JSS University Mysore 2025
NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs
पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (PPMET Application Form 2026 in Hindi): बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज पीपीएमईटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 जारी करेगी। अभ्यर्थी जो पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरना चाहते है उन्हें आवेदन पत्र जारी होने के बाद बीएफयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
पीपीएमईटी परीक्षा 2026 ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के अंतर्गत आने वाले 101 संस्थानों में पीपीएमईटी एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त हुए अंको के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट पर एडमिशन दिया जाएगा। अभ्यर्थी जो पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 को भरना चाहते है उन्हें ये सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले महत्वपूर्ण तिथियों और दिशानिर्देशों, प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पढ़ें।
ये भी जानें: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2026
पीपीएमईटी एंट्रेंस टेस्ट 2026 में बैठने वाले अभ्यर्थी के लिए पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 को भरना अनिवार्य है। ऐसे में पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें:
इवेंट | तारीख |
पीपीएमईटी नोटिफिकेशन | सूचित किया जाएगा |
पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने की तारीख | सूचित किया जाएगा |
पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख | सूचित किया जाएगा |
पीपीएमईटी एप्लीकेशन फीस भरने की अंतिम तारीख | सूचित किया जाएगा |
पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए:
पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 को भरने से पहले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म के नीचे महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
एक अभ्यर्थी केवल एक ही बार एक पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 को जमा कर सकता है क्योंकि अभ्यर्थी अगर एक से ज्यादा बार आवेदन करते है तो उनका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
कैंडिडेट की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।
उम्मीदवार को ऑनलाइन पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 को भरने के लिए एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की भी जरुरत होगी।
NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs
ये भी जानें:
पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (How to fill PPMET Application form 2026 in Hindi)
अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भर सकते है:
अभ्यर्थी को पीपीएमईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर " नए रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद अभ्यर्थी को अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज़ करनी होगी।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करने के बाद यूजर को एक पासवर्ड बनाना होगा और कैप्चा दर्ज करके खुद को रजिस्टर करना होगा।
रजिस्टर करने के बाद कैंडिडेट होमपेज पर जाएं और ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्राप्त क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
सफल लॉगिन के बाद, कैंडिडेट पीपीएमईटी 2026 के आवेदन पोर्टल पर जाएं, जहां उन्हें आधार कार्ड संख्या, परमानेंट एड्रेस, एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी।
जिसके बाद अभ्यर्थी को जरुरी दस्तावेज को तय किए गए फॉर्मेट के आधार पर अपलोड करना होगा।
अंतिम स्टेप में आवेदकों को पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 को सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
ये भी पढ़े:
पीपीएमईटी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए अभ्यर्थी को निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा अन्यथा अभ्यर्थी पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 जमा नहीं कर पाएंगे।
अभ्यर्थी पंजाब राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास की हो।
अभ्यर्थी की उम्र आवेदन करते समय 17 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
अभ्यर्थी को पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी जो अभ्यर्थी के वर्ग पर निर्भर करती है। वर्ग के आधार पर पीपीएमईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 से जुड़ी एप्लीकेशन फीस की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है:
वर्ग | एप्लीकेशन फीस |
जनरल/ ओबीसी | 4540 |
एससी/एसटी/पीडब्लूडी | 2770 |
NAAC A+ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF | Applications open for multiple UG & PG Programs
Among top 100 Universities Globally in the Times Higher Education (THE) Interdisciplinary Science Rankings 2026
Amongst top 3% universities globally (QS Rankings) | Wide Range of scholarships available