जिपमर सिलेबस 2019 (JIPMER syllabus 2019)
जिपमर सिलेबस 2019 (JIPMER syllabus 2019) - जिपमर की प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी शुरु करने से पहले जिपमर 2019 का सिलेबस जरूर देख लेना चाहिए। जिपमर की प्रवेश परीक्षा में जिपमर 2019 के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिपमर 2019 का प्रश्नपत्र पांच खंडों में बंटा होगा– फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश लैंग्वेज ऐंड कॉम्प्रिहेंशन और क्वांट्स एेंड रीजनिंग।

परीक्षा आयोजक निकाय, जिपमर पुडुचेरी ने जिपमर सिलेबस 2019 को जारी नहीं किया है। हालांकि उन्होंने यह बताया है कि जिपमर 2019 सिलेबस विभिन्न राज्य बोर्डों और सीबीएसई की कक्षा 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर ही आधारित होगा। अभ्यर्थी इस लेख में दी गई तालिका को देख कर जिपमर 2019 के संभावित सिलेबस की जानकारी ले सकते हैं। जिपमर 2019 के प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और इन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अभ्यर्थियों को कुल ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। जिपमर एमबीबीएस की मार्किंग स्कीम में निगेटिव मार्किंग भी शामिल है। जिपमर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी जिपमर सिलेबस से संबंधित विस्तृत जानकारी, जैसे प्रत्येक विषय में कवर किए जाने वाले टॉपिक, प्रश्नों का वितरण और जिपमर एमबीबीएस के लिए तैयारी से जुड़े टिप्स, प्राप्त करने के लिए इस पूरे लेख को पढ़ सकते हैं।
जिपमर, पुडुचेरी ने जिपमर 2019 एडमिट कार्ड 20 मई 2019 को जारी कर दिया है। जिपमर एमबीबीएस की परीक्षा 2 जून 2019 को आयोजित की जाएगी। जिपमर के टॉपर्स के अनुसार, जिपमर का प्रश्नपत्र मध्यम स्तर का होता है। लेकिन, टाइम मैनेजमेंट इस परीक्षा का सबसे कठिन हिस्सा है। जिपमर 2019 (JIPMER 2019) की तैयारी के लिए, अभ्यर्थियों को इस लेख में दिए गए सभी टॉपिक्स की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
जिपमर एमबीबीएस सिलेबस 2019 – विषय–वार प्रश्न वितरण
अभ्यर्थी प्रत्येक खंड के लिए विषय–वार प्रश्नों का वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन) यहाँ देख सकते हैं। इससे प्रत्येक खंड के वेटेज को समझने में मदद मिलेगी।
जिपमर का विषय–वार प्रश्न वितरण 2019
क्र.सं. | विषय | प्रश्नों की संख्या |
1 | फिजिक्स | 60 |
2 | केमिस्ट्री | 60 |
3 | बायोलॉजी | 60 |
4 | इंग्लिश लैंग्वेज एेंड कॉम्प्रिहेंशन | 10 |
5 | लॉजिक एेंड क्वांटिटेटिव रीजनिंग | 10 |
कुल | 200 |
जिपमर 2019 सिलेबस
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिपमर 2019 का सिलेबस राजकीय उच्च माध्यमकि बोर्ड और सीबीएसई की 11वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस के समरूप ही होगा। जिपमर पुडुचेरी द्वारा जिपमर सिलेबस 2019 जारी नहीं किया गया है। इसलिए, छात्र सीबीएसई की 11वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से तैयार किये गए सिलेबस को यहां देख सकते हैं।
जिपमर सिलेबस 2019 – कवर किए गए टॉपिक
क्र.सं. | विषय | कवर किए गए टॉपिक* |
1 | भौतिकी/ फिजिक्स | थर्मोडायनमिक्स ऑप्टिक्स एटम्स एेंड न्यूक्लियाई डुअल मैटर ऑफ नेचर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एेंड अल्टरनेटिंग करंट करंट इलेक्ट्रिसिटी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स इलेक्ट्रोस्टैटिक्स इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट एेंड मैग्नेटिज्म |
2 | रसायनशास्त्र/ केमेस्ट्री | सरफेस केमेस्ट्री बायोमॉलेक्यूल्स इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री एल्कोहॉल्स एल्डीहाइड कीटोन्स और कार्बॉक्सिलिक एसिड फेनॉल्स एेंड इथर डी एेंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स पी ब्लॉक एलिमेंट्स हालो एल्केन्स और हालोएरेन्स सॉल्यूशंस सॉलिड स्टेट पॉलिमर्स ऑर्गेनिक कम्पाउंड्स कंटेनिंग नाइट्रोजेन केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ केमिकल काइनेटिक्स कोऑर्डिनेशन कम्पाउंड्स आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स |
3 | जीवविज्ञान/ बायोलॉजी | सेल स्ट्रक्चर एेंड फंग्शन स्ट्रक्चरल ऑर्गेनाइजेशन इन प्लांट्स एेंड एनिमल्स ह्युमन फिजियोलॉजी बायोटेक्नोलॉजी डायवर्सिटी इन लिविंग ऑर्गेनिज्म जेनेटिक्स एेंड एवलूशन बायोलॉजी एेंड ह्युमन वारफेयर प्लांट फिजियोलॉजी इकालजी एेंड एन्वायरन्मेंट |
4 | इंग्लिश लैंग्वेज एेंड कॉम्प्रिहेंशन | सेक्शन एः रीडिंग अनसीन पैसेजेज एेंड नोट–मेकिंग सेक्शन बी: राइटिंग स्किल्स सेक्शन सी: लिटरेचर एेंड लॉन्ग रीडिंग |
5 | लॉजिक एेंड क्वांटिटेटिव रीजनिंग | कोडिंग एेंड डिकोडिंग फीगर कम्प्लीशन टेस्ट सबस्टिट्यूशन ब्लड रीलेशनशिप थीम डिटेक्शन नंबर एेंड अल्फाबेटिकल सीरिज क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि |
*संभावित
जिपमर मॉक टेस्ट 2019
आयोजक संस्था ने अभ्यर्थियों के लिए 20 मई 2019 को जिपमर मॉक टेस्ट (JIPMER mock test) 2019 जारी कर दिया है। मॉक टेस्ट देने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगइन क्रिडेंशियल्स देने होंगे जिसका अर्थ है कि सिर्फ पंजीकृत अभ्यर्थी ही मॉक टेस्ट दे सकते हैं। जिपमर 2019 मॉक टेस्ट देने से अभ्यर्थियों को कंप्यूटर– आधारित परीक्षा कैसे देनी है, प्रश्नों का लेआउट कैसा होता है और प्रश्नपत्र में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, समझ आ जाएगा। अभ्यर्थियों को मॉक टेस्ट देने के लिए उतना ही समय दिया जाएगा जितना समय उन्हें वास्तविक परीक्षा देने के लिए दिया जाना है।
जिपमर सिलेबस 2019 – परीक्षा टिप्स
- जिपमर (JIPMER) 2019 की तैयारी शुरु करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए। इससे जिपमर 2019 के लिए स्टडी टाइमटेबल बनाने में मदद मिलेगी।
- एक्सपर्ट्स और टॉपर्स के सुझावों के अनुसार, अभ्यर्थियों को एनसीईआरटी की 11वीं और 12वीं कक्षा के विषयों का भलीभाँति ज्ञान होना चाहिए। एनसीईआरटी की किताबें अभ्यर्थियों को बेसिक कॉन्सेप्ट्स समझने में अत्यधिक सहायता करती हैं।
- जिपमर के अभ्यर्थियों को पता होना चाहिए कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाती है। इसलिए, अभ्यर्थियों को सिर्फ उन्हीं प्रश्नों का उत्तर देने की सलाह दी जाती है जिसका उत्तर उन्हें आता हो।
- अभ्यर्थियों को जिपमर 2019 (JIPMER 2019) की तैयारी के लिए बनाये गए टाइमटेबल में टॉपिक्स तैयार करने और नोट्स बनाने के अलावा सैंपल पेपर्स हल करने और जिपमर मॉक टेस्ट 2019 का अभ्यास करने की प्रक्रिया को भी शामिल करना चाहिए। जिपमर 2019 के मॉक टेस्ट के अभ्यास से अभ्यर्थी अपनी प्रगति पर बेहतर तरीके से नजर रख सकेंगे।
- आपको अपनी कमियों और खूबियों के बारे में और परीक्षा में जिन प्रश्नों का आप बिल्कुल सही उत्तर दे सकते हैं, के बारे में जानना महत्वपूर्ण है। ऐसा करने से परीक्षा में अपने अधिक स्कोर पाने की संभावना बढ़ जाएगी।
अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि सिर्फ वही अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया के योग्य माने जाएंगे जो न्यूनतम आवश्यक पर्सेंटाइल लाएंगे। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आवश्यक पर्सेंटाइल यानि मिनिमम रिक्वायर्ड पर्सेंटाइल 50 है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, कटऑफ पर्सेंटाइल 40 है। जिपमर 2019 का रिजल्ट जून माह के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है।