आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2025 (RUHS BSc Nursing Exam) - रिजल्ट (जारी)
  • लेख
  • आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2025 (RUHS BSc Nursing Exam) - रिजल्ट (जारी)

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2025 (RUHS BSc Nursing Exam) - रिजल्ट (जारी)

Nitin SaxenaUpdated on 04 Jun 2025, 04:37 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2025 (RUHS BSc Nursing 2025) : राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 4 जून 2025 को जारी दिया गया। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 आंसर की 29 मई को जारी कर दी गई थी। उम्मीदवार 30 मई तक आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 आंसर की को चुनौती दे सकते थे। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा का आयोजन 27 मई को किया गया।
आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 चेक करें

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2025 (RUHS BSc Nursing Exam) - रिजल्ट (जारी)
आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2025

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड (RUHS BSC Nursing Admit card in hindi) आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर 22 मई को जारी हुआ था। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग (RUHS BSc Nursing in hindi) परीक्षा राजस्थान के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
आरयूएचएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आवेदन 16 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आवेदन की तिथि 6 मई को समाप्त हो गई। 7 मई से 8 मई तक आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा आवेदन में सुधार की सुविधा एडिट विंडो के माध्यम से दी गई थी। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आवेदन लिंक (RUHS B.Sc. nursing application link in hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को आरयूएचएस सीयूईटी-2025 (RUHS CUET-2025 in hindi) में शामिल होना अनिवार्य है।
आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आवेदन करें

JSS University Mysore 2025

NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs

प्राधिकरण द्वारा 5 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आवेदन और परीक्षा शेड्यूल के अनुसार आरयूचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 25 मई थी, लेकिन बाद में जारी अधिसूचना में परीक्षा तिथि संशोधित करते हुए 27 मई 2025 निर्धारित की गई। रिजल्ट 7 जून 2025 को जारी होगा।

1746099486647

आरयूएचएस सीयूईटी शेड्यूल देखें-

1744794174395

1743999481296आरयूएचएस सीयूईटी आवेदन और परीक्षा शेड्यूल जारी

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 (RUHS BSc nursing entrance exam 2025 in hindi) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर से संबद्ध विभिन्न सरकारी, सरकारी स्व-वित्तपोषित और निजी कॉलेजों के बीएससी नर्सिंग कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार है।आरयूएचएस परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आरयूएचएस परीक्षा तिथि 2025 जानना महत्वपूर्ण है। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा ( RUHS BSc nursing exam in hindi) की तारीख के बारे में विस्तृत विवरण जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

ये भी पढ़ें:

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एग्जाम डेट (RUHS BSc Nursing exam date in hindi)

प्राधिकरण ने आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा तिथि 2025 (RUHS BSc nursing entrance exam date 2025 in hindi) का कार्यक्रम जारी किया है। आरयूएचएस परीक्षा तिथि 2025 (RUHS exam date 2025 in hindi) की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है। आरयूएचएस, जयपुर द्वारा जारी इनफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार, 27 मई 2025 को आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 (RUHS BSc Nursing 2025 in hindi) परीक्षा का आयोजन हुआ। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 (RUHS BSc nursing 2025 in hindi) की आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org है। आरयूएचएस परीक्षा तिथि 2025 की पूरी अनुसूची नीचे दी गई तालिका में समय-समय पर अपडेट की जाएगी।

आरयूएचएस परीक्षा तिथि 2025 (RUHS exam date 2025 in hindi)

इवेंट्स

बीएससी नर्सिंग एग्जाम डेट 2025

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा अधिसूचना का प्रकाशन

5 अप्रैल 2025

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 आवेदन जारी

16 अप्रैल 2025

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 आवेदन की अंतिम तिथि

30 अप्रैल 2025

6 मई 2025

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 आवेदन सुधार सुविधा

7-8 मई 2025

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2025

22 मई 2025

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025

27 मई 2025

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 प्रोविजनल आंसर की

29 मई से 30 मई 2025

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025

7 जून 2025

4 जून 2025 (जारी)

आरयूएचएस परीक्षा तिथि व समय 2025 (RUHS exam date and timing 2025 in hindi)

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा की तारीख और समय (RUHS BSc Nursing exam date and time) की घोषणा प्राधिकरण द्वारा आरयूएचएस एडमिट कार्ड पर की जाती है। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा का समय प्रवेश पत्र में उल्लिखित होता है। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 27 मई 2025 थी।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 सिलेबस (RUHS 2025 syllabus in hindi)

प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट पर आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम (RUHS BSc nursing entrance exam syllabus) जारी किया जाता है। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम 2025 (RUHS BSc nursing syllabus) में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और नर्सिंग योग्यता के विषय शामिल हैं। परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आरयूएचएस परीक्षा तिथि 2025 के पाठ्यक्रम पर पकड़ बनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उम्मीदवारों को तदनुसार तैयारी करनी चाहिए।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा (RUHS BSc Nursing exam date 2025 in hindi) - प्रमुख आयोजन

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा (RUHS BSc Nursing exam in hindi) आयोजनों की विस्तृत जानकारी ruhsraj.org पर जारी सूचना विवरणिका में उल्लिखित होगी। आधिकारिक बुलेटिन में आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2025 (RUHS BSc Nursing exam dates 2025) के साथ-साथ आवेदन पत्र की तारीख, सुधार विंडो, प्रवेश पत्र और परिणाम और अन्य प्रमुख दिशानिर्देशों का उल्लेख होगा। कोई भी आयोजन छूट न जाए, इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा तिथि के बारे में पता होना चाहिए।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग फॉर्म तिथि 2025 (RUHS BSc nursing form date 2025 in hindi)

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग यूजी 2025 पंजीकरण (RUHS BSc Nursing UG 2025 registration in hindi) शुरू कर दिए गए। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2025 (RUHS BSc Nursing application form 2025) की अंतिम तिथि 6 मई थी। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 (RUHS BSc Nursing 2025 in hindi) पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवारों को पांच चरणों का पालन करना होता है जिसमें पंजीकरण, आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2025, चित्र अपलोड करना, आवेदन शुल्क भुगतान और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट शामिल है।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग सुधार विंडो 2025 (RUHS BSc Nursing correction window 2025 in hindi)

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग सुधार विंडो (RUHS BSc Nursing correction window) की सहायता से, उम्मीदवार आवेदन पत्र में दिए गए अपने विवरण को संपादित कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सुधार विंडो एक विशिष्ट अवधि के लिए उपलब्ध होता है, इसलिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र में सुधार करना होगा।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड (RUHS BSc Nursing admit card in hindi)

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2025 (RUHS BSc Nursing Admit Card 2025 in hindi) केवल पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाता है। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2025 (RUHS BSc Nursing Admit Card 2025) में उम्मीदवार का नाम और विवरण, आवंटित परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा के दिन का कार्यक्रम और परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश शामिल हैं।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग यूजी 2025 परीक्षा तिथि (RUHS BSc Nursing UG 2025 exam date in hindi)

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा तिथि (RUHS BSc Nursing 2025 exam date in hindi) की घोषणा प्राधिकरण द्वारा की गई। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 की परीक्षा का समय भी प्राधिकरण द्वारा प्रदान किया गया है।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आधिकारिक आंसर की (RUHS BSc Nursing official answer key in hindi)

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 आधिकारिक आंसर की (RUHS BSc Nursing official answer key) प्रवेश परीक्षा के समापन के बाद प्राधिकरण द्वारा जारी की जाती है। प्राधिकरण आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आंसर की ((RUHS BSc Nursingl answer key) को चुनौती देने के लिए एक चुनौती विंडो भी प्रदान करता है। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग आंसर की 2025 में परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उनके समाधान शामिल हैं।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा परिणाम (RUHS BSc Nursing 2025 exam result in hindi)

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 रिजल्ट (RUHS BSc Nursing 2025 result) प्राधिकरण द्वारा स्कोरकार्ड के रूप में ruhsraj.org पर घोषित किया जाएगा। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परिणाम 2025 में रोल नंबर, आवेदन संख्या, उम्मीदवार के व्यक्तिगत विवरण, कुल और विषय-वार प्रतिशत, कुल अंक और सुरक्षित रैंक का उल्लेख होता है।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा काउंसलिंग तिथि (RUHS BSc Nursing exam Counselling dates in hindi)

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग 2025 काउंसलिंग (RUHS BSc Nursing 2025 counselling) सभी संबद्ध कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कार्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जाएगी। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग (RUHS BSc Nursing 2025 counselling) कई राउंड में आयोजित की जाएगी।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: आरयूएचएस में बीएससी नर्सिंग के लिए कितने अंक आवश्यक हैं?
A:

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 45% अंक होने आवश्यक हैं।

Q: आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2025 क्या है?
A:

आरयूएचएस ने बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 27 मई को आयोजित की गई।

Q: आरयूएचएस नर्सिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
A:

आरयूएचएस नर्सिंग परीक्षा आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई थी ।

Articles
|
Upcoming Medicine Exams
Ongoing Dates
GAHET Application Date

7 Oct'25 - 26 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
Odisha BSc Nursing Counselling Date

1 Dec'25 - 31 Dec'25 (Online)

Certifications By Top Providers
Management of Medical Emergencies in Dental Practice
Via Tagore Dental College and Hospital, Chennai
Industrial Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Introduction to Cognitive Psychology
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Maternal Infant Young Child Nutrition
Via Indian Institute of Technology Bombay
Experimental Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Coursera
 355 courses
Futurelearn
 310 courses
Edx
 233 courses
Udemy
 191 courses
Explore Top Universities Across Globe