एम्स बीएससी नर्सिंग एग्जाम डेट 2026: एम्स नई दिल्ली, एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा का आयोजन करता है। प्राधिकरण द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर बीएससी नर्सिंग 2026 एग्जाम डेट जारी की जाएगी। बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2026 ऑनर्स तथा पोस्ट-बेसिक नर्सिंग के लिए अलग-अलग जारी की जाएगी। एम्स बीएससी नर्सिंग 2026 के माध्यम से भारत के सभी भाग लेने वाले एम्स संस्थानों में 571 बीएससी (ऑनर्स), 30 पोस्ट-बेसिक सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को एम्स बीएससी नर्सिंग 2026 पंजीकरण तिथि सहित एम्स परीक्षा तिथि 2026 के बारे में जानने के लिए पूरा लेख अवश्य पढ़ना चाहिए।
एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2026 (AIIMS BSc Nursing exam date 2026 in hindi)
नीचे दी गई तालिका में, उम्मीदवार के संदर्भ के लिए एम्स बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा तिथि 2026 की संभावित तिथियां प्रदान की गई है।
एम्स नर्सिंग परीक्षा तिथि 2026 (AIIMS nursing exam date 2026)
इवेंट | डेट |
आवेदन पत्र प्रारंभ तिथि | अप्रैल, 2026 |
बेसिक रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि | मई, 2026 |
अंतिम पंजीकरण के लिए कोड जनरेट करने की आरंभ तिथि (केवल उनके लिए जिनका मूल पंजीकरण स्वीकार किया गया है) | मई, 2026 |
अंतिम पंजीकरण के लिए कोड जनरेट करने की अंतिम तिथि (केवल उनके लिए जिनका मूल पंजीकरण स्वीकार किया गया है) | मई, 2026 |
एम्स बीएससी नर्सिंग फ़ाइनल पंजीकरण | मई 2026 |
एम्स एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | मई-जून 2026 |
परीक्षा तिथि | जून 2026 |
परिणाम घोषणा | जून 2026 |
एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा का समय और अवधि (AIIMS BSc Nursing exam timing and duration)
एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2026 का समय 120 मिनट होगा। एम्स बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। एम्स बीएससी नर्सिंग अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएँगे।
एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2026 घटना-वार तिथियां (AIIMS BSc Nursing exam date 2026 event-wise dates)
किसी भी प्रमुख कार्यक्रम से चूकने से बचने के लिए अभ्यर्थियों को एम्स, नई दिल्ली द्वारा जारी आधिकारिक तिथियों से अवगत रहना चाहिए। नीचे उम्मीदवार के संदर्भ के लिए महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ एम्स बीएससी नर्सिंग 2026 परीक्षा तिथि प्रदान की जाएगी।
एम्स बीएससी नर्सिंग फॉर्म भरने की तिथि 2026 (AIIMS bsc nursing form fill up date 2026)
प्राधिकरण द्वारा aiimsexams.ac.in पर एम्स बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र जारी किया जाएगा। एम्स नर्सिंग 2026 के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवारों को पांच चरणों का पालन करना होगा जिनमें शामिल हैं - पंजीकरण, आवेदन पत्र भरना, चित्र अपलोड करना, आवेदन शुल्क भुगतान और आवेदन पत्र प्रिंटआउट। एम्स बीएससी नर्सिंग फॉर्म तिथि 2026 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
एम्स बीएससी नर्सिंग सुधार तिथि 2026 (AIIMS BSc nursing correction date 2026)
प्राधिकरण द्वारा सभी अभ्यर्थियों के अस्वीकृत दस्तावेजों और इमेज को सुधारने के लिए एक करेक्शन विंडो उपलब्ध कराएगा।
एम्स बीएससी नर्सिंग 2026 एडमिट कार्ड (AIIMS BSc nursing 2026 admit card)
प्राधिकरण से फ़ाइनल अनुमति प्राप्त उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एम्स बीएससी नर्सिंग 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2026 (AIIMS B.Sc nursing exam date 2026)
प्राधिकरण ऑनर्स और पोस्ट बेसिक दोनों के लिए एम्स नर्सिंग परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा। एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा तिथि 2026 परीक्षा कैलेंडर और सूचना बुलेटिन में जारी की जाएगी।
एम्स बीएससी नर्सिंग 2026 परिणाम तिथियां (AIIMS BSc nursing 2026 result dates)
प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर एम्स बीएससी नर्सिंग परिणाम घोषित करता है। बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) और बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक के लिए परिणाम अलग-अलग घोषित किया जाएगा।
NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs
Among top 100 Universities Globally in the Times Higher Education (THE) Interdisciplinary Science Rankings 2026
Amongst top 3% universities globally (QS Rankings) | Wide Range of scholarships available