नीट एग्जाम के फायदे (Benefits of NEET Exam) - करियर, एजुकेशन के अवसर
  • लेख
  • नीट एग्जाम के फायदे (Benefits of NEET Exam) - करियर, एजुकेशन के अवसर

नीट एग्जाम के फायदे (Benefits of NEET Exam) - करियर, एजुकेशन के अवसर

Anand JhaUpdated on 17 Sep 2025, 03:04 PM IST

नीट एग्जाम के फायदे (Benefits of neet exam in hindi 2025) - नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी देश भर के मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए एकमात्र परीक्षा है। भारत की शीर्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET, डॉक्टर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के सपने साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हालांकि कई बार उम्मीदवार सवाल को लेकर चिंतित रहते हैं कि नीट परीक्षा की तैयारी में इतना समय और पैसा लगाने के बाद कॅरियर किस दिशा में जाएगा या अगर नीट क्रैक नहीं कर पाए तो क्या होगा? नीट 2025 से क्या फायदा होगा, नीट के बाद क्या होगा, उम्मीदवार इसकी चिंता न करें और अपने सपनों के मेडिकल कॅरियर को हासिल करने के लिए लगन से काम करें।

नीट एग्जाम के फायदे (Benefits of NEET Exam) - करियर, एजुकेशन के अवसर
नीट एग्जाम के फायदे

नीट परीक्षा पास करने और मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद देश ही नहीं विदेश में भी कॅरियर संवारने और नौकरी पाने के अनेक अवसर होते हैं। इसके साथ ही, आप विभिन्न विशेषज्ञता क्षेत्रों (Expertise areas) में अपनी विशेषज्ञता विकसित कर सकते हैं। नीट पास करने के बाद नीट एग्जाम के लाभ 2025 (Benefits of neet exam in hindi 2025) जानने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें।

नीट यूजी और नीट पीजी के अलग-अलग चरण होते हैं। NEET UG का आयोजन मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (UG courses) जैसे एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए किया जाता है, जबकि NEET PG का आयोजन पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज (PG courses) जैसे एमडी और एमएस में प्रवेश के लिए किया जाता है।

नीट परीक्षा के फायदे (Benefits of NEET exam in hindi)

नीट परीक्षा के कई लाभ हैं जिनके बारे में मेडिकल उम्मीदवारों को पता होना चाहिए। सबसे पहला लाभ तो यह है कि सिर्फ एक प्रवेश परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार को देश भर के मेडिकल संस्थानों में अपनी पसंद के संस्थान में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएमएस व अन्य मेडिकल कोर्स करने का मौका मिलता है। दूसरे बड़े लाभ के तौर पर परीक्षा भाषा माध्यम को ले सकते हैं। NEET हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं सहित 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाती है। इससे उम्मीदवारों के लिए भाषा कोई बाधा नहीं बनती है। उम्मीदवार वह भाषा चुन सकते है जिसमें वे सबसे अधिक सहज हैं। इसके अलावा नीट परीक्षा देने के और भी लाभ हैं जिसे नीचे नीचे बिंदुवार देख सकते हैं।

JSS University Mysore 2025

NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs

  • मेडिकल की पढ़ाई में होने वाले बड़े खर्च को देखते हुए, नीट परीक्षा वैसे उम्मीदवारों के लिए काफी महत्व वाला है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। नीट परीक्षा उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर भी देता है, ताकि योग्य छात्र डॉक्टर बनने के अपने सपनों को पूरा कर सकें।

  • कुछ वर्षों पहले तक एक उम्मीदवार को मेडिकल संस्थानों के प्रवेश के लिए 2 से 4 मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं देनी पड़ती थी। इससे उनका समय और धन काफी खर्च हो जाता था और इसके बाद भी एडमिशन की गारंटी नहीं हो पाती थी। लेकिन, नीट का आयोजन शुरू होने से अब उम्मीदवार को सिर्फ एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

  • नीट परीक्षा विभिन्न प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेजों द्वारा अलग-अलग पात्रता मानदंड निर्धारित कर मनामाने प्रवेश परीक्षा आयोजित करने से रोकने का काम करती है।

  • NEET परीक्षा द्वारा सभी उम्मीदवारों को उचित और समान मौका मिलता है जिससे उन्हें एडमिशन मिलने में परेशानी न हो।

  • कई बार कुछ निजी संस्थान कुछ सीटों को रोक देते थे और बड़े पैमाने पर डोनेशन मांगते थे और "प्रबंधन कोटा" कहकर सीटों को बेच देते थे। NEET के आ जाने से इस तरह के घोटालों पर रोक लगी जिससे सीटों की संख्या में पारदर्शिता बनी।

  • नीट के माध्यम से कुल मिलाकर एक समान आरक्षण नीति से सभी उम्मीदवारों को लाभ मिलता है।

NEET 2026 Free Mock Test with Solutions
Download the NEET 2026 Free Mock Test PDF with detailed solutions. Practice real exam-style questions, analyze your performance, and enhance your preparation.
Download EBook

नीट के लिए पात्रता (Eligibility for NEET)

नीट एग्जाम में शामिल होने के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इसे नीट देने के इच्छुक उम्मीदवारों को जरूर जानना चाहिए ताकि बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

  • प्रवेश के समय या प्रवेश के वर्ष के 31 दिसंबर को या उससे पहले आयु पूरी करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। NEET के लिए ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष (SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट) है।

  • उम्मीदवारों को मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी या उसमें शामिल होना होगा।

  • नीट सरकारी, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित भारत के सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए लागू है।

नीट परीक्षा पैटर्न को समझें

नीट के बाद करियर (Career After NEET in hindi)

नीट के माध्यम से मेडिकल की पढ़ाई आपको बहुत सारे कॅरियर अवसर का द्वार खोल सकती है। आप मेडिसिन, केमिस्ट्री ,सर्जरी, नर्सिंग, रिसर्च आदि क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना सकते हैं। इसके अलावा यूपीएससी रेलवे, नगर निगम जैसे सरकारी संस्थानों में चिकित्सा अधिकारियों के रूप में भर्ती के लिए हर साल संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा आयोजित करता है। उम्मीदवार एमबीबीएस की डिग्री के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होने के बाद परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यदि आप एक स्थायी नौकरी चाहते हैं और अस्पताल के प्रशासनिक कार्यबल का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यूपीएससी-सीएमएस (UPSC Combined Medical Services Examination) आपके लिए बेहतर विकल्प है।

सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों या फिर अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर्स को बढ़िया सैलरी के साथ कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। क्षेत्र में आप सिर्फ डॉक्‍टर ही नहीं बन सकते, बल्कि कई अन्‍य तरह से भी अपना कॅरियर बना सकते हैं।

नीट के बाद करियर ऑप्शन (Career option after NEET)

नीट के बाद करियर के विकल्पों की बात करें तो मेडिकल के क्षेत्र में कई विशेषज्ञता की पढ़ाई होती है। इसके तहत एमबीबीएस डॉक्टर, डेंटिस्ट, फार्मासिस्ट, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के अलावा नर्सिंग और रिसर्च के क्षेत्र में भी कॅरियर बना सकते हैं। मेडिकल की पढ़ाई करने वाले युवाओं को पढ़ाई के दौरान नए-नए मेडिकल साइंस की जानकारी पाने का मौका मिलता है। अपनी जानकारी बढ़ाने के साथ छात्र अपनी वैज्ञानिक क्षमता का विकास कर सकते हैं।

नीट करियर ऑप्शन- एमबीबीएस डॉक्टर (NEET career option - Doctor)

नीट परीक्षा के बाद डॉक्टर बन करियर संवारना प्रतिष्ठित कॅरियर विकल्पों में से एक है। एमबीबीएस कोर्स के बाद छात्र जनरल फिजिशियन के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत कर सकता है। इसके अलावा आगे की पढ़ाई कर कार्डियोलॉजी, सर्जरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ बन कॅरियर को ऊंचाई दे सकता है। जो उम्मीदवार भारत से बाहर एमबीबीएस करना चाहते हैं, वे विदेश में एमबीबीएस कोर्स की फीस देखें। भारत में डीम्ड मेडिकल कॉलेजों की फीस संरचना को समझें।

नीट कॅरियर ऑप्शन- डेंटिस्ट (NEET career option - Dentist)

दांतों की देखभाल (ओरल हेल्थ) में रुचि रखने वाले उम्मीदवार बीडीएस कोर्स को नीट के बाद एक बेहतरीन करियर विकल्प बना सकते हैं। इन दिनों डेंटिस्टों की मांग भी बढ़ गई है। नीट के बाद आप सिर्फ एमबीबीएस में ही कॅरियर नहीं बना सकते, बल्कि बीडीएस कोर्स की डिग्री हासिल कर डेंटिस्ट बन कर आप सरकारी अस्पताल के अलावा अपने खुद के क्लीनिक शुरू कर अच्‍छा कॅरियर बना सकते हैं।
भारत में एमबीबीएस में एडमिशन

फार्मासिस्ट (Pharmacist)

नीट के बाद चिकित्सा उद्योग में फार्मेसी एक आकर्षक करियर विकल्प है। एक फार्मासिस्ट बन कर उम्मीदवार रोगी की देखभाल और दवा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। फार्मासिस्ट दवाएं वितरित करते हैं और रोगियों को दवा के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग के बारे में सलाह देते हैं।

आयुर्वेद डॉक्टर (Ayurveda Doctor)

आयुर्वेद डॉक्टर को नीट परीक्षा के बाद सबसे अच्छे करियर विकल्पों में से एक माना जाता है। नीट परीक्षा के बाद आयुर्वेद का कोर्स चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। कोरोना महामारी के बाद इस कोर्स और इसके डॉक्टरों की मांग काफी बढ़ी है। नीट आयुष काउंसलिंग के बाद अपनी पसंद के संस्थान से उम्मीदवार कोर्स कर सकते हैं।

बिहार आयुष नीट काउंसलिंग ताजा अपडेट जानें | राजस्थान आयुष काउंसलिंग शेड्यूल देखें

होम्योपैथी डॉक्टर (Homoeopathy Doctor)

नीट के बाद होम्योपैथी डॉक्टर सबसे अच्छे कॅरियर विकल्पों में से एक है। होम्योपैथ को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के लिए सबसे अच्छे उपचारों में से एक माना जाता है। नीट के बाद इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवार अपना क्लीनीक खोल कर रोगियों का इलाज कर सकते हैं।

नर्सिंग (Nursing)

रोगी देखभाल में रूचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नीट के बाद नर्सिंग एक पुरस्कृत कॅरियर विकल्प है। नर्सिंग चिकित्सा क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाएं और करियर में उन्नति के अवसर प्रदान करता है। नर्सें न सिर्फ रोगी की देखभाल, दवाएँ देने का काम करती है, बल्कि विभिन्न चिकित्सा प्रक्रियाओं (ऑपरेशन आदि) में डॉक्टरों की सहायता भी करती हैं। नीट 2024 के माध्यम से बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रक्रिया देखें।

NEET Syllabus: Subjects & Chapters
Select your preferred subject to view the chapters

नीट के बाद डॉक्टर सैलरी (Doctor salary after NEET)

मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद विदेश में भी नौकरी पाने के अनेक अवसर होते हैं। हेल्‍थ सेक्‍टर में अब कई सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल के ब्रांड आ गए हैं, जिनके अस्‍पतालों की एक लंबी चेन है। एमबीबीएस/बीडीएस पूरा करने वाले डॉक्‍टर्स को वहां नौकरियां मिल सकती हैं। अपोलो, मैक्‍स, फोर्टिस समेत तमाम प्राइवेट अस्‍पताल 2-4 लाख रुपए सलाना पैकेज पर नए डॉक्‍टरों को मौके देते हैं। अनुभव के साथ यह पैकेज बढ़ता जाता है। पांच से अधिक का अनुभव हो जाने पर एमबीबीएस डॉक्‍टरों की सैलेरी एक लाख से लेकर दो लाख तक मिलती है, वहीं स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर्स की सैलेरी 2 से 3 लाख महीने तक होती है। सरकारी अस्‍पताल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्‍टर की बात करें, तो उन्‍हें 60 से लेकर 90 हजार तक की सैलेरी मिलती है।

एमबीबीएस के बाद क्या (what after MBBS)

नीट के बाद एमबीबीएस कर डॉक्टर की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर बन या अपोलो, मैक्‍स, फोर्टिस जैसे बड़े अस्पतालों से अपने कॉरियर की शुरुआत कर सकते हैं। वे अपना खुद का क्लीनीक खोल जनरल फिजिशियन के तौर पर मरीजों का इलाज शुरू कर सकते हैं। उम्मीदवार एमबीबीएस के बाद स्पेशलाइजेशन के लिए मास्टर डिग्री हासिल कर विशेषज्ञ डॉक्टर बन सकते हैं।

नीट 2025 के लिए उपलब्ध सरकारी एमबीबीएस सीटें

यदि नीट पास नहीं कर पाए तो क्या करें (What to do if you cannot pass NEET)

यदि कोई उम्मीदवार एमबीबीएस सीट नहीं सुरक्षित कर पा रहा है, तो वह दोबारा नीट के लिए आवेदन कर सकता है। नीट परीक्षा में अब तक प्रयासों की अधिकतम सीमा नहीं तय की गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों को यह भी याद रखना चाहिए कि नीट 2025 स्कोर का उपयोग न केवल एमबीबीएस सीटों में प्रवेश के लिए किया जाएगा, बल्कि कई अन्य कोर्सों में भी नीट के स्कोर से प्रवेश दिया जाता है जिनमें बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीवाईएमएस, बीएसएमएस और बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस शामिल हैं। इतने सारे विकल्पों के साथ उम्मीदवार यह तय कर सकते हैं कि नीट के बाद क्या करना है।

Articles
|
Upcoming Medicine Exams
Ongoing Dates
Odisha BSc Nursing Counselling Date

1 Jan'26 - 15 Jan'26 (Online)

Upcoming Dates
UPSSSC ANM Exam Date

11 Jan'26 - 11 Jan'26 (Offline)

Upcoming Dates
MH BSc Nursing CET Exam Date

6 May'26 - 7 May'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Biomolecules Structure Function in Health and Disease
Via All India Institute of Medical Sciences New Delhi
Industrial Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Certificate Course in Biostatistics, Epidemiology and Research Methodology
Via Manipal Academy of Higher Education, Manipal
Nutrition in the Health Sector
Via The University of Adelaide, Adelaide
Certificate in Naturopathy and Yogic Science
Via Institute of Paramedical Science and Management, Delhi
Yoga Practices 1
Via Swami Vivekananda Yoga Anusandhana Samsthana, Bangalore
Coursera
 355 courses
Futurelearn
 310 courses
Edx
 233 courses
Udemy
 191 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to NEET

On Question asked by student community

Have a question related to NEET ?

Here are links where you can find NEET 2001 question paper with answers/solutions:

• NEET 2001 solved questions: https://www.zigya.com/previous-year-papers/neet/12/NEET2001/

•AIPMT/AIIMS 2001 solved paper: https://edurev.in/p/156626/AIIMS-Entrance-Exam-Solved-Paper-2001

• year-wise NEET PAPERS including 2001 PDF list: https://www.jeeneetforall.in/2022/10/neet-previous-year-question-papers-pyqs-yearwise-pdf.html?m=1

These links have old NEET/ AIPMT papers with answers you can download to practice.

Dear candidate,

To get admission in BSc Nursing at Banaras Hindu University (BHU), you must qualify NEET UG. BHU does not accept CUET or any other entrance exam for this course. The admission is entirely based on NEET score, merit, and counseling.

Eligibility: You should have completed 10+2 with Physics,

Hello Neetu, on this website you will only get help regarding your career. And talking about NEET 2026 yes you can for sure clear NEET this year because you still have time but this also depends upon the level of preperation you have if you already have completed 80 to

HELLO,

The NEET exam is available in Hindi and it is conducted in 13 languages including Hindi , and if you choose Hindi then you will get questions in both Hindi and English

You have to choose your language while applying and ca also prepare in Hindi, so yes it

Hello,

Yes, if you cleared NEET and your 12th with PCB and English, especially with an MPHW vocational background, and completed a necessary bridge course, you meet the core educational criteria, making you eligible for MBBS counselling (MCC/State Quota).

I hope it will clear your query!!