
एमपी एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2019- चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME), मध्य प्रदेश ने कटऑफ कम करने के बाद एडमिशन के लिए संशोधित बीडीएस 2019 मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इसे चेक करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है। इससे पहले प्राधिकरण ने दूसरे मॉप-अप राउंड के लिए एमपी बीडीएस मेरिट लिस्ट जारी की थी। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से मेरिट सूची की जांच कर सकते हैं। 19 अगस्त 2019 को कॉलेज स्तर की काउंसलिंग के लिए एमपी एमबीबीएस 2019 मेरिट सूची जारी की थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से मेरिट सूची की जांच कर सकते हैं। इससे पहले, प्राधिकरण ने 6 अगस्त को मॉप-अप राउंड के लिए एमपी एमबीबीएस 2019 की मेरिट सूची प्रकाशित की थी। प्राधिकरण ने 7 अगस्त, 2019 को मॉप-अप राउंड के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची भी प्रकाशित की थी। प्राधिकरण ने उन उम्मीदवारों की एक सूची जारी की थी जो 30 जुलाई को काउंसलिंग के आगे के राउंड के लिए उपस्थित होने के योग्य नहीं हैं। इससे पहले प्राधिकरण ने दूसरे दौर के लिए 27 जुलाई 2019 को एमपी एमबीबीएस मेरिट सूची प्रकाशित की थी। इसके साथ ही, पहले दौर में आवंटित सीट से संतुष्ट होने वाले उम्मीदवारों की एक सूची भी नीचे दिए गए लेख में दी गई है। डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई), मध्यप्रदेश ने 6 जुलाई को एमपी एमबीबीएस 2019 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी थी। जिन पंजीकृत उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरा है, उनको ही एमपी एमबीबीएस/बीडीएस 2019 की मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रैंस टेस्ट (नीट) में प्राप्त किए गए स्कोरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है। मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। एमपी एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2019 में उम्मीदवारों के नाम, नीट रैंक और स्कोर, डोमिसाइल, राज्य मेरिट रैंक, राज्य कैटेगरी रैंक और अन्य विवरण शामिल होंगे। एमपी एमबीबीएस राज्य मेरिट रैंक के आधार पर 1750 एमबीबीएस और 1164 बीडीएस सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा। एमपी एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2019, डाउनलोडिंग प्रक्रिया, टाई ब्रेकिंग प्रक्रिया और अन्य संबंधित सूचना पाने के लिए छात्र यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
Latest : Crack NEET 2020 with NEET Knockout Program( AI-Based Coaching), If you Do Not Qualify- Get 100% MONEY BACK. Know More
LATEST: संयुक्त काउंसलिंग के लिए एमपी बीडीएस मेरिट सूची की जांच करने के लिए, यहां क्लिक करें
दूसरे मॉप-अप राउंड के लिए एमपी बीडीएस मेरिट सूची की जाँच करने के लिए, यहाँ क्लिक करें
राज्य कोटा सीटों के अंतर्गत राज्य के सरकारी और निजी कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्सों में एडमिशन के लिए एमपी एमबीबीएस 2019 रैंक लिस्ट ही आधार है। शेष 15% सीटें अखिल भारतीय कोटा उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की जाएंगी जिनको मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) नीट यूजी 2019 परीक्षा में प्राप्त किए गए स्कोरों के आधार पर भरेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा ऑफलाइन मोड में 5 मई , 2019 को आयोजित की थी।
Crack NEET 2020 with NEET Knockout Program, If you Do Not Qualify- Get 100% MONEY BACK
Start Nowएमपी एमबीबीएस 2019 मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें
एमपी एमबीबीएस/बीडीएस 2019 की मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए लिंक्स नीचे टेबल पर दिए गए हैं। इसबीच, संदर्भ के लिए पिछले वर्ष की राज्य रैंक लिस्ट नीचे दी गई है।
एमपी एमबीबीएस मेरिट लिस्ट
मेरिट लिस्ट | लिंक्स |
अंतिम मेरिट लिस्ट 2019 | |
अंतिम मेरिट लिस्ट 2018 |
एमपी एमबीबीएस मेरिट लिस्ट (राउंड II)
मेरिट लिस्ट | लिंक |
योग्य उम्मीदवारों की सूची | यहाँ क्लिक करें |
संतुष्ट उम्मीदवारों की सूची | यहाँ क्लिक करें |
अयोग्य उम्मीदवारों की सूची | यहाँ क्लिक करें |
एमपी एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2019 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
एमपी एमबीबीएस 2019 की मेरिट लिस्ट में राज्य रैंक चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए कदमों का अनुसरण करना होगा।
छात्र इस पेज पर दिए गए लिंक को क्लिक कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्म में होगी इसलिए उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में अपना नाम और रोल नम्बर खोजना होगा।
मेरिट लिस्ट में शामिल किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
एमपी एमबीबीएस रैंक लिस्ट 2019 के लिए योग्यता
एमपी एडमिशन 2019 की योग्यता शर्त के अनुरूप, डोमिसाइल उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग नीट कट ऑफ 2019 पर्सेंटाइल अवश्य लाना होगा।
एमपी एमबीबीएस मेरिट लिस्ट- पर्सेंटाइल बनाम अंक
नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक लाने होंगे। नीट परिणाम 2019 के साथ ही न्यूनतम पर्सेंटाइल के समतुल्य अंकों की घोषणा 5 जून को की गई। उम्मीदवार कट ऑफ की तुलना में पिछले वर्षों के अंकों को नीचे दिए गए टेबल में चेक कर सकते हैं।
नीट अंक और पर्सेंटाइल
कैटेगरी | नीट कट ऑफ पर्सेंटाइल | नीट 2019 कट ऑफ अंक ( 720 में से) | नीट 2018 कट ऑफ अंक ( 720 में से) | नीट 2017 कट ऑफ अंक ( 720 में से) |
सामान्य | 50 पर्सेंटाइल | 701-134 | 691-119 | 697-131 |
एससी/एसटी/ओबीसी | 40 पर्सेंटाइल | 133-107 | 118-96 | 130-107 |
सामान्य- दिव्यांग | 45 पर्सेंटाइल | 133-120 | 118-107 | 130-118 |
एससी/एसटी/ओबीसी - दिव्यांग | 40 पर्सेंटाइल | 133-107 | 106-96 | 130-107 |
एमपी एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2019 की हाईलाइट्स
एमपी एमबीबीएस 2019 की मेरिट लिस्ट जून के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी।
सभी योग्य और पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए अथॉरिटी मेरिट लिस्ट प्रकाशित करेगा।
नीट एमबीबीएस में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर एमपी एमबीबीएस/बीडीएस 2019 मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
उम्मीदवारों की मेरिट रैंक स्थिति के आधार पर उनको काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
भविष्य में संदर्भ के लिए रैंक लिस्ट का एक प्रिंट आउट निकाल कर अवश्य रखना चाहिए।
एमपी एमबीबीएस 2019 मेरिट लिस्ट के बाद क्या?
मेरिट लिस्ट के एक बार प्रकाशित होने के बाद, इसमें शामिल उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण की अनुमति दी जाएगी। आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार अपने पसंदीदा कॉलेजों और कोर्सों को भर सकते हैं। उनके मेरिट रैंक, भरे गए विकल्पों और उपलब्ध सीटों के अनुसार एमपी एमबीबीएस 2019 में एडमिशन की मंजूरी दी जाएगी।
Applications Open Now



संबंधित लेख और समाचार
नीट 2020 (NEET 2020)
नीट 2020 (NEET 2020) - राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ऑफ़लाइन मोड में 3 मई को नीट 2020 का आयोजन करेगी...
नीट कटऑफ 2020 (NEET Cut Off 2020 in Hindi)
एनटीए, 4 जून को रिजल्ट के साथ नीट 2020 कटऑफ स्कोर जारी करेगी। एमबीबीएस / बीडीएस / आयुष पाठ्यक्रमों मे...
नीट ओएमआर शीट 2020 (NEET OMR Sheet 2020)
नीट ओएमआर शीट 2020 (NEET OMR Sheet 2020) - मेडिकल एस्पिरेंट्स, मई के अंतिम सप्ताह में अपलोड की जाने ...
नीट आवेदन पत्र 2020 (NEET Application Form 2020)
नीट आवेदन पत्र 2020 (NEET Application Form 2020) - एनटीए ने 2 दिसंबर 2019 को नीट 2020 आवेदन प्रक्रिय...
नीट 2020 की तैयारी के लिए श्रेष्ठ किताबें (Best books for ...
नीट 2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें - नीट अभ्यर्थी नीट यूजी 2020 की तैयारी के लिए नीट पीसीबी बुक्स की स...