JSS University Mysore 2025
NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs
एम्स पैरामेडिकल फॉर्म फीस 2025 (AIIMS Paramedical Form Fees in hindi) - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स, नई दिल्ली, aiimsexams.ac.in पर पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण आयोजित करता है। वर्ष 2025 के लिए एम्स पैरामेडिकल में आवेदन की तिथि 8 अप्रैल से 7 मई तक खुली थी। अभ्यर्थियों को एम्स पैरामेडिकल फॉर्म भरने से पहले उसकी तिथि और भुगतान के तरीके के बारे में जानकारी अवश्य जान लेनी चाहिए। इस लेख में हमने उन उम्मीदवारों के लिए फॉर्म शुल्क का विवरण दिया है जो एम्स पैरामेडिकल परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: झारखंड पैरामेडिकल परिणाम 2025
This Story also Contains
सबसे पहले, अभ्यर्थी को यह जानना आवश्यक है कि एम्स पैरामेडिकल प्रवेश की फीस प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग है। श्रेणी-वार एम्स पैरामेडिकल फॉर्म फीस 2025 इस प्रकार है:
सामान्य वर्ग के लिए एम्स पैरामेडिकल फॉर्म फीस 2025
सामान्य श्रेणी के छात्र को एम्स पैरामेडिकल फॉर्म भरने के लिए 2000 रुपये का भुगतान करना होगा।
एम्स पैरामेडिकल 2025 ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क
NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs
जो लोग अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी से संबंधित हैं, उन्हें सामान्य श्रेणी के समान 2000 रुपये का भुगतान करना होगा।
एससी/एससी और ईडब्ल्यूएस के लिए एम्स पैरामेडिकल आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए एम्स पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की फीस 1600 है।
पीडबल्यूडी के लिए एम्स 2025 पैरामेडिकल फॉर्म फीस
दिव्यांग व्यक्ति (पीडबल्यूडी) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को एम्स पैरामेडिकल 2025 आवेदन पत्र शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
एम्स पैरामेडिकल फॉर्म फीस- भुगतान के तरीके
भविष्य में अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए छात्र को एम्स पैरामेडिकल आवेदन पत्र भरने से पहले भुगतान का तरीका जान लेना चाहिए। एम्स पैरामेडिकल 2025 सत्र के लिए फॉर्म शुल्क का भुगतान निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता है:
डेबिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड
नेट बैंकिंग
एम्स पैरामेडिकल के लिए फॉर्म भरने हेतु महत्वपूर्ण तिथियों को जानना जरूरी है। एम्स पैरामेडिकल 2025 पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि नीचे दी गई तालिका में दी गई है।
एम्स पैरामेडिकल फॉर्म शुल्क तिथियां
इवेंट | डेट्स |
एम्स पैरामेडिकल फॉर्म भरना | 8 अप्रैल से 7 मई, 2025 |
एम्स पैरामेडिकल फॉर्म शुल्क की अंतिम तिथि | 15 अप्रैल से 17 मई, 2025 |
एम्स पैरामेडिकल आवेदन पत्र 2025 भरने के त्वरित चरण इस प्रकार हैं।
चरण 1- मूल पंजीकरण:
अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत विवरण प्रदान करना होगा तथा अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान की स्कैन की गई तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। इन इमेज के लिए विनिर्देश इस प्रकार हैं: 
फोटो: 3.5 सेमी x 4.5 सेमी, 50–100 केबी, JPG/JPEG/GIF/PNG फॉर्मेट
हस्ताक्षर:6 सेमी x 3 सेमी, 20–100 केबी, JPG/JPEG/GIF/PNG फॉर्मेट
अंगूठे का निशान: 4 सेमी x 3 सेमी, 20–100 केबी, JPG/JPEG/GIF/PNG फॉर्मेट
चरण 2- रजिस्ट्रेशन युनीक कोड (आरयूसी) जनरेट करना
After basic registration, candidates must generate a unique code required for final registration.
चरण 3- अंतिम पंजीकरण
अभ्यर्थियों को शैक्षणिक विवरण प्रदान करके, परीक्षा केंद्र का चयन करके और एम्स पैरामेडिकल आवेदन शुल्क 2025 का भुगतान करके आवेदन पूरा करना होगा।
NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs
Among top 100 Universities Globally in the Times Higher Education (THE) Interdisciplinary Science Rankings 2026
Amongst top 3% universities globally (QS Rankings) | Wide Range of scholarships available