नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 (NExT Mock Test 2025) - फ्री नेक्स्ट एग्जाम मॉक टेस्ट
  • लेख
  • नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 (NExT Mock Test 2025) - फ्री नेक्स्ट एग्जाम मॉक टेस्ट

नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 (NExT Mock Test 2025) - फ्री नेक्स्ट एग्जाम मॉक टेस्ट

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 27 Sep 2024, 04:13 PM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स नई दिल्ली नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 (NExT mock test 2025) आयोजित करने के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण है। एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमेटी) ने 2023 में नेक्स्ट मॉक टेस्ट रद्द कर दिया था।उम्मीदवारों द्वारा जमा पंजीकरण शुल्क भी उम्मीदवारों को वापस कर दिया गया था। इससे पहले, नेशनल एग्जिट टेस्ट यानी नेक्स्ट के आयोजन को लेकर एनएमसी ने एक नोटिस जारी कर कहा था कि 'स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह पर अगली सूचना तक नेक्स्ट परीक्षा (एनईएक्सटी परीक्षा) स्थगित कर दी गई है।'

This Story also Contains

  1. नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025: महत्वपूर्ण तिथियां (NExT Mock Test 2025: Important Dates)
  2. NExT मॉक टेस्ट 2025: पात्रता मानदंड (NExT Mock Test 2025: Eligibility Criteria)
  3. नेक्स्ट मॉक टेस्ट एडमिट कार्ड 2025 (NExT Mock Test Admit Card 2025 in hindi)
  4. नेक्स्ट मॉक टेस्ट सिलेबस (NExt mock test syllabus)
नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 (NExT Mock Test 2025) - फ्री नेक्स्ट एग्जाम मॉक टेस्ट
नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025

प्राधिकरण aiimsexams.ac.in पर नेक्स्ट परीक्षा मॉक टेस्ट पंजीकरण 2025 (NExt exam mock test registration 2025) शुरू करेगा। नेक्स्ट एम्स मॉक टेस्ट (NExT AIIMS mock test) के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

NExT 2025 मॉक टेस्ट सूचना विवरणिका डाउनलोड करें

नेक्स्ट (नेशनल एग्जिट टेस्ट) मॉक टेस्ट एक अभ्यास परीक्षा है जिसे मेडिकल स्नातकों को वास्तविक नेक्स्ट परीक्षा (NExT exam) की तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा (Post graduate medical education) के लिए मेडिकल स्नातकों की पात्रता की जांच करने के लिए नेक्स्ट परीक्षा 2025 राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। यह अपने मेडिकल कॅरियर में आगे विशेषज्ञता हासिल करने के इच्छुक डॉक्टरों के लिए एक योग्यता परीक्षा के रूप में काम करता है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एम्स नेक्स्ट (AIIMS NExT) परीक्षा दो चरणों - चरण 1 और चरण 2 में आयोजित की जाएगी। नेक्स्ट चरण 1 (NExT step 1) एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जबकि NExT step 2 एक व्यावहारिक/नैदानिक परीक्षा (practical/clinical exam) होगी। नेक्स्ट पंजीकरण प्रक्रिया, शुल्क, परीक्षा की अवधि और अन्य के बारे में अधिक जानने के लिए नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 पर लेख पढ़ें।

नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025: महत्वपूर्ण तिथियां (NExT Mock Test 2025: Important Dates)

उम्मीदवारों को नेक्स्ट मॉक टेस्ट पंजीकरण (NExT mock test registration) में महत्वपूर्ण घटनाओं पर नजर रखनी चाहिए। नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां तालिका में देखें-

नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 तिथियां

नेक्स्ट इवेंट्स

नेक्स्ट डेट्स

रजिस्ट्रेशन और बेसिक कैंडिडेट इनफॉर्मेशन

सूचित किया जाएगा

रजिस्ट्रेशन और बेसिक कैंडिडेट इनफॉर्मेशन की स्थिति

सूचित किया जाएगा

स्वीकृति की अंतिम स्थिति

सूचित किया जाएगा

परीक्षा यूनिक कोड ईयूसी का निर्माण और आवेदन की तिथि

सूचित किया जाएगा

डॉक्यूमेंट जमा करनाे की तिथि

सूचित किया जाएगा

नेक्स्ट मॉक टेस्ट एडमिट कार्ड 2025

सूचित किया जाएगा

नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025

सूचित किया जाएगा

NExT मॉक टेस्ट 2025: पात्रता मानदंड (NExT Mock Test 2025: Eligibility Criteria)

नेक्स्ट मॉक टेस्ट पात्रता मानदंड के अनुसार, वर्तमान में भारत के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कार्यक्रमों में नामांकित अंतिम वर्ष के छात्र टेस्ट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

नेक्स्ट 2025 मॉक टेस्ट: पंजीकरण प्रक्रिया (NExT 2025 Mock Test: Registration Process)

नेक्स्ट परीक्षा मॉक टेस्ट पंजीकरण प्रक्रिया Next.aiimsexams.ac.in पर ऑनलाइन की जा सकती है। नेक्स्ट 2025 मॉक टेस्ट आवेदन प्रक्रिया (NExt 2025 mock test application process) नीचे उल्लिखित तीन बुनियादी चरणों में पूरी की जा सकती है।

चरण 1: पंजीकरण और बुनियादी उम्मीदवार की जानकारी (रजिस्ट्रेशन और बेसिक कैंडिडेट इनफॉर्मेशन)

चरण 2: एग्जाम यूनिक कोड (ईयूसी) तैयार करना

चरण 3: मॉक टेस्ट के लिए आवेदन पूरा करना

नेक्स्ट मॉक टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए एक विस्तृत प्रक्रिया को नीचे दिए गए चरणों में परिभाषित किया गया है।

चरण 1: पंजीकरण और बुनियादी उम्मीदवार की जानकारी

नेक्स्ट मॉक परीक्षा में भाग लेने का प्रारंभिक चरण पंजीकरण और बुनियादी उम्मीदवार जानकारी को पूरा करना है। पंजीकरण के दौरान, उम्मीदवारों को अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी। इसके अतिरिक्त, उन्हें निर्दिष्ट आकार और प्रारूप में अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे के निशान सहित छवियां अपलोड करने की आवश्यकता होती है।

एक बार मूल पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो जाने पर, उम्मीदवारों को एक पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। एग्जाम यूनिक कोड (ईयूसी) के निर्माण के साथ आगे बढ़ने के लिए लॉगइन क्रेडेंशियल आवश्यक हैं।

चरण 2: परीक्षा यूनिक कोड (ईयूसी) तैयार करना

पंजीकरण की पुष्टि आवेदक को ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी और इसे ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करके भी देखा जा सकता है। पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को ईयूसी उत्पन्न करने के लिए पुनर्निर्देशित किया जाएगा।

चरण 3: मॉक टेस्ट के लिए आवेदन पूरा करना

नेक्स्ट मॉक परीक्षा (NExt mock test) के लिए आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण आवेदन पत्र को पूरा करना है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि नेक्स्ट मॉक प्रैक्टिस टेस्ट (Next mock practice test) के लिए आवेदन के साथ आगे बढ़ने के लिए उम्मीदवारों को पहले बताए गए दो चरण पहले ही पूरे कर लेने चाहिए।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रस्तुत की गई जानकारी बदली नहीं जा सकती; इसलिए, सही जानकारी दर्ज करना महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि नेक्स्ट ऑनलाइन आवेदन पत्र (Next online application form) में प्रदान की गई ईमेल आईडी और फोन नंबर वैध और सक्रिय दोनों हैं। एक बार जानकारी की जांच हो जाने के बाद, नेक्स्ट मॉक टेस्ट आवेदन शुल्क (NExt mock test application fees) का भुगतान करके आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है।

नेक्स्ट मॉक टेस्ट आवेदन शुल्क (NExT Mock Test Application Fee)

श्रेणी

नेक्स्ट मॉक टेस्ट आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी

2,000 रुपए

एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस

1,000 रुपए

पीडब्ल्यूबीडी

कोई फीस नहीं

नेक्स्ट मॉक टेस्ट एडमिट कार्ड 2025 (NExT Mock Test Admit Card 2025 in hindi)

प्राधिकरण नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 के लिए नेक्स्ट मॉक टेस्ट एडमिट कार्ड 2025 (NExT Mock Test Admit Card 2025) ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। पंजीकृत उम्मीदवार अपने पंजीकरण आईडी, पासवर्ड और ईयूसी का उपयोग कर लॉग इन करके नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्राधिकरण ईमेल या पोस्ट द्वारा नेक्स्ट 2025 मॉक टेस्ट एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। यदि आवेदक को नेक्स्ट मॉक टेस्ट एडमिट कार्ड 2025 में कोई विसंगति या त्रुटि दिखाई देती है, तो उन्हें अपने ऑनलाइन डैशबोर्ड में 'एक प्रश्न पूछें' अनुभाग के माध्यम से प्राधिकारी से संपर्क करना होगा।

नेक्स्ट मॉक टेस्ट 2025 : परीक्षा योजना (NExT Mock Test 2025: Scheme of examination)

नेक्स्ट मॉक टेस्ट कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा की योजना नीचे तालिका में दी गई है।

नेक्स्ट मॉक टेस्ट परीक्षा पैटर्न (NExT Mock Test Exam Pattern)

मुख्य प्वाइंट

विवरण


पेपर 1

पेपर 2

परीक्षा अवधि और समय

3 घंटे (सुबह 9 बजे से दोपहर 12बजे तक)

3 ½ घंटे (दोपहर 2: 30 बजे से शाम 6 बजे)

प्रश्नों की संख्या

120

140

विषय

चिकित्सा एवं संबद्ध विषय, बाल चिकित्सा और नेत्र विज्ञान (एमबीबीएस पाठ्यक्रम के अंतर्गत I, II और III में आने वाले विषयों के व्यावहारिक पहलुओं सहित)

सर्जरी और संबद्ध विषय, प्रसूति एवं स्त्री रोग और ईएनटी (एमबीबीएस पाठ्यक्रम के अंतर्गत I, II और III में आने वाले विषयों के व्यावहारिक पहलुओं सहित)

प्रश्नों के प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न

बहुविकल्पीय प्रश्न

अंकन योजना

प्रत्येक सही उत्तर के लिए : + 1 अंक

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए : -1/4 अंक

हल नहीं किए प्रश्नों के लिए : 0 अंक


नेक्स्ट मॉक टेस्ट सिलेबस (NExt mock test syllabus)

नेक्स्ट परीक्षा चरण 1 एक सैद्धांतिक परीक्षा होगी, और उम्मीदवारों को इसके लिए तैयार करने के लिए, प्राधिकरण उसी पैटर्न में नेक्स्ट परीक्षा मॉक टेस्ट (NExt exam mock test) आयोजित करेगा। अभ्यास परीक्षा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रीक्लिनिकल, क्लिनिकल और पैराक्लिनिकल क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। नीचे नेक्स्ट पाठ्यक्रम देखें:

  • चिकित्सा एवं संबद्ध विषय (Medicine & allied subjects)

  • बच्चों की दवा करने की विद्या/शिशु रोग विशेषज्ञता (Pediatrics)

  • सर्जरी और संबद्ध विषय (Surgery & allied subjects)

  • ओटोलरींगोलॉजी या ईएनटी (Otorhinolaryngology)

  • प्रसूति एवं स्त्री रोग (Obstetrics & Gynaecology)

  • नेत्र विज्ञान (Ophthalmology)

Pursue MD/MS in UK

Want to study abroad? Plan your Journey

Pursue MD/MS in Germany

Want to study abroad? Plan your Journey

Articles
|
Certifications By Top Providers
Industrial Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Certificate Course in Biostatistics, Epidemiology and Research Methodology
Via Manipal Academy of Higher Education, Manipal
Weight Management Beyond Balancing Calories
Via Emory University, Atlanta
Yoga Practices 1
Via Swami Vivekananda Yoga Anusandhana Samsthana, Bangalore
Online M.Sc Data Science
Via SASTRA Deemed To Be University, Directorate Of Online and Distance Education
Coursera
 355 courses
Futurelearn
 310 courses
Edx
 233 courses
Udemy
 191 courses
Explore Top Universities Across Globe