एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 (AIIMS Nursing 2025 Result)- बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक रिजल्ट जारी @aiimsexams.ac.in
  • लेख
  • एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 (AIIMS Nursing 2025 Result)- बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक रिजल्ट जारी @aiimsexams.ac.in

एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 (AIIMS Nursing 2025 Result)- बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक रिजल्ट जारी @aiimsexams.ac.in

#All India Institute of Medical Sciences Nursing Entrance Examination
Switch toEnglish IconHindi Icon
Updated on 02 Aug 2025, 10:35 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

एम्स नर्सिंग 2025 रिजल्ट (AIIMS Nursing 2025 Result in hindi)- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली द्वारा 16 जुलाई आयोजित एम्स बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक इंटरव्यू के बाद नर्सिंग पोस्ट बेसिक रिजल्ट 18 जुलाई को जारी कर दिया गया है। 21 जून को आयोजत हुई स्टेज 1 एम्स बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक परीक्षा का रिजल्ट 27 जून को जारी हुआ था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट और नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एम्स बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं। एम्स बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के पहले चरण में शामिल होने वाले उम्मीदवार aiimsexams.ac.in पर जाकर परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते थे।
एम्स बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक रिजल्ट की जांच करें

This Story also Contains

  1. एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 डेट (AIIMS Nursing Result 2025 Dates in Hindi)
  2. एम्स बी.एससी. (एच) नर्सिंग रिजल्ट 2025 (AIIMS B.Sc. (H) nursing result 2025 in hindi)
  3. एम्स नर्सिंग परिणाम 2025 - बी.एससी. नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) (AIIMS nursing result 2025 - B.Sc. nursing (post-basic))
  4. एम्स बीएससी (एच) नर्सिंग कटऑफ 2025 - कुल रैंक (AIIMS B.Sc (H) Nursing Cutoff 2025- Overall rank)
  5. एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 - एमएससी नर्सिंग (AIIMS Nursing Result 2025 - M.Sc Nursing)
  6. एम्स नर्सिंग परिणाम 2025 - आरक्षण मानदंड (AIIMS nursing result 2025 - Reservation Criteria)
  7. एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 - काउंसलिंग प्रक्रिया (AIIMS Nursing Result 2025 - Counselling process)
एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 (AIIMS Nursing 2025 Result)- बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक रिजल्ट जारी @aiimsexams.ac.in
एम्स नर्सिंग परिणाम 2025

प्राधिकरण द्वारा ऑनर्स के लिए एम्स बीएससी नर्सिंग 2025 का परिणाम (AIIMS Nursing 2025 Result in Hindi) 6 जून को जारी किया। घोषणा के बाद एम्स बीएससी नर्सिंग 2025 रिजल्ट डाउनलोड लिंक (AIIMS BSc nursing 2025 result download link in Hindi) नीचे दिया गया है। एम्स बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) प्रवेश परीक्षा का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में घोषित किया था, जिसमें योग्य छात्रों के रोल नंबर, प्रतिशत अंक और समग्र रैंक शामिल हैं। पोस्ट बेसिक एम्स बीएससी नर्सिंग परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए एक सीधा लिंक यहाँ दिया गया।
एम्स बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) स्टेज 1 परिणाम 2025 यहाँ से डाउनलोड करें
एम्स बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) 2025 परिणाम यहाँ से डाउनलोड करें

लेटेस्ट न्यूज -एम्स बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा (ऑनर्स) 1 जून 2025 को आयोजित की गई। एम्स बीएससी नर्सिंग 2025 एडमिट कार्ड 26 मई को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया। उम्मीदवार लॉगइन क्रेडेंशियल की मदद से एम्स बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एम्स नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) का रिजल्ट स्टेज- I और स्टेज II में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के रूप में घोषित किया जाता है। एम्स नर्सिंग मास्टर कोर्स के लिए, एम्स नर्सिंग परिणाम 2025 (AIIMS nursing result 2025 in hindi) एक मेरिट सूची के रूप में घोषित किया जाएगा जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम का उल्लेख होगा जिन्हें काउंसलिंग के पहले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
ये भी देखें - एम्स बीएससी नर्सिंग कट ऑफ 2025

Pursue MD/MS in USA

Want to study abroad? Plan your Journey

Pursue MD/MS in Ireland

Want to study abroad? Plan your Journey

बीएससी के लिए एम्स नर्सिंग (एच), बी.एससी. नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) और M.Sc नर्सिंग पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे। एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश भर के प्रतिभागी एम्स में बीएससी पोस्ट बेसिक के 50, बीएससी (एच) नर्सिंग के 1231 सीटें, तथा 124 एमएससी सीटों पर प्रवेश देने के लिए किया जाता है। एम्स नर्सिंग के स्नातक और मास्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार परिणाम की घोषणा, महत्वपूर्ण तिथियों, कटऑफ, आरक्षण मानदंड और काउंसलिंग के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 डेट (AIIMS Nursing Result 2025 Dates in Hindi)

एम्स दिल्ली एम्स नर्सिंग परिणाम के लिए तारीखें जारी करता है, जिन्हें नीचे चेक किया जा सकता है।

एम्स नर्सिंग 2025 रिजल्ट डेट (AIIMS nursing 2025 result dates in hindi)

कार्यक्रम

बीएससी (एच), बीएससी पोस्ट-बेसिक और एमएससी नर्सिंग तिथियां

बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) परीक्षा
1 जून 2025

बीएससी (ऑनर्स) परिणाम स्टेज I
(aiims bsc nursing ka result kab aayega 2025)

6 जून 2025 (जारी)

बीएससी (पोस्ट-बेसिक) नर्सिंग एग्जाम डेट

21 जून 2025

बीएससी प्रवेश परीक्षा 2025 परिणाम तिथि
(aiims bsc nursing result date 2025 in Hindi)

28 जून 2025 (पोस्ट बेसिक स्टेज 1)

18 जुलाई 2025 ( पोस्ट बेसिक)

एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 की जांच कैसे करें? (How to check the AIIMS Nursing result 2025? in hindi)

aiims bsc nursing ka result kab aaega, इसकी जानकारी ऊपर के टेबल में दी गई है। अब जानिए कि एम्स रिजल्ट कैसे चेक करें (how to check aiims bsc nursing result)। प्रत्येक उम्मीदवार एम्स नर्सिंग का परिणाम डाउनलोड कर सकता है जिसे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विधिवत अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार की सुविधा के लिए एम्स नर्सिंग 2025 रिजल्ट (AIIMS nursing 2025 result in hindi) डाउनलोड करने की चरण-वार प्रक्रिया नीचे सूचीबद्ध की गई है।

  • aiimsexams.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • 'academics' टैब पर क्लिक करें।

  • ब्रांच सेक्शन में संबंधित कोर्स के नाम पर क्लिक करें।

  • 'proceed' टैब पर क्लिक करें।

  • महत्वपूर्ण घोषणा अनुभाग के तहत, एम्स नर्सिंग परिणाम सूचीबद्ध किया जाएगा।

  • सूची पर क्लिक करें और एम्स नर्सिंग 2025 रिजल्ट (AIIMS nursing 2025 result in hindi) स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Pursue MD/MS in Australia

Want to study abroad? Plan your Journey

एम्स बी.एससी. (एच) नर्सिंग रिजल्ट 2025 (AIIMS B.Sc. (H) nursing result 2025 in hindi)

बीएससी (एच) पाठ्यक्रम के लिए एम्स नर्सिंग 2025 रिज़ल्ट (AIIMS nursing 2025 result in hindi) दो मेरिट सूचियों के रूप में जारी किया जाएगा, अर्थात रोल नंबर वार और रैंक वार मेरिट सूची। यह उन उम्मीदवारों की जानकारी को वहन करता है, जो काउंसलिंग के मॉक राउंड में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

मेरिट सूची में रोल नंबर, श्रेणी, श्रेणी रैंक और योग्य उम्मीदवारों की समग्र रैंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है। ऐसे उम्मीदवारों को निर्धारित समय अवधि के भीतर वेब विकल्प देना होता है, जिसके आधार पर एम्स नर्सिंग 2025 में प्रवेश दिया जाएगा। बीएससी (एच) के लिए एम्स नर्सिंग परिणाम के साथ प्राधिकरण समग्र कटऑफ रैंक भी जारी करेगा।

एम्स नर्सिंग परिणाम 2025 - बी.एससी. नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) (AIIMS nursing result 2025 - B.Sc. nursing (post-basic))

एम्स नर्सिंग 2025 रिजल्ट (result of AIIMS nursing 2025 in hindi) दो चरणों में जारी किया जाएगा क्योंकि उम्मीदवारों का मूल्यांकन दो चरणों में किया जाएगा A) लिखित परीक्षा और B) साक्षात्कार। बीएससी के लिए स्टेज 1 और फाइनल एम्स नर्सिंग परिणाम दोनों, नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) प्रवेश प्रक्रिया के लिए चुने गए उम्मीदवारों की रोल नंबर-वार मेरिट सूची के रूप में जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, कैटेगरी और एम्स के उम्मीदवार हैं या नहीं, इसकी स्थिति का जिक्र होता है।

एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट (पोस्ट-बेसिक) चरण- I और चरण- II में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के रूप में जारी किया जाएगा। सीबीटी मोड टेस्ट और प्राधिकरण द्वारा आयोजित साक्षात्कार / व्यक्तिगत मूल्यांकन में प्रदर्शन के आधार पर, एक फाइनल मेरिट-वार सूची जारी की जाएगी जिसमें रोल नंबर, श्रेणी, कुल अंक और अंतिम रैंक जैसे विवरण शामिल होंगे।

एम्स बीएससी (एच) नर्सिंग कटऑफ 2025 - कुल रैंक (AIIMS B.Sc (H) Nursing Cutoff 2025- Overall rank)

एम्स बीएससी नर्सिंग (एच) के लिए श्रेणी-वार कटऑफ रैंक परिणाम के साथ aiimsexams.ac.in पर जारी किया जाता है। नीचे तालिका में एम्स बीएससी नर्सिंग 2025 कटऑफ अपडेट किया जाएगा। इस बीच, उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से पिछले वर्ष की कटऑफ देख सकते हैं।

एम्स बीएससी नर्सिंग 2025 कट ऑफ (AIIMS BSc Nursing 2025 cut off in hindi)


श्रेणी

कटऑफ ओवरऑल रैंक 2025

अनारक्षित

सूचित किया जाएगा

यूआर-पीडब्ल्यूबीडी

सूचित किया जाएगा

ईडब्ल्यूएस

सूचित किया जाएगा

ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूबीडी

सूचित किया जाएगा

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

सूचित किया जाएगा

ओबीसी (एनसीएल) पीडब्ल्यूबीडी

सूचित किया जाएगा

अनुसूचित जाति

सूचित किया जाएगा

एससी-पीडब्ल्यूबीडी

सूचित किया जाएगा

अनुसूचित जनजाति

सूचित किया जाएगा

एसटी-पीडब्ल्यूबीडी

सूचित किया जाएगा


एम्स बीएससी नर्सिंग 2024 कट ऑफ (AIIMS BSc Nursing 2024 cut off in hindi)

श्रेणी

कटऑफ ओवरऑल रैंक 2024

अनारक्षित

6,391

यूआर-पीडब्ल्यूबीडी

ईडब्ल्यूएस

6,387

ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूबीडी

5,496

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

9,851

ओबीसी (एनसीएल) पीडब्ल्यूबीडी

3,931

अनुसूचित जाति

13,963

एससी-पीडब्ल्यूबीडी

7,728

अनुसूचित जनजाति

13,926

एसटी-पीडब्ल्यूबीडी

एम्स बीएससी नर्सिंग (एच) कटऑफ- पिछले वर्ष

श्रेणी

कटऑफ ओवरऑल रैंक 2023

यूआर

4361

यूआर -पीडब्ल्यूडी

ईडब्ल्यूएस

4359

ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी

--

ओबीसी (एनसीएल)

6139

पीडब्ल्यूडी-ओबीसी (एनसीएल)

4522

एससी

8425

पीडब्ल्यूडी-एससी

6146

एसटी

8221

एसटी-पीडब्ल्यूबीडी--


एम्स बीएससी नर्सिंग (एच) कटऑफ 2022 (AIIMS BSc nursing (H) cutoff 2022)

श्रेणी

कटऑफ ओवरऑल रैंक

यूआर

1380

यूआर -पीडब्ल्यूडी

ईडब्ल्यूएस

1376

ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी

--

ओबीसी (एनसीएल)

1987

पीडब्ल्यूडी-ओबीसी (एनसीएल)

5443

एससी

2761

पीडब्ल्यूडी -एससी

--

एसटी

2725

एम्स बीएससी नर्सिंग (एच) कटऑफ 2020

श्रेणी

कटऑफ ओवरऑल रैंक

श्रेणी रैंक

यूआर

952

952

यूआर -पीडब्ल्यूडी

ईडब्ल्यूएस

2507

224

ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी

2690

236

ओबीसी (एनसीएल)

1409

608

पीडब्ल्यूडी -ओबीसी (एनसीएल)

6043

2387

एससी

3450

349

पीडब्ल्यूडी -एससी

5376

680

एसटी

6092

150

एम्स बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कटऑफ समग्र रैंक 2019

श्रेणी

कटऑफ ओवरआल रैंक

कटेगरी रैंक

यूआर

981

981

यूआर- पीडब्ल्यूबीडी

4484

4484

ओबीसी (एनसीएल)

1036

513

पीडब्ल्यूडी-ओबीसी (एनसीएल)

2935

1284

एससी

2908

285

पीडब्ल्यूडी-एससी

4044

450

एसटी

5172

132

पीडब्ल्यूबीडी-एसटी

4147

78

एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 - एमएससी नर्सिंग (AIIMS Nursing Result 2025 - M.Sc Nursing)

एमएससी पाठ्यक्रम के लिए एम्स नर्सिंग 2025 परिणाम (result of the AIIMS nursing 2025 in hindi) पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेरिट सूची के रूप में जारी किया जाएगा। सूची में प्रत्येक श्रेणी के लिए उपलब्ध सीटों की वास्तविक संख्या से आठ गुना अधिक उम्मीदवार शामिल होते हैं।

एक श्रेणी-वार मेरिट सूची जारी की जाती है जिसमें रोल नंबर, श्रेणी, श्रेणी रैंक और समग्र रैंक का उल्लेख होता है। एमएससी के लिए काउंसलिंग पाठ्यक्रम एम्स, दिल्ली में ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को संबंधित श्रेणी में अपनी रैंक के अनुसार विकल्प चुनने होंगे।

एम्स नर्सिंग परिणाम 2025 - आरक्षण मानदंड (AIIMS nursing result 2025 - Reservation Criteria)

आगामी शैक्षणिक वर्ष में स्नातक स्तर और परास्नातक स्तर पर नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए निम्नलिखित आरक्षण मानदंड लागू होंगे। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में आरक्षण के श्रेणीवार आरक्षण की जांच कर सकते हैं।

एम्स नर्सिंग 2025 रिजल्ट आरक्षण (AIIMS nursing 2025 result reservation)

श्रेणी

आरक्षण

अनुसूचित जाति

15%

अनुसूचित जनजाति

7.50%

अन्य पिछड़ा वर्ग

27%

पीडब्ल्यूडी

5%

एम्स नर्सिंग रिजल्ट 2025 - काउंसलिंग प्रक्रिया (AIIMS Nursing Result 2025 - Counselling process)

एम्स नर्सिंग की काउंसलिंग नर्सिंग पाठ्यक्रम के आधार पर एम्स नर्सिंग 2025 के परिणाम (result of AIIMS Nursing 2025 in hindi) घोषित होने के बाद शुरू होगी। एम्स नर्सिंग काउंसलिंग का मोड बीएससी (एच) नर्सिंग के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा, जबकि बी.एससी. (पोस्ट-बेसिक) और एम. एससी नर्सिंग ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग विभिन्न दौरों में आयोजित की जाएगी।

  • बीएससी (एच) नर्सिंग - ऑनलाइन काउंसलिंग के तीन राउंड होंगे।

  • बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) - एक साक्षात्कार होगा जिसके बाद उम्मीदवार का व्यक्तिगत मूल्यांकन होगा।

  • एमएससी नर्सिंग - प्राधिकरण सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए एम्स नर्सिंग काउंसलिंग 2025 आयोजित करेगा, इसकी अनुसूची और प्रक्रिया उपलब्ध होने पर अधिसूचित की जाएगी।

यदि पहले दौर की काउंसलिंग के बाद सीटें खाली रह जाती हैं, तो बाद के दौर की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। एक बार उम्मीदवार को सीट आवंटित हो जाने के बाद उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर नामित कॉलेज/संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट कैसे देखें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं। 'academics' टैब पर क्लिक करें। ब्रांच सेक्शन में संबंधित कोर्स के नाम पर क्लिक करें। 'proceed' टैब पर क्लिक करें। महत्वपूर्ण घोषणा अनुभाग के तहत, एम्स नर्सिंग परिणाम सूचीबद्ध किया जाएगा। सूची पर क्लिक करें और एम्स नर्सिंग 2025 रिजल्ट (AIIMS nursing 2025 result in hindi) देखें।

aiims bsc nursing result pdf कहाँ जारी किया जाएगा?

aiims bsc nursing result pdf आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट कब आएगा (bsc nursing ka result kab aaega)

बीएससी नर्सिंग के रिजल्ट के बारे में अधिसूचना जारी की गई है।

एम्स बीएससी नर्सिंग कट ऑफ मार्क्स (aiims bsc nursing cut off marks) की जानकारी कहाँ से प्राप्त हो सकती है?

उम्मीदवार एम्स बीएससी नर्सिंग कट ऑफ मार्क्स (aiims bsc nursing cut off marks) की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार एम्स बीएससी नर्सिंग कट ऑफ मार्क्स की जानकारी इस लेख से भी प्राप्त कर सकते हैं।

एम्स बीएससी नर्सिंग परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (aiims bsc nursing result official website) कौन सी है?

एम्स बीएससी नर्सिंग परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: एम्स नर्सिंग परिणाम 2025 जारी करने का तरीका क्या होगा?
A:

अधिकारी एम्स नर्सिंग रिजल्ट ऑनलाइन मोड में पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है।

Q: क्या अधिकारी एम्स नर्सिंग श्रेणी-वार परिणाम जारी करेंगे?
A:

सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

Q: एम्स नर्सिंग की मेरिट सूची में क्या विवरण होगा?
A:

मेरिट सूची में रोल नंबर, श्रेणी, श्रेणी रैंक और उम्मीदवारों की समग्र रैंक जैसे विवरण शामिल होंगे।

Q: एम्स नर्सिंग काउंसलिंग 2025 के लिए आरक्षण मानदंड क्या है?
A:

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एम्स नर्सिंग के माध्यम से दी जाने वाली सीटें आरक्षित श्रेणी के अनुसार हैं। अनुसूचित जाति के लिए 15%, एसटी के लिए 7.5%, ओबीसी के लिए 27% और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5% आरक्षण है।

Q: एम्स नर्सिंग 2025 परिणाम की वैधता क्या है?
A:

एम्स नर्सिंग 2025 का परिणाम वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए ही मान्य होगा।

Certifications By Top Providers
Management of Medical Emergencies in Dental Practice
Via Tagore Dental College and Hospital, Chennai
Industrial Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Introduction to Cognitive Psychology
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Maternal Infant Young Child Nutrition
Via Indian Institute of Technology Bombay
Experimental Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Coursera
 355 courses
Futurelearn
 310 courses
Edx
 233 courses
Udemy
 191 courses
Explore Top Universities Across Globe