जारी किया। ऐसे में अभ्यर्थी इस लेख के माध्यम से आरपीवीटी बीवीएससी और एएच काउंसलिंग 2025 से जुड़े काउंसलिंग शेड्यूल, एलिबिलिटी क्राइटेरिया और काउंसलिंग प्रोसेस से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उपयोगी लिंक
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आरपीवीटी काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में अभ्यर्थी नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से आरपीवीटी काउंसलिंग 2025 के पूरे शेड्यूल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है,
आरपीवीटी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल (RPVT 2025 Round 2 Counselling Schedule in Hindi)
राउंड 2 के लिए आरपीवीटी 2025 की काउंसलिंग तय शेड्यूल के अनुसार 13 सितंबर से होने थी लेकिन अब तक राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (आरपीवीटी) के द्वारा दूसरे राउंड के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। आरपीवीटी राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल को जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें:
कार्यक्रम | तिथि |
दूसरे राउंड के लिए ऑनलाइन आरपीवीटी मैनेजमेंट कोटा एडमिशन अलॉटमेंट लेटर | 17 सितंबर 2025 |
दूसरे राउंड में कॉलेज में स्टूडेंट की रिपोर्टिंग | सूचित किया जाएगा |
आरपीवीटी 2025 राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल
आरपीवीटी 2025 राउंड 3 के काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को 19 सितंबर से होने थी लेकिन आरपीवीटी के द्वारा दूसरे राउंड के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। आरपीवीटी राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल को जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें:
कार्यक्रम | तिथि |
राउंड 3 ऑनलाइन आरपीवीटी अलॉटमेंट लेटर मैनेजमेंट कोटा | सूचित किया जाएगा |
तीसरे राउंड में कॉलेज में स्टूडेंट की रिपोर्टिंग | सूचित किया जाएगा |
आरपीवीटी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल (RPVT 2025 Round 1 Counselling Schedule in Hindi)
आरपीवीटी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल में चॉइस फिलिंग के लिए 26 अगस्त से 1 सितंबर का समय निर्धारित किया गया था। वहीं छात्र को पहले राउंड के काउंसलिंग के बाद कॉलेज का अलॉटमेंट 10 सितंबर को किया जाएगा। पहले राउंड से जुड़े काउंसलिंग प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें:
कार्यक्रम | तिथि |
रजिस्ट्रेशन और प्राइवेट कॉलेज में चॉइस फिलिंग | 26.08.2025 से 01.09.2025 |
एनआरआई और स्पेशल केटेगरी में आने वाले अभ्यर्थी की रिपोर्टिंग | 03.09.2025 |
फर्स्ट राउंड ऑनलाइन आरपीवीटी मैनेजमेंट कोटा एडमिशन अलॉटमेंट लेटर | 10.09.2025 |
यह भी देखें
आरपीवीटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेज से बीवीएससी और एएच के कोर्स के लिए काउंसलिंग प्रोसेस में भाग लेने के लिए इक्छुक अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा,
कैंडिडेट की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
बीवीएससी और एएच के कोर्स में एडमिशन के लिए उस कैंडिडेट के मार्क्स आरपीवीटी के द्वारा जारी किए गए कट ऑफ मार्क्स से ज्यादा हो।
आरपीवीटी एग्जाम 2025 के रिजल्ट के साथ- साथ अथॉरिटी के द्वारा कट ऑफ भी जारी कर दी गई है। आरपीवीटी 2025 काउंसलिंग कट ऑफ से जुड़ी जानकारी नीचे टेबल में प्रदान कर दी गई है,
वर्ग | कट ऑफ मार्क्स |
जनरल/ईडब्ल्यूएस | 183 |
ओबीसी/एससी/एसटी/एमबीसी/एसटीए | 147 |
पीडब्लूडी अनरिज़र्व/ईडब्ल्यूएस | 165 |
पीडब्लूडी ओबीसी/एससी/एसटी/एमबीसी/एसटीए | 147 |
जानें: क्या आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 के लिए नीट आवश्यक है?
आरपीवीटी के माध्यम से बीवीएससी और एएच के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इक्छुक कैंडिडेट नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है,
सबसे पहले कैंडिडेट को आरपीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
रजिस्टर करने के लिए कैंडिडेट को अपनी पर्सनल डिटेल्स को दर्ज़ करना होगा।
जिसके बाद कैंडिडेट अपने वर्ग के आधार पर एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
उसके बाद छात्र काउंसलिंग प्रोसेस के दौरान चॉइस फिलिंग कर अपना मनपसंद कॉलेज लॉक कर सकते है।
जिसके बाद आरपीवीटी बीवीएससी और एएच के कोर्स में सिलेक्टेड छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार करता है और उसके आधार पर छात्रों को कॉलेज अलॉट करता है।
अंत में छात्रों को अपने एडमिशन प्रोसेस को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
इक्छुक छात्र अगर आरपीवीटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीवीएससी और एएच के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इक्छुक है तो उन्हें काउंसलिंग प्रोसेस के दौरान नीचे बताए दिए गए जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी,
10+2 की मार्कशीट
फोटो पहचान पत्र की प्रति (ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / वोटर आईडी / सरकारी या पीएसयू कार्ड / स्कूल आईडी कार्ड / 12वीं कक्षा की परीक्षा का प्रवेश पत्र / आधार कार्ड)
राजस्थान राज्य का निवास प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
जाति प्रमाण पत्र
दिव्यांगजन प्रमाणपत्र
पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
सीट लॉक करने का लेन-देन दस्तावेज़/भुगतान प्रमाण
जन्मतिथि प्रमाण पत्र/10वीं कक्षा की मार्कशीट
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
माइग्रेशन सर्टिफिकेट
On Question asked by student community
Hi dear candidate,
The list of students under management quota for RPVT was released on 10th September 2025 and students had to report by 13th September 2025.
Kindly follow the link below for all latest update for RPVT Counselling:
https://medicine.careers360.com/articles/rpvt-counselling-2025
BEST REGARDS
Hello dear candidate,
YES, you should apply for counselling through RPVT 2025 with 324 marks with SC category, even if you are not allotted in the first round, you might get a seat in later rounds as cutoffs ualluy falls.
I hope you find this helpful. Thank you.
Hello Aspirant,
A woman OBC candidate scoring 322 in RPVT is very safe above the OBC qualifying cutoff of 147. She can now participate in counselling because she has qualified. Being qualified does not mean she is admitted but with 322 marks she has a very high chance of obtaining
Hello Moulish
Yes, RPVT 2025 has qualifying marks which is set as a percentile. Candidates need to score at least 50th percentile for the General category and 40th percentile for reserved category to qualify for the counselling. The cutoff will be declared after the declaration of results but the qualifying
Hello Aspirant,
For admissions in 2025-26, the RPVT test, on its own, is no longer in use and candidates will now qualify using NEET (UG) and enter RPVT counselling based on this. The RPVT-based counselling will fill about 950 seats overall in 11 veterinary colleges (constituent and affiliated private colleges)—this
NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs
Amongst top 3% universities globally (QS Rankings) | Wide Range of scholarships available