यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 (UP CPET Syllabus 2026 in Hindi): सब्जेक्ट-वाइज टॉपिक की सूची देखें
  • लेख
  • यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 (UP CPET Syllabus 2026 in Hindi): सब्जेक्ट-वाइज टॉपिक की सूची देखें

यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 (UP CPET Syllabus 2026 in Hindi): सब्जेक्ट-वाइज टॉपिक की सूची देखें

Updated on 28 Oct 2025, 02:31 PM IST

यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 (UP CPET Syllabus 2026 in Hindi): अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय (एबीवीएमयू) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश कॉमन पैरामेडिकल एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 से अवगत होना महत्वपूर्ण हैं।

यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 (UP CPET Syllabus 2026 in Hindi): सब्जेक्ट-वाइज टॉपिक की सूची देखें
up-cpet-syllabus

यूपी सीपीईटी 2026 परीक्षा के माध्यम से एबीवीएमयू उत्तर प्रदेश, एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ, केजीएमयू लखनऊ और यूपीयूएमएस सैफई के अंतर्गत आने वाले सरकारी और निजी कॉलेज में पैरामेडिकल स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में कैंडिडेट इस लेख के माध्यम से यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 और एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 (UP CET Syllabus 2026 in Hindi)

यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 प्राधिकरण के द्वारा स्टेट बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएस, एनआईओएस के कक्षा 11 और 12 के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कैंडिडेट नीचे दिए गए सेक्शन में यूपी सीपीईटी सिलेबस 2026 को सब्जेक्ट- वाइज जान सकते है:

यूपी सीपीईटी फिजिक्स सिलेबस 2026

  • भौतिक जगत

  • मात्रक एवं मापन

  • एकविमीय गति

  • समतल में गति

  • गति के नियम

  • कार्य, ऊर्जा और शक्ति

  • कणों तथा घूर्णी गति के निकाय

  • गुरुत्वाकर्षण

  • ठोसों के यांत्रिकी गुण

  • द्रवों के यांत्रिकी गुण

  • पदार्थों के तापीय गुण

  • ऊष्मागतिकी

  • अणुगति सिद्धांत

  • दोलन

  • तरंगें

  • प्रकाशिकी

  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें

  • विद्युत आवेश तथा क्षेत्र

  • स्थिरवैद्युत विभव तथा धारिता

  • विद्युत धारा

  • गतिमान आवेश तथा चुम्बकत्व

  • चुम्बकत्व एवं द्रव्य

  • विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

  • प्रत्यावर्ती धारा

  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें

  • किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशिक यंत्र

  • तरंग प्रकाशिकी

  • विकिरण और पदार्थ की द्वैत प्रकृति

  • परमाणु और नाभिक

  • इलेक्ट्रॉनिक युक्ति (अर्धचालक)

  • संचार व्यवस्था

JSS University Mysore 2025

NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs

ये भी जानें :

Build a Career in Paramedical Science
Explore top-rated courses such as Medical Lab Technology, Radiology, Physiotherapy and more. Discover leading colleges and learn about in-demand career in hospitals, diagnostics, and public health.
Check Now

यूपी सीपीईटी केमिस्ट्री सिलेबस 2026

  • रसायन विज्ञान की मूल अवधारणा

  • परमाणु संरचना

  • तत्त्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मों में आवर्तिता

  • रासायनिक आबंधन तथा आण्विक संरचना

  • ठोस अवस्था

  • विलयन

  • वैधुतरसायन

  • रासायनिक बलगतिकी

  • पृष्ठ रसायन

  • तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम

  • p-ब्लॉक के तत्व

  • d- एवं f-ब्लॉक के तत्व

  • उपसहसंयोजन यौगिक

  • हैलोएल्केन तथा हैलोएरीन

  • एल्कोहल, फिनॉल एवं ईथर

  • एल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल

  • एमीन

  • जैव-अणु

  • बहुलक

  • दैनिक जीवन में रसायन

यूपी सीपीईटी बायोलॉजी सिलेबस 2026

  • जीव जगत का वर्गीकरण

  • वनस्पति जगत

  • प्राणी-जगत

  • प्राणियों में संरचनात्मक संगठन

  • कोशिका: जीवन की इकाई

  • जैव अणु

  • कोशिका चक्र और कोशिका विभाजन

  • पौधों में परिवहन

  • खनिज पोषण

  • उच्च पादपों में प्रकाश -संश्लेषण

  • पादप में श्वसन

  • पादप वृध्दि एवं परिवर्धन

  • पाचन एवं अवशोषण

  • श्वसन और गैसों का विनियम

  • शरीर द्रव तथा परिसंचरण

  • उत्सर्जी उत्पाद एवं उनका निष्कासन

  • गमन एव संचलन

  • तंत्रिकीय नियंत्रण एव समन्वय

  • रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण

यूपी सीपीईटी गणित सिलेबस 2026

  • समुच्चय, संबंध और फलन

  • त्रिकोणमितीय कार्य

  • सम्मिश्र संख्याएँ और द्विघात समीकरण

  • क्रमचय और संचय

  • द्विपद प्रमेय

  • अनुक्रम और श्रृंखला

  • सीमा और निरंतरता

  • विभेदीकरण और इसके अनुप्रयोग

  • एकीकरण और इसके अनुप्रयोग

  • विभेदक समीकरण

  • सीधे पंक्तियां

  • शंकु अनुभाग (वृत्त, परवलय, दीर्घवृत्त, अतिपरवलय)

  • त्रि-आयामी ज्यामिति

  • सदिश और उनके संचालन

  • अदिश और सदिश गुणनफल

  • आव्यूह और सारणिक

  • रैखिक समीकरणों को हल करना

  • केंद्रीय प्रवृत्ति के माप (माध्य, माध्यिका, बहुलक)

  • प्रायिकता प्रमेय

  • प्रायिकता वितरण

  • कथन और तार्किक संचालन

  • सत्य सारणी

  • तार्किक तर्क

यह भी पढ़े :

यूपी सीपीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 (UP CET Exam Pattern 2026 in Hindi)

यूपी सीपीईटी परीक्षा में अभ्यर्थी से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित विषय से जुड़े सवाल पूछे जाते है। कैंडिडेट से प्रश्न पत्र में कुल 120 सवाल पूछे जाते है। अभ्यर्थी विस्तार से यूपी सीपीईटी एग्जाम पैटर्न 2026 के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए टेबल को देख सकते है:

परीक्षा का नाम

यूपी सीपीईटी 2026

कुल सवाल

120

अंक

120

खंड

04

प्रत्येक खंड में सवालों की संख्या

30

खंड का नाम

ए, बी, सी, और डी

खंड ए

जीव विज्ञान/ गणित/ कंप्यूटर विज्ञान/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ सांख्यिकी/ मनोविज्ञान (30 अंक)

खंड बी

रसायन विज्ञान (30 अंक)

खंड सी

भौतिकी (30 अंक)

खंड डी

अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान (30 अंक)

Articles
|
Upcoming Medicine Exams
Ongoing Dates
GAHET Application Date

7 Oct'25 - 26 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
Odisha BSc Nursing Counselling Date

1 Dec'25 - 31 Dec'25 (Online)

Certifications By Top Providers
Management of Medical Emergencies in Dental Practice
Via Tagore Dental College and Hospital, Chennai
Industrial Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Introduction to Cognitive Psychology
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Maternal Infant Young Child Nutrition
Via Indian Institute of Technology Bombay
Experimental Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Coursera
 355 courses
Futurelearn
 310 courses
Edx
 233 courses
Udemy
 191 courses
Explore Top Universities Across Globe