एम्स पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने एम्स पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न 2025 जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को एम्स पैरामेडिकल 2025 के परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए ताकि वे अपनी तैयारी उसी के अनुसार कर सकें। एम्स पैरामेडिकल पेपर पैटर्न उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारूप, अवधि, अंकन योजना, प्रश्न प्रकार और अन्य विवरणों को समझने में मदद करेगा।
एम्स पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न सूचना बुलेटिन के साथ जारी किया गया है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। एम्स पैरामेडिकल 2025 प्रश्न पत्र पैटर्न के अनुसार, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / गणित विषयों से कुल 90 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं। एम्स पैरामेडिकल परीक्षा की अवधि 90 मिनट है। एम्स पैरामेडिकल के परीक्षा पैटर्न को विस्तार से जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
एम्स पैरामेडिकल 2025 परीक्षा पैटर्न अवलोकन (AIIMS paramedical 2025 exam pattern overview)
अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में एम्स पैरामेडिकल के परीक्षा पैटर्न का अवलोकन देख सकते हैं।
विवरण | सूचना |
परीक्षा का तरीका | कंप्यूटर-आधारित मोड |
परीक्षा अवधि | 1 घंटा 30 मिनट (90 मिनट) |
प्रश्नों के प्रकार | बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) |
भाषा | अंग्रेजी और हिंदी |
प्रश्नों की कुल संख्या | 90 |
कुल अंक | 90 |
विषय | भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/गणित |
अंकन योजना |
|
एम्स पैरामेडिकल 2025 प्रश्न पत्र पैटर्न (AIIMS Paramedical 2025 question paper pattern)
एम्स पैरामेडिकल परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित जैसे खंड शामिल हैं। चारों विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं। उम्मीदवारों को या तो जीव विज्ञान या गणित खंड का प्रयास करना होगा। एम्स पैरामेडिकल के खंडवार अंक वितरण को नीचे दी गई तालिका में देखा जा सकता है।
एम्स पैरामेडिकल विषयवार वेटेज (AIIMS paramedical subject-wise weightage)
विषय | प्रश्नों की संख्या |
भौतिक विज्ञान | 30 |
रसायन विज्ञान | 30 |
जीव विज्ञान/गणित | 30 |
कुल | 90 |
एम्स पैरामेडिकल परीक्षा की अवधि और अनुभाग (AIIMS Paramedical exam duration and sections)
एम्स पैरामेडिकल परीक्षा में चार खंड होते हैं - भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित। एम्स पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक खंड में कुल 30 प्रश्न होते हैं। उम्मीदवारों को अपने इच्छित पाठ्यक्रम की पात्रता के आधार पर जीव विज्ञान या गणित में से किसी एक खंड का चयन करना होता है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए भौतिकी और रसायन विज्ञान अनिवार्य हैं। एम्स पैरामेडिकल परीक्षा की कुल समय अवधि 90 मिनट है।
एम्स पैरामेडिकल टेस्ट की अंकन योजना क्या है? (What is the marking scheme of AIIMS Paramedical test?)
एम्स पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न नर्सिंग छात्रों के लिए विशिष्ट अंकन योजना निर्धारित करता है। एम्स पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सही उत्तरों के लिए सकारात्मक अंक और गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक दिए जाएँगे। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएँगे। एम्स पैरामेडिकल की विस्तृत अंकन योजना नीचे दी गई है:
प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1 अंक
गलत उत्तर के लिए -1/3 अंक काटे जाएँगे
अनुत्तरित या समीक्षा के लिए चिह्नित उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
एक से अधिक उत्तरों पर नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
Ranked as India’s #1 Not for profit pvt. University by India Today | Wide Range of scholarships available
NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs
Among top 100 Universities Globally in the Times Higher Education (THE) Interdisciplinary Science Rankings 2026
Amongst top 3% universities globally (QS Rankings) | Wide Range of scholarships available