नेक्स्ट परीक्षा (NExT Exam in Hindi): एग्जाम डेट (अक्टूबर 2024), पात्रता मानदंड जानें
  • लेख
  • नेक्स्ट परीक्षा (NExT Exam in Hindi): एग्जाम डेट (अक्टूबर 2024), पात्रता मानदंड जानें

नेक्स्ट परीक्षा (NExT Exam in Hindi): एग्जाम डेट (अक्टूबर 2024), पात्रता मानदंड जानें

Switch toEnglish IconHindi Icon
Updated on 05 Jul 2024, 06:08 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

नेक्स्ट (NExT in hindi) : नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) ने नेशनल एग्जिट टेस्ट आयोजित करने के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। आमतौर पर इस परीक्षा का फरवरी तथा अगस्त के महीने में आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है, लेकिन इस वर्ष परीक्षा अक्टूबर के महीने में आयोजित की जाएगी। जब तक छात्र इस परीक्षा में सफल नहीं हो जाते तब तक उन्हें लाइसेंस प्रदान नहीं किया जाएगा। हालांकि इस परीक्षा में प्रयास करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। ये बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएसआरएमएस के लिए है।

This Story also Contains

  1. नेक्स्ट परीक्षा महत्वपूर्ण बिंदु:
  2. नेक्स्ट हाइलाइट्स (NExT Highlights)
  3. नेक्स्ट महत्वपूर्ण तिथियाँ (NExT Important Dates)
  4. नेक्स्ट सिलेबस (NExT Syllbus)
  5. नेक्स्ट पात्रता मानदंड (NExT Eligibility Criteria) ,नेक्स्ट परीक्षा (NExt Exam)
  6. नेशनल एग्जिट टेस्ट: पात्रता मानदंड (आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और सोवा-रिग्पा)
  7. NExT आवेदन प्रक्रिया (NExT Application Process)
  8. NExT परीक्षा पैटर्न (NExT Exam Pattern)
  9. NExT मॉक टेस्ट
  10. नेक्स्ट एडमिट कार्ड (NExT Admit Card)
  11. NExT परिणाम (NExT Result)
नेक्स्ट परीक्षा (NExT Exam in Hindi): एग्जाम डेट (अक्टूबर 2024), पात्रता मानदंड जानें
नेक्स्ट

नेक्स्ट परीक्षा महत्वपूर्ण बिंदु:

  • नेशनल एक्ज़िट टेस्ट उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है, जिन्होंने 20 दिसंबर 2023 को या उसके बाद अपनी इंटर्नशिप शुरू की है।
  • नेशनल एक्जिट टेस्ट में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं होगी।
  • वें इंटर्न जिन्होंने नेक्स्ट परीक्षा पास कर ली हैं, परंतु अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की हो, उन्हें एक वर्ष की इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।
  • नेशनल एग्जिट टेस्ट उत्तीर्ण न करने वाले अभ्यर्थी की स्नातक डिग्री को अन्य सभी शैक्षिक कार्यक्रमों या पाठ्यक्रमों के लिए मान्य किया जाएगा।
  • नेशनल एक्जिट टेस्ट में अर्हता प्राप्त करना और स्टेट रजिस्टर और नेशनल रजिस्टर में नामांकित होना, जैसा भी मामला हो, पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी के रूप में अभ्यास करने के लिए या किसी भी नौकरी के लिए जहां नैदानिक कार्य शामिल हो या किसी भी नौकरी के लिए जहां चिकित्सा पंजीकरण अनिवार्य है या आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और सोवा-रिग्पा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करने के लिए आवश्यक आवश्यकता होगी।

नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) ने नेशनल एग्जिट टेस्ट के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। एनईएक्सटी की शुरुआत के साथ, मेडिकल छात्रों के पास एक एकल निकास परीक्षा होगी जो लाइसेंस प्राप्त करने तथा प्रवेश परीक्षा दोनों के रूप में कार्य करेगी। एनसीआईएसएम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और सोवा रिग्पा जैसे प्रत्येक अनुशासन की नेशनल एग्जिट टेस्ट आयोग द्वारा एक निर्दिष्ट प्राधिकारी के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

Pursue MD/MS in UK

Want to study abroad? Plan your Journey

Pursue MD/MS in Germany

Want to study abroad? Plan your Journey

“नेशनल एग्जिट टेस्ट भारतीय चिकित्सा प्रणाली के संबंधित अनुशासन के एक मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में अभ्यास करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने तथा उसके पूरा होने के बाद भारतीय चिकित्सा प्रणाली में एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में राष्ट्रीय रजिस्टर में नामांकन प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत उम्मीदवारों को एक साल की इंटर्नशिप भी पूरी करनी होगी।

NEET-PG/NExT Free Mock Test
Get Free NEET-PG/NExT Mock Test based on updated pattern
Try Now

नैक्सट परीक्षा साल में दो बार फरवरी और अगस्त में आयोजित की जाएगी, लेकिन इस वर्ष अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में नैदानिक योग्यता, चिकित्सा नैतिकता के ज्ञान और आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और सोवा-रिग्पा के विषयों में एक मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में मेडिको-लीगल समस्याओं को संभालने की क्षमता का आकलन करने के लिए समस्या-आधारित प्रश्न शामिल होंगे।

Pursue MD/MS in Canada

Want to study abroad? Plan your Journey

नेक्स्ट (NExT) कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा। नेक्स्ट (NExT) आधिकारिक बुलेटिन में आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, परीक्षा केंद्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण विवरण का उल्लेख होता है। योग्य उम्मीदवार समय सीमा पर या उससे पहले नेक्स्ट (NExT) पंजीकरण फॉर्म भर सकेंगे।

नेक्स्ट (NExT) परीक्षा पैटर्न के अनुसार,नेक्स्ट परीक्षा (NExt Exam) दो चरणों में आयोजित की जाएगी - नेक्स्ट (next exam in hindi) चरण 1 और नेक्स्ट (NExT 2) चरण 2। चरण 1 सिद्धांत आधारित होगा जिसमें एमसीक्यू-प्रकार के प्रश्न होंगे, जबकि चरण 2 एक व्यावहारिक परीक्षा होगी। NExT चरण 1 पेपर में कुल 540 प्रश्न पूछे जाएंगे। NExT चरण 1 पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। नेक्स्ट स्कोर के माध्यम से, पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश दिया जाएगा, जो विदेशी मेडिकल स्नातकों को भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने की अनुमति देगा।

नेक्स्ट हाइलाइट्स (NExT Highlights)

परीक्षा का पूरा नाम

नेशनल एग्ज़िट टेस्ट

परीक्षा का संक्षिप्त नाम

नेक्स्ट(NExT)

संचालन निकाय

एम्स, नई दिल्ली

साल में कितनी बार आयोजित की जाएगी

वर्ष में 2 बार

परीक्षा का स्तर

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

भाषा

अंग्रेज़ी

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

आवेदन शुल्क (सामान्य)

2000 रुपये [ऑनलाइन]

नेक्स्ट महत्वपूर्ण तिथियाँ (NExT Important Dates)

कार्यक्रम

तिथियां

एडमिट कार्ड - मॉक टेस्ट

सूचित किया जाएगा

परीक्षा - मॉक टेस्ट के लिए सीबीटी

सूचित किया जाएगा

परीक्षा यूनिक कोड (ईयूसी) जनरेट करना और आवेदन पूरा करना

सूचित किया जाएगा

पंजीकरण की अंतिम स्थिति और बुनियादी उम्मीदवार सूचना स्वीकृति

सूचित किया जाएगा

पंजीकरण की स्थिति और बुनियादी उम्मीदवार की जानकारी और अस्वीकृत इमेज में सुधार

सूचित किया जाएगा

आवेदन - मॉक टेस्ट

सूचित किया जाएगा

नेक्स्ट सिलेबस (NExT Syllbus)

नेक्स्ट एग्जिट टेस्ट के सिलेबस इस प्रकार हैं:

1720176695358

नेक्स्ट पात्रता मानदंड (NExT Eligibility Criteria) ,नेक्स्ट परीक्षा (NExt Exam)

नेक्स्ट (next exam in hindi) में उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को एनएमसी द्वारा निर्धारित निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। नेक्स्ट (NExT ) के लिए नीचे उल्लिखित पात्रता मानदंड की जाँच करें:

1720176166948

नेशनल एग्जिट टेस्ट: पात्रता मानदंड (आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और सोवा-रिग्पा)

  • एक प्रशिक्षु जिसने नैक्सट के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक न्यूनतम 270 दिनों की इंटर्नशिप पूरी कर ली है; या
  • आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और सोवा-रिग्पा के स्नातक जिन्होंने एक वर्ष की इंटर्नशिप पूरी कर ली है, या
  • विदेशी नागरिक जिनकी चिकित्सा योग्यता अधिनियम की धारा 36 के तहत मान्यता प्राप्त है।

1720177021519

नोट: नेशनल एग्जिट टेस्ट उत्तीर्ण किए बिना कोई भी स्नातक, राज्य रजिस्टर या राष्ट्रीय रजिस्टर में नामांकन के लिए पात्र नहीं होगा।

NExT आवेदन प्रक्रिया (NExT Application Process)

NExT आवेदन पत्र नीचे उल्लिखित चरणों का उपयोग करके भरा जा सकता है।

  • बेसिक पंजीकरण: उम्मीदवारों को पहले व्यक्तिगत जानकारी भरकर, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे के निशान की तस्वीरें अपलोड करके और अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड बनाकर मूल पंजीकरण फॉर्म पूरा करना होगा। पुष्टिकरण ईमेल के माध्यम से आवेदक के पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा। NExT के संबंध में परीक्षा के किसी भी उदाहरण के लिए एक एग्जाम यूनिक कोड (EUC) नए सिरे से तैयार किया जाता है।

  • NExT आवेदन पत्र भरना: नेक्स्ट आवेदन भरने का अगला चरण पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना और NExT परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना है।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान: आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।जनरल श्रेणी के छात्रों को 2000 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा (एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों के लिए 1000 रुपये भरना होगा)। विकलांग व्यक्तियों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क

श्रेणी

कोटा

मोड

लिंग

राशि

सामान्य, ओबीसी


ऑनलाइन

महिला, पुरुष

₹ 2000

एससी, ईडब्ल्यूएस, एसटी


ऑनलाइन

महिला, पुरुष

₹ 1000

NExT परीक्षा पैटर्न (NExT Exam Pattern)

NExT परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी: चरण 1 और चरण 2। उम्मीदवारों को नेक्स्ट परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए। चरणवार विस्तृत NExT परीक्षा पैटर्न पीडीएफ में प्रश्नों की संख्या, वेटेज, समय अवधि तथा अन्य शामिल होंगे।

1720176250892

नेक्स्ट चरण 1 परीक्षा पैटर्न (NExT Step 1 exam pattern)

उम्मीदवार नीचे टेबल में एनएमसी नेक्सट परीक्षा के चरण 1 परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं।

पेपर

विषय

प्रश्नों की संख्या

अवधि

1

चिकित्सा एवं संबद्ध विषय

120

3 घंटे

2

सर्जरी और संबद्ध विषय

120

3 घंटे

3

प्रसूति एवं स्त्री रोग

120

3 घंटे

4

बाल चिकित्सा

60

90 मिनट

5

ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी

60

90 मिनट

6

नेत्र विज्ञान

60

90 मिनट

नेक्स्ट चरण 2 परीक्षा पैटर्न (NExT Step 2 exam pattern)

NExT पेपर 2 प्रैक्टिकल/मौखिक परीक्षा है जो इंटर्नशिप के पूरा होने के बाद आयोजित की जाएगी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप से संरचित और सिम्युलेटेड मामलों/मरीजों पर आधारित क्लिनिकल केस होगी। चरण 2 व्यक्तिगत रूप से/लाइव आयोजित किया जाएगा और संबंधित राज्य स्वास्थ्य विश्वविद्यालयों/संस्थानों द्वारा संचालित किया जाएगा। उम्मीदवारों को उचित योग्यता के आधार पर उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा, जिसका मूल्यांकन किया जाएगा।

नेक्स्ट परीक्षा चरण 2 में विषयों का वितरण
NExT चरण 2 में कुल सात विषय निर्धारित किए जाएंगे। इसमे शामिल है:

  • चिकित्सा एवं संबद्ध विषय

  • सर्जरी और संबद्ध विषय

  • प्रसूति एवं स्त्री रोग

  • बाल चिकित्सा

  • ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी

  • नेत्र विज्ञान

  • ऑर्थोपेडिक्स, फिजिकल मेडिसिन और रीहेब्लीटेशन(पीएमआर)

NExT मॉक टेस्ट

एम्स दिल्ली उन सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए NExT मॉक/प्रैक्टिस टेस्ट विवरण जारी करता है जो परीक्षा में शामिल होंगे। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि पर या उससे पहले NExT मॉक/प्रैक्टिस टेस्ट के लिए पंजीकरण करना था, परंतु गत वर्ष नैक्सट मॉक टेस्ट रद्द कर दिया गया है। NExT मॉक टेस्ट 28 जुलाई 2023 को आयोजित किया जाना था। उम्मीदवार NExT चरण 1 परीक्षा प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं से परिचित हो सकेंगे। हालाँकि, NExT मॉक टेस्ट में सैंपल प्रश्न पत्र NExT चरण I परीक्षा की वास्तविक प्रक्रिया से संबंधित नहीं होगा। यह मात्र उम्मीदवारों को वास्तविक परीक्षा का अनुमान कराने के लिए है।

नेक्स्ट एडमिट कार्ड (NExT Admit Card)

नेक्सट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उन सभी उम्मीदवारों को जारी किया जाएगा जिन्होंने अपने आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा किए होंगे। नेक्स्ट एडमिट कार्ड को पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

NExT मॉक/प्रैक्टिस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगा। मॉक/प्रैक्टिस टेस्ट के लिए अपने आवेदन की अस्वीकृति से बचने के लिए उम्मीदवारों को NExT प्रॉस्पेक्टस में उल्लिखित निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करना चाहिए। संचालन प्राधिकारी NExT एडमिट कार्ड ईमेल या पोस्ट द्वारा नहीं भेजेंगे।

NExT परिणाम (NExT Result)

एम्स दिल्ली अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नेक्स्ट परिणाम (NExT result) जारी करेगा। NExT (नेक्स्ट) परिणाम में उम्मीदवारों की पंजीकरण आईडी, प्राप्त अंक और अन्य विवरण का उल्लेख होगा। योग्य उम्मीदवार चरण 2 की व्यावहारिक/मौखिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

NExT परीक्षा 2024 के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को NExT चरण 1 परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। NExT स्कोर के माध्यम से, उम्मीदवार भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए पात्र होंगे।


Articles
|
Certifications By Top Providers
Biomolecules Structure Function in Health and Disease
Via All India Institute of Medical Sciences New Delhi
Industrial Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Certificate Course in Biostatistics, Epidemiology and Research Methodology
Via Manipal Academy of Higher Education, Manipal
Nutrition in the Health Sector
Via The University of Adelaide, Adelaide
Yoga Practices 1
Via Swami Vivekananda Yoga Anusandhana Samsthana, Bangalore
Online M.Sc Data Science
Via SASTRA Deemed To Be University, Directorate Of Online and Distance Education
Coursera
 355 courses
Futurelearn
 310 courses
Edx
 233 courses
Udemy
 191 courses
Explore Top Universities Across Globe