आरपीवीटी 2025 कॉलेज फीस स्ट्रक्चर (RPVT 2025 College fees Structure in Hindi)
  • लेख
  • आरपीवीटी 2025 कॉलेज फीस स्ट्रक्चर (RPVT 2025 College fees Structure in Hindi)

आरपीवीटी 2025 कॉलेज फीस स्ट्रक्चर (RPVT 2025 College fees Structure in Hindi)

Anand JhaUpdated on 22 Sep 2025, 05:56 PM IST

आरपीवीटी 2025 कॉलेज फीस स्ट्रक्चर (RPVT 2025 College fees Structure in Hindi): राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (आरपीवीटी) ने बीवीएससी और एएच काउंसलिंग (स्टेट और मैनेजमेंट कोटा) के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को 26 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 के दौरान खुद को रजिस्टर करना था।

This Story also Contains

  1. आरपीवीटी 2025 कॉलेज फीस स्ट्रक्चर (RPVT 2025 College fees Structure in hindi)
  2. आरपीवीटी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल (RPVT 2025 Counselling Schedule)
  3. आरपीवीटी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल
आरपीवीटी 2025 कॉलेज फीस स्ट्रक्चर (RPVT 2025 College fees Structure in Hindi)
आरपीवीटी 2025 कॉलेज फीस स्ट्रक्चर (RPVT 2025 College fees Structure in Hindi)

राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (आरपीवीटी), बिकानेर ने वेटरनरी और एनिमल साइंसेज की आरपीवीटी एग्जाम 2025 का रिजल्ट 25 अगस्त को ही जारी किया। ऐसे में अभ्यर्थी इस लेख के माध्यम से आरपीवीटी के अंतर्गत आने वाले सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के फीस स्ट्रक्चर और काउंसलिंग प्रोसेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आरपीवीटी 2025 कॉलेज फीस स्ट्रक्चर (RPVT 2025 College fees Structure in hindi)

राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (आरपीवीटी) के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थी के पास बीवीएससी और एएच कोर्स को करने के लिए दो तरह के विकल्प मौजूद है। एक वें कॉलेज जो यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आते है, जबकि दूसरे वें कॉलेज जिन्हें राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। अभ्यर्थी बीवीएससी और एएच कोर्स को करने के लिए इन दो विकल्पों पर विचार कर सकते है। ऐसे में नीचे दिए गए टेबल में आरपीवीटी के अंतर्गत आने वाले बीवीएससी और एएच कोर्स के सैलरी स्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई है:

(ए) विश्वविद्यालय घटक पशु चिकित्सा महाविद्यालय

क्र. सं.

नियमित राज्य और वीसीआई कोटा सीटें

शुल्क (रु.)

1

प्रथम से तृतीय पेशेवर

सामान्य लड़के- 17,340/- प्रति वर्ष

2

चौथा पेशेवर

34,680/- (दो किस्तों में)

1

प्रथम से तृतीय पेशेवर

अन्य सभी श्रेणियां लड़के और लड़कियां- 6,340/- प्रति वर्ष

2

चौथा पेशेवर

12,680/- (दो किस्तों में)

क्र. सं.

भुगतान सीटें

शुल्क (रु.)

1

प्रथम से तृतीय पेशेवर

3,00,000/- प्रति वर्ष + लागू श्रेणी के अनुसार नियमित शुल्क

2

चौथा पेशेवर

6,00,000/- + लागू श्रेणी के अनुसार नियमित शुल्क

(दो किस्तों में)

(बी) विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी पशु चिकित्सा महाविद्यालय

(1) अरावली पशु चिकित्सा महाविद्यालय, सीकर

क्र.सं.

शुल्क शीर्ष

राशि (रु. में)

1

ट्यूशन शुल्क (प्रति वर्ष)

राज्य/वीसीआई कोटा- 6,00,000/-

प्रबंधन कोटा- 8,00,000/-

2

सिक्योरिटी मनी

50,000/- (रिफंडेबल)

3

हॉस्टल फीस

(ए) 81,000/- सामान्य कमरा (डबल सीटेड) 91,000/- (सिंगल सीटेड)


(बी) 1,21,000/- (डबल सीटेड), 1,61,000/- (सिंगल सीटेड)

(सी) 1,61,000/- (डबल सीट), 2,11,000/- (एकल सीट)

(2) महात्मा ज्योतिभा फुले पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, चोमू, जयपुर

क्र.सं.

शुल्क शीर्ष

राशि (रु. में)

1

ट्युशन शुल्क

राज्य कोटा- 6,00,000/- प्रति वर्ष

प्रबंधन कोटा- 7,00,000/- प्रति वर्ष

2

हॉस्टल फीस

(ए) 90,000/- नॉन-एसी रूम


(बी) 1,25,000/- ए/सी रूम

(3) अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन, जयपुर

क्र.सं.

शुल्क शीर्ष

राशि (रु. में)

1

ट्युशन शुल्क

राज्य/वीसीआई कोटा- 5,75,000/- प्रति वर्ष

प्रबंधन कोटा- 6,75,000/- प्रति वर्ष

2

सिक्योरिटी मनी

50,000/- (रिफंडेबल)

3.

हॉस्टल फीस

नॉन-एसी कमरे के लिए 1,00,000/- रुपये और एसी कमरे के लिए 1,30,000/- रुपये

(4) एम.बी. पशु चिकित्सा महाविद्यालय, डूंगरपुर

क्र.सं.

शुल्क शीर्ष

राशि (रु. में)

1

ट्युशन शुल्क

राज्य कोटा- 5,50,000/- प्रति वर्ष

प्रबंधन कोटा- 6,00,000/- प्रति वर्ष

2

सिक्योरिटी मनी

50,000/- (रिफंडेबल)

3

रजिस्ट्रेशन फीस

5,000/- (नॉन- रिफंडेबल)

4

हॉस्टल फीस

डबल सीट वाले एसी कमरे के लिए 75,000/- (मेस शुल्क अतिरिक्त)

डबल सीट वाले नॉन-एसी कमरे के लिए 50,000/- (मेस शुल्क अतिरिक्त)

(5) आर.आर. पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, देवली, टोंक

क्र.सं.

शुल्क शीर्ष

राशि (रु. में)

1

ट्युशन शुल्क

6,00,000/- प्रति वर्ष

2

हॉस्टल फीस

1,20,000/- प्रति वर्ष (एसी कमरे के लिए)

1,00,000/- प्रति वर्ष (नॉन- एसी कमरे के लिए)


(6) महात्मा गांधी पशुचिकित्सा महाविद्यालय, भरतपुर

क्र.सं.

शुल्क शीर्ष

राशि (रु. में)

1

ट्युशन शुल्क

राज्य कोटा- 6,50,000/- प्रति वर्ष

प्रबंधन कोटा- 7,00,000/- प्रति वर्ष

2

सिक्योरिटी मनी

50,000/- (रिफंडेबल)

3

हॉस्टल फीस

एसी कमरा- ट्रिपल सीट के लिए 1,50,000/-, डबल सीट के लिए 1,75,000/- और सिंगल सीट के लिए 2,00,000/-

बिना एसी वाला कमरा- 1,00,000/- ट्रिपल सीटेड, 1,25,000/- डबल सीटेड

और एकल सीट के लिए 1,50,000/-

आरपीवीटी फीस स्ट्रक्चर फॉर एनआरआई स्टूडेंट्स (RPVT Fees Structure for NRI Candidate)

क्र.सं.

फीस का प्रकार

फीस (यूएस डॉलर में)


सिक्योरिटी फीस

2000 हजार यूएस डॉलर (रिफंडेबल)


ट्युशन फीस

10 हजार यूएस डॉलर प्रति वर्ष


हॉस्टल फीस

1200 यूएस डॉलर प्रति वर्ष


ये भी पढ़े: आरपीवीटी 2025 काउंसलिंग (RPVT 2025 Counselling in Hindi)

आरपीवीटी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल (RPVT 2025 Counselling Schedule)

राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आरपीवीटी काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में अभ्यर्थी नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से आरपीवीटी काउंसलिंग 2025 के पूरे शेड्यूल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है,

आरपीवीटी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल

आरपीवीटी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल में चॉइस फिलिंग के लिए 26 अगस्त से 1 सितंबर का समय निर्धारित किया गया था। वहीं छात्र को पहले राउंड के काउंसलिंग के बाद कॉलेज का अलॉटमेंट 10 सितंबर को किया जाएगा। पहले राउंड से जुड़े काउंसलिंग प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें:

कार्यक्रम

तिथि

रजिस्ट्रेशन और प्राइवेट कॉलेज में चॉइस फिलिंग

26.08.2025 से 01.09.2025

एनआरआई और स्पेशल केटेगरी में आने वाले अभ्यर्थी की रिपोर्टिंग

03.09.2025

फर्स्ट राउंड ऑनलाइन आरपीवीटी मैनेजमेंट कोटा एडमिशन अलॉटमेंट लेटर

10.09.2025

आरपीवीटी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

राउंड 2 के लिए आरपीवीटी 2025 की काउंसलिंग तय शेड्यूल के अनुसार 13 सितंबर से होने थी लेकिन अब तक राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (आरपीवीटी) के द्वारा दूसरे राउंड के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। आरपीवीटी राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल को जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें:

कार्यक्रम

तिथि

दूसरे राउंड के लिए ऑनलाइन आरपीवीटी मैनेजमेंट कोटा एडमिशन अलॉटमेंट लेटर

सूचित किया जाएगा

दूसरे राउंड में कॉलेज में स्टूडेंट की रिपोर्टिंग

सूचित किया जाएगा

आरपीवीटी 2025 राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल

आरपीवीटी 2025 राउंड 3 के काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को 19 सितंबर से होने थी लेकिन आरपीवीटी के द्वारा दूसरे राउंड के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। आरपीवीटी राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल को जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें:

कार्यक्रम

तिथि

तीसरे राउंड के लिए ऑनलाइन आरपीवीटी मैनेजमेंट कोटा एडमिशन अलॉटमेंट लेटर

सूचित किया जाएगा

तीसरे राउंड में कॉलेज में स्टूडेंट की रिपोर्टिंग

सूचित किया जाएगा


आरपीवीटी 2025 कट ऑफ (RPVT 2025 Cut-off Marks)

आरपीवीटी एग्जाम 2025 के रिजल्ट के साथ- साथ अथॉरिटी के द्वारा कट ऑफ भी जारी कर दी गई है। आरपीवीटी 2025 काउंसलिंग कट ऑफ से जुड़ी जानकारी नीचे टेबल में प्रदान कर दी गई है:

वर्ग

कट ऑफ मार्क्स

जनरल/ईडब्ल्यूएस

183

ओबीसी/एससी/एसटी/एमबीसी/एसटीए

147

पीडब्लूडी अनरिज़र्व/ईडब्ल्यूएस

165

पीडब्लूडी ओबीसी/एससी/एसटी/एमबीसी/एसटीए

147

Articles
|
Upcoming Medicine Exams
Ongoing Dates
GAHET Application Date

7 Oct'25 - 26 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
Odisha BSc Nursing Counselling Date

1 Dec'25 - 31 Dec'25 (Online)

Certifications By Top Providers
Management of Medical Emergencies in Dental Practice
Via Tagore Dental College and Hospital, Chennai
Industrial Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Introduction to Cognitive Psychology
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Maternal Infant Young Child Nutrition
Via Indian Institute of Technology Bombay
Experimental Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Coursera
 355 courses
Futurelearn
 310 courses
Edx
 233 courses
Udemy
 191 courses
Explore Top Universities Across Globe