
कैसे भरें जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म?- यह जिपमर एमबीबीएस 2019 के एप्लीकेशन भरने वाले अभ्यर्थियों की मदद करने के लिए तैयार किया गया स्टेपवाइज ट्यूटोरियल है। जिपमर एमबीबीएस 2019 के लिए पंजीयन 6 मार्च को सुबह 11:00 बजे से शुरु हो चुका है। जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2019 को भरने और सब्मिट करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल है। जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए Careers360 आपके लिए स्टेप–बाई–स्टेप गाइड लाया है। यह गाइड जिपमर पुडुचेरी द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल इंस्ट्रक्शंस के आधार पर तैयार किया गया है। जिपमर एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा की आयोजक अथॉरिटी जिपमर पुडुचेरी है। जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2019 केवल ऑनलाइन मोड में ही भरा जा सकता है। जिपमर एमबीबीएस 2019 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के पांच स्टेप्स हैं जिसमें अभ्यर्थी का पंजीयन, कैंडिडेट लॉग इन, एप्लीकेशन फॉर्म भरना, एप्लीकेशन फीस का भुगतान और आखिर में भरे गए जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लेना शामिल है। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए जिपमर एमबीबीएस 2019 की एप्लीकेशन फी 1,500/- रुपये है जबकि एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को फीस के रूप में 1,200/- रुपयों का भुगतान करना होगा। ओपीएच (OPH) श्रेणी के अभ्यर्थियों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है। जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें पर स्टेप–बाई–स्टेप गाइड अभ्यर्थियों को बिना किसी गलती के फॉर्म भरने में मदद करेगा। अभ्यर्थी इस लेख में मार्गदर्शक स्क्रीनशॉट्स के साथ जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Latest : Crack NEET 2020 with NEET Knockout Program( AI-Based Coaching), If you Do Not Qualify- Get 100% MONEY BACK. Know More
जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म की मुख्य विशेषताएं
- सब्मिट करने का मोड:जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही भरा जा सकता है।
- मोबाइल नंबर और ईमेल:जिपमर एमबीबीएस (JIPMER MBBS) 2019 के लिए पंजीयन कराने हेतु, जो जिपमर एप्लीकेशन फॉर्म भरने का पहला स्टेप है, अभ्यर्थियों को एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बताना होगा। लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी (user ID) और पासवर्ड (password), लॉगइन करने का लिंक और अन्य जानकारी इसी नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
- पहचान प्रमाण (आईडेंटिटी प्रूफ):जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2019 भरते समय अभ्यर्थियों को अपना 'आधार कार्ड' या 'पासपोर्ट' की पहचान संख्या बताना ( असम, मेघालय और जम्मू और कश्मीर के अभ्यर्थियों को छोड़ कर) अनिवार्य है। असम, मेघालय और जम्मू और कश्मीर के अभ्यर् ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि जैसे कोई भी सरकार द्वारा अनुमोदित पहचान प्रमाणपत्र का विवरण दे सकते हैं।
- डिजिटल डॉक्यूमेंट्स:अभ्यर्थियों को जिपमर का एप्लीकेशन फॉर्म जमा करते समय फोटो, हस्ताक्षर और श्रेणी प्रमाणपत्र (लागू हो तो) जैसे डॉक्यूमेंट की डिजिटल प्रति अपलोड करनी होगी। इन डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल निर्देश नीचे देखे जा सकते हैं।
- एप्लीकेशन फी:सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए जिपमर एमबीबीएस 2019 की एप्लीकेशन फी 1,500/- रुपये है जबकि एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को फीस के रूप में 1,200/- रुपयों का भुगतान करना होगा। एनआरआई/ ओसीआई अभ्यर्थियों के लिए यह 3,000/- रुपये है। ओपीएच (OPH) श्रेणी के अभ्यर्थियों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म – महत्वपूर्ण तारीख
Crack NEET 2020 with NEET Knockout Program, If you Do Not Qualify- Get 100% MONEY BACK
Start Nowजिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन के कार्यक्रम | तारीख |
जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म का ऑनलाइन भरा जाना शुरु होना | 6 मार्च 2019 (सुबह 11:00 बजे) |
जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख | 12 अप्रैल 2019 |
जिपमर एमबीबीएस परीक्षा | 2 जून 2019 |
जिपमर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तैयारी कैसे करें पर वीडियो देखने के लिए (अंग्रेजी में)-यहां क्लिक करें
जिपमर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तैयारी कैसे करें पर वीडियो देखने के लिए (हिन्दी में) – यहां क्लिक करें
जिपमर एमबीबीएस 2019 पात्रता मानदंड
जिपमर एमबीबीएस 2019 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों को जिपमर एमबीबीएस 2019 का पात्रता मानदंड देख लेना चाहिए। अयोग्य अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन फॉर्म जिपमर पुडुचेरी द्वारा खारिज कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी यदि चाहते हैं कि जिपमर एमबीबीएस का उनका एप्लीकेशन फॉर्म खारिज न किया जाए तो उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जिपमर एमबीबीएस 2019 की निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करते हों– -
- न्यूनतम आयु सीमा:31 दिसंबर 2019 को या उससे पहले अभ्यर्थी की उम्र कम– से– कम 17 वर्ष हो।
- 12वीं कक्षा के विषय:अभ्यर्थियों को भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान/ बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी विषय से 12वीं पास होना चाहिए।
- 12वीं कक्षा का क्वालिफाइंग पर्सेंटेज:अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान/बायोटेक्नोलॉजी/पादपविज्ञान (बॉटनी) और जन्तु विज्ञान (जूलॉजी) एवं अंग्रेजी विषयों से पास होना चाहिए और भौतिकी, रसायनशास्त्र और जीवविज्ञान/ बायोटेक्नोलॉजी में कुल न्यूनतम 60% (SC/ST/OBC/OPH श्रेणी के लिए 50%) अंक होने चाहिए।
- 12वीं कक्षा के अपीयरिंग/ अवेटिंग रिजल्ट्स:ऐसे अभ्यर्थी जिनके 12वीं कक्षा के रिजल्ट अभी आने बाकी हैं या जो 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले हैं, वे भी जिपमर एमबीबीएस 2019 का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं बशर्ते, वे न्यूनतम आयु सीमा की शर्त पूरी करते हैं और 12 कक्षा आवश्यक अंकों और विषयों में पास करें।
जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की समीक्षा
स्टेप 1: जिपमर एमबीबीएस 2019 के लिए पंजीयन |
स्टेप 2: User Id और Password के साथ लॉग इन |
स्टेप 3: जिपमर एमबीबीएस 2019 का एप्लीकेशन फॉर्म भरना और सब्मिट करना |
स्टेप 4: एप्लीकेशन फी का भुगतान करना |
स्टेप 5: जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2019 प्रिंट करना |
जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2019 कैसे भरें? – स्टेप–बाई–स्टेप गाइड
जिपमर एमबीबीएस 2019 का एप्लीकेशन फॉर्म पांच स्टेप्स में भरा जा सकता है। नीचे जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण दिया जा रहा है।
स्टेप 1: जिपमर एमबीबीएस 2019 के लिए पंजीयन
क) जिपमर एमबीबी 2019 में पंजीयन कराने और उसके एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
ख) निर्देशों को पढ़ें और सबसे नीचे दिए गए ‘Close’ बटन पर क्लिक करें।
ग) अब, जिपमर एमबीबीएस 2019 के पंजीयन फॉर्म में पूछे गए विवरण डालें। यहाँ, अभ्यर्थियों को अपना नाम, जन्म तिथि, वैध मोबाइल नंबर और ईमेल– आईडी डालना होगा और तस्वीर के रूप में दिख रही कैप्चा टेक्स्ट (captcha text) डालना होगा। अभ्यर्थियों को अपनी वही जन्म तिथि लिखनी चाहिए जो उनके 10 वीं कक्षा के मार्क्सशीट/ सर्टिफिकेट पर लिखा हो। आवश्यक विवरण डालने के बाद, ‘Register’ पर क्लिक करें और जिपमर एप्लीकेशन फॉर्म 2019 भरने के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 2:लॉगइन करें
क) जिपमर एमबीबीएस 2019 की पंजीयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, अभ्यर्थियों को पंजीयन के समय दिए गए अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर लॉगइन लिंग के साथ ‘User Id’ और ‘Password’ मिलेगा।
ख) ईमेल या एसएमएस के माध्यम से मिले लिंक पर क्लिक करें और लॉगइन करने के लिए अपना ‘User Id’ और ‘Password’ डालें।
स्टेप 3: जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म भरना
- अब, स्क्रीन के सबसे उपर दिखाई दे रहे ‘Go to Application Form’ बटन पर क्लिक करें।
- निर्देशों को पढ़ें और सबसे नीचे बने ‘Close’ बटन पर क्लिक करें।
ग) अब अभ्यर्थियों को जिपमर एमबीबीएस 2019 के एप्लीकेशन स्क्रीन पर भेज दिया जाएगा। पूछे जाने वाले विवरण डालें। यहाँ, अभ्यर्थियों को निम्नलिखित विवरण डालने होंगे
- पर्सनल इंफॉर्मेशन- अपने पिता और माता का नाम, लिंग, राष्ट्रीयता, श्रेणी, ओपीएच (OPH) स्थिति, पुडुचेरी निवासी स्थिति आदि डालें। ध्यान दें, पहले अपनी राष्ट्रीयता डालें और फिर श्रेणी क्योंकि श्रेणियां उसी अनुसार दिखाई देंगी।
- ओबीसी श्रेणी प्रवेश संख्या (सिर्फ ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए लागू)-ओबीसी (OBC) श्रेणी के अभ्यर्थियों को अपना राज्य और प्रवेश संख्या ( entry number), केंद्रीय ओबीसी लिस्ट के अनुसार, डालना होगा। ‘No’ पर क्लिक करना मान्य नहीं होगा। राज्य के अनुसार ओबीसी श्रेणी का ‘entry number’ पता करने का लिंक पोर्टल पर उपलब्ध है। संबंधित ओबीसी जाति/ समुदाय का इंट्री नंबर पता करने के लिए, अभ्यर्थियों को ‘here’ लिंक पर क्लिक करना चाहिए, फिर अपना राज्य सलेक्ट करें और अपना इंट्री नंबर पता कर लें।
- क्वालिफिकेशन डीटेल्स -अपनी 12वीं कक्षा के अकैडमिक विवरण जैसे स्थिति, यानि परीक्षा दे रहे हैं या पास कर चुके हैं, 12वीं कक्षा में कौन से विषय पढ़े हैं, स्कूल/कॉलेज/ इंस्टीट्यूशन का नाम, 12वीं कक्षा पास करने या देने का माह और वर्ष एवं प्राप्त प्रतिशत (लागू हो तो) देने होंगे।
- अन्य विवरण-अपने माता– पिता की शैक्षणिक पृष्ठभूमि, पेशा/ व्यवसाय और वार्षिक आमदनी बताएं।
- पता – अपना वर्तमान पता, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, राज्य, शहर आदि बताएं।
पहचान प्रमाणपत्र/ आईडेंटिटी प्रूफ-अपने आधार कार्ड या पासपोर्ट का आईडेंटिटी कार्ड नंबर डालें। आधार कार्ड या पासपोर्ट के अलावा कोई अन्य पहचान प्रमाणपत्र मान्य नहीं होगा। असम, मेघालय या जम्मू और कश्मीर के अभ्यर्थी सरकार द्वारा अनुमोदित किसी भी पहचानपत्र का विवरण दे सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पसंद-परीक्षा के लिए 120 परीक्षा शहरों के विकल्प में से अपनी पसंद के तीन शहरों को चुनें।
अपलोड डिजिटल डॉक्यूमेंट्स-निर्धारित निर्देशों (नीचे दिए जा रहे इमेज और तालिका देखें) के अनुसार डिजिटल फोटो, हस्ताक्षर और श्रेणी प्रमाणपत्र अपलोड करें।
डिजिटल डॉक्यूमेंट्स के निर्देश
क्र.सं. | डॉक्यूमेंट्स | निर्देश | साइड और फॉर्मेट |
1. | फोटो |
| आकार - 10 Kb से 80 Kb फॉर्मेट- JPG/JPEG |
2. | हस्ताक्षर |
| आकार- 10 Kb से 80 Kb फॉर्मेट- JPG/JPEG |
3. | श्रेणी प्रमाणपत्र (लागू हो तो) |
| आकार- 800 Kb (अधि.) फॉर्मेट - JPG/JPEG/PDF |
4. | OPH सर्टिफिकेट |
| आकार- 800 Kb (अधि.) फॉर्मेट- JPG/JPEG/PDF |
- घोषणा-एप्लीकेशन स्क्रीन के नीचे दाईं तरफ बने ‘I Agree’ चेकबॉक्स पर क्लिक करें। साथ ही इमेज में दिखाई दे रहे टेक्स्ट भी डालें।
- प्रीव्यू एंड सब्मिट-जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म में डाले गए विवरणों को एक बार फिर से देखने के लिए नीचे दिए गए ‘Preview’ बटन पर क्लिक करें। विवरणों को देखने के बाद, अच्छी तरह से भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट करने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना
क) Submit’ बटन पर क्लिक करने के बाद, डाले गए विवरणों को एक बार जांच लें और फिर ‘Ok’ पर क्लिक करें। अभ्यर्थियों को अब एप्लीकेशन फी का भुगतान करना होगा। अब उन्हें पेमेंट इंटरफेस पर ले जाया जाएगा। अलग– अलग श्रेणियों के लिए जिपमर एमबीबीएस 2019 की एप्लीकेशन फी तालिका में दी जा रही है।
ख) भुगतान का मोड : अभ्यर्थी जिपमर एमबीबीएस 2019 के आवश्यक एप्लीकेशन फी का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही अर्थात क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फी
श्रेणी | फी |
सामान्य/ ओबीसी/पी– यूआर/ पी–ओबीसी | 1,500/- रु. |
एससी/ एसटी/ पी–एससी | 1,200/- रु. |
एनआरआई/ ओसीआई | 3,000/-रु. |
ओपीएच/ पी–ओपीएच | छूट |
स्टेप 5: जिपमर एमबीबीएस 2019 के भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लें
क) जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फी के भुगतान के बाद अभ्यर्थियों को जिपमर एमबीबीएस 2019 के भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म पर ले जाया जाएगा। भरे हुए जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2019 का प्रिंटआउट लेने के लिए ‘Print Form’ पर क्लिक करें और इसे भविष्य में प्रयोग हेतु सुरक्षित रख लें।
जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में महत्वपूर्ण बातें
- जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2019 भरे जा चुके श्रेणी या परीक्षा केंद्र विकल्पों या किन्हीं अन्य विवरणों में परिवर्तन करने का अनुरोध जिपमर पुडुचेरी स्वीकार नहीं करेगा। यदि अभ्यर्थी ने ऐसी कोई गलती कर दी हो तो उसे जिपमर एमबीबीएस 2019 के एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करने की अंतिम तारीख से पहले जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म फिर से भरना होगा।
- जिपमर एमबीबीएस एप्लीकेशन फॉर्म के दौरान भुगतान किए जा चुके फी को किसी भी परिस्थिति में लौटाया नहीं जाएगा।
- जिपमर एमबीबीएस 2019 एप्लीकेशन फॉर्म 12 अप्रैल 2019 तक, केवल ऑनलाइन मोड में, भरा जा सकेगा। जिपमर एमबीबीएस 2019 परीक्षा 2 जून 2019 को आयोजित की जाने वाली है।
- OCI या OPH श्रेणी या आरक्षित समुदाय/ जातियां जैसे ओबीसी, एससी और एसटी के वैसे अभ्यर्थी जो अपनी श्रेणी/ जाति/ समुदाय का प्रमाणपत्र/ सर्टिफिकेट अपलोड करने और दिखाने में विफल होंगें, उनकी एप्लीकेशन या एडमिशन खारिज कर दी जा सकती है।
Applications Open Now



संबंधित लेख और समाचार
नीट आवेदन पत्र 2020 (NEET Application Form 2020)
नीट आवेदन पत्र 2020 (NEET Application Form 2020) - एनटीए ने 2 दिसंबर 2019 को नीट 2020 आवेदन प्रक्रिय...
नीट 2020 (NEET 2020)
नीट 2020 (NEET 2020) - राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ऑफ़लाइन मोड में 3 मई को नीट 2020 का आयोजन करेगी...
नीट ड्रेस कोड 2020 (NEET dress code 2020)
नीट ड्रेस कोड 2020 (NEET dress code 2020) - एनटीए ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए नीट 2020 ड्रे...
नीट के बगैर मेडिकल कोर्स के विकल्प (Medical Courses Without...
नीट के बगैर किये जा सकने वाले मेडिकल कोर्स के विकल्प 2020 - नीट के बिना भी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े बह...
नीट (NEET) 2020 की तैयारी 1 माह में कैसे करें (How prepar...
नीट 2020 की तैयारी 1 माह में कैसे करें - Careers360 सभी अभ्यर्थियों के लिए, नीट 2020 की तैयारी 1 मा...