एचपी नीट एमबीबीएस काउंसलिंग 2020 (HP NEET MBBS Counselling 2020)
एचपी नीट एमबीबीएस काउंसलिंग 2020 - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU), शिमला ने MBBS / BDS के लिए HP NEET 2020 काउंसलिंग राउंड एक का परिणाम जारी किया है जिसे नीचे जाँचा जा सकता है। इससे पहले, अधिकारियों ने उन उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिन्होंने न्यूनतम आवश्यक पर्सेंटाइल के साथ नीट 2020 को उत्तीर्ण नहीं किया, साथ ही ऐसे उम्मीदवार जिनके आवेदन फीस जमा न करने के अभाव में खारिज कर दिए गए थे। अधिकारियों ने 12 नवंबर को संशोधित एचपी एमबीबीएस / बीडीएस 2020 राउंड वन काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया था। इससे पहले, अधिकारियों ने विवरणिका के साथ एचपी एमबीबीएस 2020 काउंसलिंग की आधिकारिक तारीखें जारी की थीं। एचपी एमबीबीएस काउंसलिंग 2020 के राउंड वन के लिए पंजीकरण 5 से 12 नवंबर तक उपलब्ध था। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को एचपी नीट मेरिट लिस्ट में शामिल करने की आवश्यकता है। जिन उम्मीदवारों का नाम राज्य मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा, उन्हें एचपी नीट 2020 मेरिट रैंक के अनुसार सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा। अधिकारी नीट 2020 में प्राप्त अंकों के आधार पर राज्य मेरिट सूची तैयार करेंगे।
IMPORTANT: सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए एचपी एमबीबीएस राउंड 1 का परिणाम - यहां देखें
सरकारी और निजी डेंटल कॉलेजों में स्टेट / मैनेजमेंट / एनआरआई कोटा के लिए एचपी नीट बीडीएस राउंड 1 का परिणाम - यहां क्लिक करें
एमएमएमसी कुमारहट्टी, सोलन में एचपी नीट एमबीबीएस राउंड 1 का परिणाम स्टेट / मैनेजमेंट / NRI कोटा के लिए - यहां क्लिक करें

स्टेट मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग सत्र में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को HP NEET MBBS 2020 आवेदन पत्र भरना आवश्यक है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों को अधिकारियों द्वारा सत्यापित करने और पाठ्यक्रमों और कॉलेजों की अपनी प्राथमिकताएं बनाने की आवश्यकता होती है। दी गई प्राथमिकताओं, सीटों की उपलब्धता, मेरिट रैंक के आधार पर एचपी नीट एमबीबीएस सीटों के आवंटन 2020 की प्रक्रिया की जाएगी। प्राधिकरण राज्य के विभिन्न मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में लगभग 870 एमबीबीएस और 191 बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए एचपी नीट 2020 काउंसलिंग आयोजित करेगा। एचपी एनईईटी की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों के भीतर आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। एचपी एमबीबीएस काउंसलिंग 2020 के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने वाले आवेदक नीचे दिए गए लेख को चेक कर सकते हैं।
एचपी नीट एमबीबीएस 2020 काउंसलिंग - महत्वपूर्ण तिथियां
इवेंट | तिथि |
आवेदन पत्र की उपलब्धता | 5 नवंबर, 2020 - उपलब्ध |
पंजीकरण की अंतिम तिथि | 12 नवंबर, 2020 |
विवरणों में सुधार की तिथि और शुल्क भुगतान | 12 से 13 नवंबर, 2020 रात्रि 11:59 बजे तक |
अनंतिम मेरिट सूची का प्रदर्शन | 18 नवंबर, 2020 |
पाठ्यक्रम / कॉलेजों के चयन में सुधार की तिथि | 19 नवंबर, 2020, सुबह 09:00 बजे से रात 11:59 बजे तक |
एचपी एमबीबीएस काउंसलिंग 2020 का पहला राउंड | 24 नवंबर, 2020 |
आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि | 26 नवंबर, 2020 |
काउंसलिंग का दूसरा राउंड | 3 से 12 दिसंबर, 2020 |
विकल्पों में सुधार की तारीख | 10 दिसंबर, 2020 |
राउंड 2 रिजल्ट | 15 दिसंबर, 2020 |
काउंसलिंग में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि | 18 दिसंबर, 2020 |
एचपी एमबीबीएस नीट काउंसलिंग 2020 - हाइलाइट्स
एचपी नीट एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को नीट कटऑफ 2020 को सुरक्षित करना आवश्यक है।
एचपीयू, शिमला एचपी नीट 2020 काउंसलिंग आयोजित करने के लिए सक्षम प्राधिकरण है।
जिन उम्मीदवारों के नाम राज्य मेरिट सूची में सूचीबद्ध किए जाएंगे, वे एचपी एमबीबीएस काउंसलिंग 2020 के लिए पात्र होंगे।
उम्मीदवारों को प्रवेश की पुष्टि करने के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया के बाद व्यक्तिगत रूप से एचपी एमबीबीएस 2020 के काउंसलिंग वेन्यू पर रिपोर्ट करना आवश्यक है।
एचपी नीट एमबीबीएस/बीडीएस 2020 काउंसलिंग - प्रक्रिया
जिन उम्मीदवारों का नाम स्टेट मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा, उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार एचपी एमबीबीएस काउंसलिंग 2020 प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से HP NEET MBBS / BDS 2020 प्रवेश के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है।
फिर उन्हें एचपी एमबीबीएस की सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए अपनी पसंद के अनुसार पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के विकल्प भरने की आवश्यकता होगी।
कोर्स के लिए दी गई प्राथमिकताओं के आधार पर, कॉलेज अधिकारी एचपी एमबीबीएस प्रवेश 2020 में सीटें आवंटित करेंगे।
जिन आवेदकों को एचपी एमबीबीएस 2020 प्रवेश में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें निर्धारित तारीखों और समय के भीतर आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
नोट: एचपी एमबीबीएस काउंसलिंग स्थल है:
H.P. University Auditorium,
Summer hill Shimla - 171005
एचपी एमबीबीएस काउंसलिंग 2020 - महत्वपूर्ण दस्तावेज
कक्षा 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में कक्षा 10 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
कैरेक्टर सर्टिफिकेट
डोमिसाइल सर्टिफिकेट जो दर्शाता है कि उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश का वास्तविक निवासी है।
अगर लागू होता है तो श्रेणी प्रमाणपत्र (कैटेगिरी सर्टिफिकेट)
एचपी एमबीबीएस प्रतिभागी संस्थान 2020
सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज
कॉलेज का नाम | राज्य कोटे की सीटें |
120 | |
120 | |
120 | |
श्री लाल बहादुर शास्त्री गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नेर-चौक, मंडी | 120 |
120 | |
120 | |
51 | |
कुल सीटें | 531 |
एचपी नीट एमबीबीएस काउंसलिंग 2020 -
निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेज