छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2020 (Chhattisgarh MBBS merit list 2020 in Hindi)
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस 2020 मेरिट सूची - डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) अक्टूबर के चौथे सप्ताह में छत्तीसगढ़ एमबीबीएस 2020 मेरिट लिस्ट ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट सूची उन उम्मीदवारों के नाम प्रदर्शित करेगी जो सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भरते हैं और पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ एमबीबीएस एडमिशन 2020 के लिए पहले दौर की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। डीएमई उन उम्मीदवारों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करता है जो न्यूनतम योग्यता प्रतिशत प्राप्त करके नीट उत्तीर्ण करते हैं। छत्तीसगढ़ MBBS 2020 मेरिट सूची में नीट 2020 रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, ऑल इंडिया रैंक (AIR), उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त स्कोर, अधिवास मापदंड, योग्यता रैंक जैसे और अन्य विवरण होंगे।

छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट में मेरिट की स्थिति के आधार पर, चिकित्सा उम्मीदवारों को राज्य के संस्थानों में दी जाने वाली 558 एमबीबीएस और 332 बीडीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2020 की महत्वपूर्ण तिथि, डाउनलोड करने के चरण, और अन्य संबंधित जानकारी के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए लेख छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2020 (Chhattisgarh MBBS merit list 2020 in Hindi) को हिंदी में पूरा पढ़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस 2020 मेरिट लिस्ट - महत्वपूर्ण तिथियां
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट सूची से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां नीचे के तालिका में दिए गए हैं। मेडिकल एस्पिरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे घटनाओं अच्छे से देखें और समझे।
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2020 - इम्पोर्टेन्ट डेट्स
कार्यक्रम | तिथियां |
नीट 2020 | 9 सितम्बर , 2020 |
रिजल्ट की घोषणा | जल्द जारी किया जाएगा |
प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जारी | जल्द जारी किया जाएगा |
मेरिट लिस्ट का प्रकाशन | जल्द जारी किया जाएगा |
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस 2020 मेरिट लिस्ट - मुख्य विशेषताएं
मेडिकल इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट सूची से संबंधित बिंदुओं पर एक नजर डाल सकते हैं। छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट देखते वक्त उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बिंदुओं को ध्यान में रखें।
DME, रायपुर सभी पंजीकृत और पात्र उम्मीदवारों के लिए जल्द ही छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2020 जारी करेगा
अधिकारी नीट परिणाम 2020 के आधार पर मेरिट सूची तैयार और प्रकाशित करेंगे
जिन उम्मीदवारों के नाम छत्तीसगढ़ एमबीबीएस 2020 मेरिट सूची में शामिल हैं, उन्हें प्रवेश पाने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस रैंक लिस्ट - पात्रता मानदंड
एक निश्चित पात्रता मानदंड है जिसे उम्मीदवारों को अपना नाम छत्तीसगढ़ एमबीबीएस रैंक लिस्ट 2020 में शामिल करने के लिए पूरा करना आवश्यक है। पात्रता मानदंड के अनुसार उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता एनईईटी यूजी कटऑफ 2020 को सुरक्षित करना होगा, जिसका उल्लेख पिछले वर्षों के लिए नीचे दी गई तालिका में किया गया है।
एनईईटी अंक और पर्सेंटाइल
श्रेणी | नीट कटऑफ पर्सेंटाइल | नीट 2019 कटऑफ अंक (720 में से) | नीट 2018 कटऑफ अंक (720में से) | नीट 2017 कटऑफ अंक (720 में से) |
सामान्य | 50 पर्सेंटाइल | 701-134 | 691-119 | 697-131 |
SC/ST/OBC | 40 पर्सेंटाइल | 133-107 | 118-96 | 130-107 |
सामान्य-PH | 45 पर्सेंटाइल | 133-120 | 118-107 | 130-118 |
SC/ST/OBC-PH | 40 पर्सेंटाइल | 133-107 | 106-96 | 130-107 |
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस 2020 मेरिट लिस्ट - डाउनलोड करने के चरण
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2020 डाउनलोड करने का लिंक नीचे दी गई तालिका में दिया जाएगा। उम्मीदवारों इस पर क्लिक करके डाउनलोड करे सकेंगे।
स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में रैंक लिस्ट प्रदर्शित होगा, उम्मीदवारों को Ctrl + f का उपयोग करके अपना रोल नंबर खोजना होगा और उनकी योग्यता की स्थिति की जांच करनी होगी
वे उम्मीदवार जिनके नाम छत्तीसगढ़ एमबीबीएस 2020 मेरिट सूची में शामिल हैं, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2020, 2019, 2018
वर्ष | मेरिट लिस्ट | लिंक |
2020 | फाइनल मेरिट लिस्ट | जल्द जारी किया जाएगा |
2019 | कॉमन मेरिट लिस्ट | |
PH, FF, सेना, NRI, EWS, अल्पसंख्यक के लिए मेरिट लिस्ट | ||
2018 | फाइनल मेरिट लिस्ट |
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट सूची 2020 - टाई-ब्रेकिंग नियम
यदि योग्यता परीक्षा में एक ही रैंक प्राप्त करने वाले दो या अधिक उम्मीदवार हैं तो नीचे दिए गए टाई-ब्रेकिंग नियम लागू किये जायेंगे:
जीव विज्ञान में अंक - छत्तीसगढ़ में पहली वरीयता एमबीबीएस 2020 मेरिट लिस्ट में उस उम्मीदवार को दी जाएगी जो जीव विज्ञान में उच्च अंक प्राप्त करता है
रसायन विज्ञान में अंक - रसायन विज्ञान में उच्च अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ एमबीबीएस एडमिशन 2020 के लिए मेरिट सूची में उच्च वरीयता दी जाएगी
निगेटिव मार्किंग - यदि टाई मौजूद है, तो कम अंक वाले नेगेटिव मार्किंग को छत्तीसगढ़ की मेरिट लिस्ट में प्राथमिकता दिया जाएगा।
आयु - अंतिम निर्णय में उम्मीदवार की आयु होगी। जो उम्र में बड़ा है, उसे प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2019 - उपयोगी लिंक
एनआरआई मेरिट लिस्ट और छत्तीसगढ़ एमबीबीएस / बीडीएस के एमओपी-अप राउंड के लिए शेड्यूल जारी- यहाँ देखें
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस एनआरआई सीट आवंटन और मेरिट सूची जारी- यहाँ देखें
राउंड 2 के लिए छत्तीसगढ़ एमबीबीएस राज्य मेरिट सूची और आगे राउंड जारी किया गया- यहाँ देखें
Frequently Asked Question (FAQs) - छत्तीसगढ़ एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2020 (Chhattisgarh MBBS merit list 2020 in Hindi)
प्रश्न: छत्तीसगढ़ एमबीबीएस 2020 मेरिट सूची कौन जारी करता है?
उत्तर:
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) द्वारा जल्द ही छत्तीसगढ़ MBBS 2020 मेरिट सूची जारी करेगा।
प्रश्न: छत्तीसगढ़ नीट मेरिट लिस्ट 2020 किस मोड में जारी की जाएगी?
उत्तर:
छत्तीसगढ़ नीट 2020 मेरिट सूची ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी।
प्रश्न: छत्तीसगढ़ एमबीबीएस 2020 मेरिट सूची में क्या विवरण शामिल होते हैं?
उत्तर:
छत्तीसगढ़ MBBS 2020 मेरिट सूची में NEET 2020 रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, ऑल इंडिया रैंक (AIR), उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त स्कोर, अधिवास मापदंड, योग्यता रैंक और अन्य विवरण जैसे विवरण होंगे।
प्रश्न: छत्तीसगढ़ NEET मेरिट सूची किस आधार पर प्रकाशित की जाएगी?
उत्तर:
अधिकारी नीट रिजल्ट 2020 के आधार पर मेरिट सूची तैयार और प्रकाशित करेंगे