झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 (Jharkhand MBBS Admission 2025): सीट आवंटन (3 नवंबर)
  • लेख
  • झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 (Jharkhand MBBS Admission 2025): सीट आवंटन (3 नवंबर)

झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 (Jharkhand MBBS Admission 2025): सीट आवंटन (3 नवंबर)

#Jharkhand MBBS/ BDS
Switch toEnglish IconHindi Icon
Nitin SaxenaUpdated on 10 Dec 2025, 10:18 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 (Jharkhand MBBS Admission 2025): झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) नीट यूजी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए झारखंड नीट काउंसलिंग 2025 का आयोजन कर रही है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, प्राधिकरण झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के स्पेशल राउंड की मेरिट लिस्ट 10 दिसंबर को जारी करेगा। सीट मैट्रिक्स भी जारी किया जाएगा, जिसके बाद बची हुई खाली सीटों को भरा जाएगा।

झारखंड नीट काउंसलिंग स्पेशल स्ट्रे राउंड शेड्यूल

स्पेशल स्ट्रे राउंड काउंसलिंग


ऑनलाइन फॉर्म जमा करना
7 से 9 दिसंबर, 2025
मेरिट सूची का प्रकाशन
10 दिसंबर, 2025
सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन
10 दिसंबर, 2025
स्ट्रे राउंड
झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 (Jharkhand MBBS Admission 2025): सीट आवंटन (3 नवंबर)
झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 (Jharkhand MBBS Admission 2025): सीट आवंटन राउंड 1 (जारी), काउंसलिंग, सीट मैट्रिक्स

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना

6 से 8 नवंबर, 2025

मेरिट सूची का प्रदर्शन

28 नवंबर, 2025

सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन

28 नवंबर, 2025

विकल्प भरना और लॉक करना

28 से 29 नवंबर, 2025

प्रोविज़नल सीट आवंटन पत्र

1 से 6 दिसंबर, 2025

दस्तावेज़ सत्यापन और रिपोर्टिंग

2 से 6 नवंबर, 2025

झारखंड नीट काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में झारखंड नीट काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल देख सकते है।

झारखंड एमबीबीएस काउंसलिंग राउंड 3

नए उम्मीदवारों द्वारा नया पंजीकरण

30 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2025 तक
पंजीकृत अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र का संपादन4 अक्टूबर 2025

राज्य मेरिट सूची का प्रकाशन

4 अक्टूबर, 2025

सीट मैट्रिक्स

6 अक्टूबर, 2025

विकल्प भरने की अंतिम तिथि

29 अक्टूबर 2025

प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र

3 से 8 नवंबर, 2025
प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों का सत्यापन एवं संबंधित संस्थान में प्रवेश4 से 8 नवंबर, 2025


झारखंड नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट 25 सितंबर को घोषित किया गया। उम्मीदवार 26 से 30 सितंबर, 2025 तक आवंटित संस्थानों में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए रिपोर्ट कर सकते थे।
झारखंड नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 2 सीट आवंटन
झारखंड नीट काउंसलिंग राउंड 2 के लिए पंजीकरण करें

इससे पहले प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट पर झारखंड नीट काउंसलिंग 2025 आवेदन पत्र जारी किया। अभ्यर्थी झारखंड नीट 2025 के लिए आवेदन पत्र 16 से 26 जुलाई तक भर सकते थे। नीट में प्राप्त अंकों, समय पर आवेदन पत्र दाखिल करने तथा अन्य कारकों की पूर्ति के आधार पर अधिकारी मेरिट सूची तैयार करते हैं। झारखंड एमबीबीएस 2025 मेरिट सूची पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों के नाम इसमें शामिल हैं, वे झारखंड एमबीबीएस काउंसलिंग के लिए पात्र हैं।

झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 के इच्छुक उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता परसेंटाइल प्राप्त करके इसे अर्हता प्राप्त करते हैं। झारखंड एमबीबीएस/बीडीएस 2025 प्रवेश कुल 930 एमबीबीएस और 363 बीडीएस सीटों के लिए आयोजित किया जाता है। झारखंड एमबीबीएस प्रवेश, पात्रता, महत्वपूर्ण तिथियां, मेरिट सूची, झारखंड एमबीबीएस कॉलेज के लिए आवश्यक दस्तावेज, काउंसलिंग आदि के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं।

झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 - अवलोकन (Jharkhand MBBS admission 2025 - Overview)

इवेंट्स

डेट्स

प्रवेश का नाम

झारखंड नीट प्रवेश 2025

प्रवेश

नीट रिजल्ट

परीक्षा संचालन प्राधिकरण

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए)

राज्य कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करने वाला प्राधिकरण

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी)

अखिल भारतीय और केंद्रीय पूल कोटा सीटों के लिए परामर्श प्राधिकरण

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी)

झारखंड नीट 2025 प्रवेश तिथियां (Jharkhand NEET 2025 admission dates)

मेडिकल के इच्छुक उम्मीदवार झारखंड एमबीबीएस में प्रवेश से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे देख सकते हैं। यह भी सलाह दी जाती है कि अभ्यर्थी किसी भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम को छोड़ने से बचने के लिए इन तिथियों को अपने कैलेण्डर पर अंकित कर लें।

झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल (Jharkhand NEET UG counselling 2025 schedule)

इवेंट्स

डेट्स

ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी करने की तिथि

16 जुलाई, 2025

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि

7 अगस्त, 2025

मेरिट सूची का प्रकाशन

8 अगस्त, 2025

राउंड 1 काउंसलिंग

राउंड 1 पंजीकरण और विकल्प भरना

9 अगस्त, 2025

पंजीकरण और विकल्प भरने की अंतिम तिथि

16 अगस्त, 2025

राउंड 1 सीट आवंटन और अनंतिम सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करें

18 से 24 अगस्त, 2025

दस्तावेज़ सत्यापन और आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग

18 से 24 अगस्त, 2025

राउंड 2 काउंसलिंग

नए उम्मीदवारों द्वारा राउंड 2 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना

6 से 8 सितंबर, 2025

राउंड 2 राज्य मेरिट सूची जारी

16 सितंबर 2025

रिक्त सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन

16 सितंबर 2025

विकल्प भरना और लॉक करना

16 सितंबर 2025

विकल्प भरने की अंतिम तिथि

21 सितंबर 2025

प्रोविज़नल आवंटन पत्र

25 से 30 सितंबर, 2025

दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश

26 से 30 सितंबर, 2025

स्ट्रे राउंड

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना

सूचना दी जाएगी

मेरिट सूची का प्रदर्शन

सूचना दी जाएगी

सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन

सूचना दी जाएगी

चॉइस फिलिंग और लॉक करना

सूचना दी जाएगी

विकल्प भरने की अंतिम तिथि

सूचना दी जाएगी

प्रोविज़नल सीट आवंटन पत्र

सूचना दी जाएगी

दस्तावेज़ सत्यापन और रिपोर्टिंग

सूचना दी जाएगी

झारखंड नीट 2025 प्रवेश पात्रता मानदंड (Jharkhand NEET 2025 Admission Eligibility Criteria)

झारखंड में एमबीबीएस प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित बिंदुओं में उल्लिखित किए गए हैं।

  • उम्मीदवारों को पहले प्रवेश के लिए आवश्यक बुनियादी नीट पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा

  • झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 के लिए मेडिकल उम्मीदवारों को राज्य का स्थानीय/स्थायी निवासी होना चाहिए

  • उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड/संस्थान से अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ कक्षा 2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • झारखंड नीट 2025 में प्रवेश के लिए एक और आवश्यक पात्रता शर्त न्यूनतम योग्यता पर्सेंटाइल प्राप्त करना है। इसका उल्लेख नीचे दी गई तालिका में किया गया है।

Pursue MD/MS in Australia

Want to study abroad? Plan your Journey

Pursue MD/MS in UK

Want to study abroad? Plan your Journey

नीट यूजी कटऑफ (NEET UG 2025 Cutoff)

श्रेणी

क्वालिफाइंग परसेंटाइल

कटऑफ स्कोर

यूआर/ईडब्ल्यूएस

50वां परसेंटाइल

686 - 144

ओबीसी

40वां परसेंटाइल

143 - 113

एससी

40वां परसेंटाइल

143-113

एसटी

40वां परसेंटाइल

143-113

यूआर/ईडब्ल्यूएस - पीडब्ल्यूबीडी

45वां परसेंटाइल

143 - 127

ओबीसी-पीडबल्यूडी

40वां परसेंटाइल

126 - 113

एससी-पीडबल्यूडी

40वां परसेंटाइल

126 - 113

एसटी-पीडबल्यूडी

40वां परसेंटाइल

126 - 113


झारखंड नीट आवेदन पत्र 2025 (Jharkhand NEET application form 2025)

जेसीईसीईबी ने झारखंड नीट प्रवेश के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जारी किया है। झारखंड नीट 2025 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरकर जमा करना आवश्यक है। झारखंड एमबीबीएस 2025 में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग के विभिन्न दौरों के लिए अधिकारियों ने नए पंजीकरण की अनुमति दी है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि दर्ज किए गए विवरण नीट आवेदन पत्र में दर्ज किए गए विवरणों से मेल खाते हों। विवरण में कोई भी विसंगति पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

झारखंड एमबीबीएस मेरिट सूची 2025 (Jharkhand MBBS merit list 2025)

अधिकारियों द्वारा सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए झारखंड नीट प्रवेश हेतु प्रोविज़नल मेरिट सूची जारी की जाएगी। झारखंड एमबीबीएस मेरिट सूची 2025 में शामिल उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं। केवल आवेदन पत्र भरने से झारखंड नीट 2025 प्रवेश के लिए मेरिट सूची में शामिल होने की गारंटी नहीं है। अभ्यर्थियों को अन्य पात्रता आवश्यकताओं को भी पूरा करना होगा। झारखंड एमबीबीएस 2025 की मेरिट सूची ऑनलाइन मोड और पीडीएफ प्रारूप में जारी की जाएगी। यह अभ्यर्थी का नाम, नीट रोल नंबर, स्कोर, श्रेणी, निवास और योग्यता स्थिति जैसे विवरण प्रदर्शित करता है।

झारखंड नीट काउंसलिंग 2025 (Jharkhand NEET counselling 2025)

मेरिट सूची, कट-ऑफ सीटों की उपलब्धता और अन्य कारकों के आधार पर अधिकारी ऑनलाइन मोड में झारखंड एमबीबीएस काउंसलिंग आयोजित करते हैं। झारखंड नीट 2025 प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवारों को कॉलेज और पाठ्यक्रम की अपनी पसंद बताकर खुद को पंजीकृत करना होगा। अभ्यर्थियों को सीट आवंटित करने से पहले, काउंसलिंग आयोजित करने वाला प्राधिकारी अभ्यर्थियों के सभी दस्तावेजों का सत्यापन करता है। केवल वे उम्मीदवार जो सभी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं, वे झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 के लिए पात्र हैं। दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया अधिकारियों द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाती है।

झारखंड एमबीबीएस कॉलेज के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र

  • स्थानीय/स्थायी निवासी प्रमाण पत्र

  • नीट यूजी एडमिट कार्ड

  • फोटो पहचान प्रमाण

  • नीट स्कोरकार्ड

  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट

  • हाल ही की पासपोर्ट आकार की इमेज

  • श्रेणी प्रमाणपत्र

NEET College Predictor
Check your admission chances in Jharkhand MBBS/BDS/AYUSH Colleges through NEET Rank & Category
Check Now

झारखंड नीट 2025 प्रवेश - सीट आरक्षण (Jharkhand NEET 2025 Admission - Seat Reservation)

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए, अधिकारी कुछ श्रेणियों के लिए सीट आरक्षण प्रदान करते हैं। झारखंड एमबीबीएस में प्रवेश के लिए आरक्षण का दावा करने के लिए अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इसके अलावा, जो उम्मीदवार बीसी I और बीसी II श्रेणी से संबंधित हैं, उन्हें झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 में आरक्षण केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब वे नॉन-क्रीमी लेयर से संबंधित हों। अभ्यर्थी की श्रेणी की सुविधा के लिए नीचे आरक्षण सूची उपलब्ध कराई गई है।

श्रेणीवार आरक्षण (Category-wise reservations)

श्रेणी

आरक्षण

अनुसूचित जनजाति

26%

अनुसूचित जाति

10%

पिछड़ा वर्ग I (गैर-क्रीमी लेयर)

8%

पिछड़ा वर्ग II (गैर-क्रीमी लेयर)

6%

झारखंड के शीर्ष एमबीबीएस कॉलेज (Top Jharkhand MBBS Colleges)

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची

पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज, धनबाद

एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर

झारखंड एमबीबीएस/बीडीएस प्रवेश 2025 - हमसे संपर्क करें

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिसर, सिरखा टोली,

नामकुम-तुपुदाना रोड नामकुम,

रांची [झारखंड] - 834010

फ़ोन: +91-9264473891, 9264473893

ई-मेल: jceceboard@gmail.com

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: झारखंड एमबीबीएस/बीडीएस 2025 में कितनी सीटों के लिए प्रवेश होगा?
A:

झारखंड एमबीबीएस/बीडीएस 2025 प्रवेश कुल 930 एमबीबीएस और 363 बीडीएस सीटों के लिए आयोजित किया जाता है।

Q: झारखंड एमबीबीएस काउंसलिंग के लिए कौन पात्र होगा?
A:

जिन अभ्यर्थियों के नाम मेरिट सूची में शामिल हैं, वे झारखंड एमबीबीएस की काउंसलिंग के लिए पात्र हैं।

Q: झारखंड नीट प्रवेश 2025 का आवेदन पत्र कौन भर सकता है?
A:

झारखंड नीट प्रवेश 2025 की पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर आवेदन पत्र भरना आवश्यक है।

Q: झारखंड नीट के लिए आवेदन पत्र किस मोड में जारी किया जाएगा?
A:

अधिकारियों ने झारखंड एमबीबीएस प्रवेश 2025 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया है।

Q: झारखंड नीट 2025 प्रवेश के लिए जिम्मेदार संस्था कौन-सी है?
A:

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) झारखंड नीट 2025 प्रवेश आयोजित करने के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण है।

Certifications By Top Providers
Biomolecules Structure Function in Health and Disease
Via All India Institute of Medical Sciences New Delhi
Industrial Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Certificate Course in Biostatistics, Epidemiology and Research Methodology
Via Manipal Academy of Higher Education, Manipal
Nutrition in the Health Sector
Via The University of Adelaide, Adelaide
Pathology
Via Tsinghua University, Beijing
Online M.Sc Psychology
Via Centre for Distance and Online Education, Andhra University
Coursera
 355 courses
Futurelearn
 310 courses
Edx
 233 courses
Udemy
 191 courses
Explore Top Universities Across Globe