राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 (Rajasthan NEET Counselling 2025) : सीट आवंटन (जारी)
  • लेख
  • राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 (Rajasthan NEET Counselling 2025) : सीट आवंटन (जारी)

राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 (Rajasthan NEET Counselling 2025) : सीट आवंटन (जारी)

#Rajasthan MBBS/BDS Counselling
Switch toEnglish IconHindi Icon
Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 19 Nov 2025, 11:34 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 (Rajasthan NEET Counselling 2025) : नीट यूजी मेडिकल एवं डेंटल एडमिशन/काउंसलिंग बोर्ड अध्यक्ष, प्राचार्य एवं नियंत्रक, एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जयपुर कार्यालय राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन कर रहा है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, प्राधिकरण ने राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 के स्ट्रे राउंड सीट आवंटन की घोषणा 17 नवंबर को कर दी है। आवंटित उम्मीदवारों को 20 नवंबर, 2025 तक या उससे पहले संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। स्ट्रे राउंड परिणाम डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
राजस्थान नीट स्ट्रे राउंड सीट आवंटन परिणाम देखें

This Story also Contains

  1. राजस्थान नीट काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल
  2. राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है? (What is the Rajasthan NEET UG counselling 2025 official website?)
  3. नीट यूजी 2025 प्रक्रिया के लिए राजस्थान राज्य काउंसलिंग (Rajasthan State Counselling for NEET UG 2025 Procedure)
  4. राजस्थान एमबीबीएस मेरिट सूची का प्रकाशन (Publishing of Rajasthan MBBS merit list)
  5. राजस्थान एमबीबीएस प्रवेश के लिए सीट आवंटन (Seat allotments for Rajasthan MBBS admission)
  6. राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 सुरक्षा राशि (Rajasthan NEET Counselling 2025 Security Deposit in hindi)
  7. राजस्थान नीट यूजी 2025 प्रवेश : बांड प्रोफार्मा (Rajasthan NEET UG 2025 Admission : Bond Proforma)
  8. राजस्थान नीट यूजी भाग लेने वाले कॉलेजों के लिए डिमांड ड्राफ्ट विवरण
  9. राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 - भाग लेने वाले संस्थान (Rajasthan NEET Counselling 2025 - Participating Institutes)
राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 (Rajasthan NEET Counselling 2025) : सीट आवंटन (जारी)
राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025

राजस्थान नीट काउंसलिंग के लिए स्ट्रे राउंड सीट आवंटन ऑर्डर प्रिंट की तिथि 17 से 20 नवंबर 2025 तक और एक वर्ष की ट्यूशन फीस जमा करने की तिथि 18 से 20 नवंबर 2025 है।

राजस्थान नीट यूजी स्ट्रे राउंंड काउंसलिंग शेड्यूल

राजस्थान नीट स्ट्रे राउंड शेड्यूल नीचे तालिका में देखें

इवेंटडेट
सीट मैट्रिक्स12 नवंबर, 2025

प्रेश रजिस्ट्रेशन

12 नवंबर, 2025 से 16 नवंबर, 2025 तक

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

13 नवंबर, 2025 से 16 नवंबर, 2025 तक

सुरक्षा राशि जमा करना

14 नवंबर, 2025 से 16 नवंबर, 2025 तक

चॉइस फिलिंग

14 नवंबर, 2025 से 16 नवंबर, 2025 तक

प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन

16 नवंबर, 2025

सीट आवंटन परिणाम

17 नवंबर, 2025

आवंटन ऑर्डर प्रिंट की तिथि

17 नवंबर, 2025 से 20 नवंबर, 2025 तक

एक वर्ष की ट्यूशन फीस जमा करने की तिथि

18 नवंबर, 2025 से 20 नवंबर, 2025 तक

दस्तावेज़ सत्यापन और रिपोर्टिंग सह ज्वाइनिंग

18 नवंबर, 2025 से 20 नवंबर, 2025 तक


प्राधिकरण ने राउंड 3 राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 सीट आवंटन परिणाम 5 नवंबर 2025 को जारी किया था। उम्मीदवारों के लिए आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर, 2025 थी। राउंड 3 राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम यहां डाउनलोड करें! राउंड 3 राजस्थान NEET काउंसलिंग 2025 चॉइस फिलिंग लिंक!
राउंड 3 मेरिट सूची (संयुक्त) | राउंड 3 मेरिट सूची (एनआरआई) | राउंड 3 संशोधित सीट मैट्रिक्स

राजस्थान नीट काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 की तारीखें देख सकते हैं।

इवेंट

डेट

अनंतिम सीट मैट्रिक्स

28 अक्टूबर, 2025

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की आरंभ तिथि

29 अक्टूबर, 2025

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

29 अक्टूबर, 2025

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि

29 अक्टूबर, 2025

सत्यापन के लिए दिव्यांगजन/रक्षा/अर्धसैनिक/एनआरआई उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करना (नए उम्मीदवार/शेष उम्मीदवार जिन्होंने पहले अपने आवेदन पत्र के दोनों भाग पूरे नहीं किए थे)

30 अक्टूबर, 2025

मेरिट सूची का प्रकाशन

31 अक्टूबर, 2025

प्रोविजनल रिक्त सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन

31 अक्टूबर, 2025

सुरक्षा राशि जमा करना

31 अक्टूबर, 2025 से 1 नवंबर, 2025 तक

राजस्थान नीट काउंसलिंग में विकल्प भरना

31 अक्टूबर, 2025 से 1 नवंबर, 2025 तक

ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करना

2 नवंबर, 2025

आवंटन का प्रकाशन

5 नवंबर, 2025

आवंटन पत्र प्रिंट करना

6 नवंबर, 2025 से 8 नवंबर, 2025 तक

एक वर्ष की ट्यूशन फीस जमा करने की तिथि

6 नवंबर, 2025 से 8 नवंबर, 2025 तक

दस्तावेज़ सत्यापन और रिपोर्टिंग सह ज्वाइनिंग

6 नवंबर, 2025 से 8 नवंबर, 2025 तक

प्राधिकरण द्वारा राउंड 2 राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम की घोषणा 25 सितंबर को की गई। अभ्यर्थियों को 26 से 30 सितंबर, 2025 तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना था। राउंड 2 राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग परिणाम डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है।
राजस्थान मेडिकल यूजी प्रवेश 2025 कॉलेज फीस विवरण देखें
राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम यहाँ से डाउनलोड करें!

इससे पहले प्राधिकरण ने राउंड 2 राजस्थान नीट 2025 चॉइस फिलिंग विंडो बंद कर दी थी। मेरिट सूची में नाम वाले अभ्यर्थी 22 सितंबर, 2025 तक राउंड 2 काउंसलिंग के लिए अपनी प्राथमिकताएं भर सकते थे।
राउंड 2 चॉइस फिलिंग लिंक।
राउंड 2 राजस्थान मेरिट सूची 2025 (संयुक्त) डाउनलोड करें
राउंड 2 राजस्थान मेरिट सूची 2025 (पीडबल्यूडी) डाउनलोड करें
राउंड 2 राजस्थान मेरिट सूची 2025 (एनआरआई) डाउनलोड करें

इससे पहले प्राधिकरण ने राउंड 2 राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग पंजीकरण विंडो बंद कर दी थी। दिव्यांगजन/रक्षा/अर्धसैनिक बल और एनआरआई उम्मीदवारों को 18 सितंबर, 2025 को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए उपस्थित होना था।
दिव्यांगजन/रक्षा/एनआरआई और अर्धसैनिक उम्मीदवारों के लिए जानकारी देखें

इससे पहले प्राधिकरण ने राउंड 2 प्रोविज़नल सीट मैट्रिक्स जारी कर दी थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट तथा नीचे दिए लिंक के माध्यम से राउंड 2 सीट मैट्रिक्स की जांच कर सकते है।
राजस्थान नीट राउंड 2 प्रोविज़नल सीट मैट्रिक्स की जांच करें।

प्राधिकरण द्वारा राउंड 2 संशोधित राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया। राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 15 से 16 सितंबर, 2025 तक किया जा सकता था। राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 2 पंजीकरण के लिए लिंक नीचे दिया गया।
राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 2 पंजीकरण (भाग I)
राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 2 पंजीकरण (भाग II)
नई जोड़ी गई सीटों की जाँच करें

नीट यूजी 2025 के लिए राजस्थान राज्य काउंसलिंग के लिए, जिसमें रिक्तियों का राउंड भी शामिल है, प्राधिकरण कुल चार राउंड की काउंसलिंग आयोजित करता है। राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाती है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर, नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर राजस्थान एमबीबीएस काउंसलिंग आयोजित करता है। छात्रों को राजस्थान एमबीबीएस आवेदन पत्र की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर आगे की नीट काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होने हेतु अपने पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के विकल्प भरने होंगे। राजस्थान के शीर्ष बीडीएस कॉलेजों के साथ-साथ राजस्थान के शीर्ष एमबीबीएस कॉलेजों में भी प्रवेश दिया जाता है।

प्राधिकरण ने राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड की संशोधित मेरिट सूची जारी कर दी थी। राउंड 1 राजस्थान NEET 2025 काउंसलिंग मेरिट सूची और विकल्प भरने के लिए लिंक नीचे दिए गए।राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पोस्ट सीट आवंटन संशोधित कार्यक्रम देखें।
राउंड 1 संशोधित मेरिट सूची (संयुक्त)
राउंड 1 संशोधित राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग प्रोविज़नल मेरिट सूची
राउंड 1 संयुक्त मेरिट सूची डाउनलोड करें

प्राधिकरण ने राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग के पहले दौर की प्रोविजनल मेरिट सूची प्रकाशित कर दी थी। दिव्यांगजन, अनिवासी भारतीय, रक्षा/अर्धसैनिक उम्मीदवारों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना था। मेरिट सूची और दस्तावेज़ सत्यापन शेड्यूल के लिंक नीचे दिए गए।
पहले दौर की संयुक्त मेरिट सूची डाउनलोड करें
अनिवासी भारतीय उम्मीदवारों की सूची डाउनलोड करें
दिव्यांगजन उम्मीदवारों की सूची डाउनलोड करें
दस्तावेज़ सत्यापन कार्यक्रम देखें
पहले दौर की सीट मैट्रिक्स

नीट यूजी मेडिकल और डेंटल एडमिशन/काउंसलिंग बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यालय, प्रिंसिपल और नियंत्रक, एमएमएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर राजस्थान नीट काउंसलिंग आयोजित करता है। प्राधिकरण ने राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड के पंजीकरण की तिथि 2 अगस्त, 2025 तक बढ़ाई थी और योग्य उम्मीदवार राजस्थान नीट आवेदन पत्र 2025 भर सकते हैं। पहले दौर की राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे एक लिंक प्रदान किया गया है।
राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें (आवेदन भाग 1)
राजस्थान नीट आवेदन फॉर्म 2025 भरें (आवेदन भाग 2)

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपना आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा और आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।काउंसलिंग के बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना और अपने प्रवेश की पुष्टि करना आवश्यक है।

नीट यूजी 2025 के लिए राजस्थान राज्य काउंसलिंग के लिए मॉपअप राउंड सहित प्राधिकरण कुल तीन राउंड की काउंसलिंग आयोजित करेगा। राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग (Rajasthan NEET 2025 Counselling in hindi) ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के साथ नीचे दिए लिंक के माध्यम से भी राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल (Rajasthan NEET UG counselling 2025 schedule) डाउनलोड कर सकते हैं।
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल देखें

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर (एसएमएस मेडिकल कॉलेज) नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर राजस्थान एमबीबीएस काउंसलिंग आयोजित करेगा। छात्रों को राजस्थान एमबीबीएस आवेदन पत्र की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के अपने विकल्प भरने होंगे। एनटीए की ओर से नीट रिजल्ट स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा।

पंजीकरण के आधार पर राजस्थान नीट 2025 मेरिट सूची (Rajasthan NEET 2025 merit list in hindi) पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (Rajasthan NEET UG counselling 2025) होगी। राजस्थान नीट काउंसलिंग, उपलब्ध सीटें, नीट-यूजी परिणाम, आरक्षण मानदंड और अन्य कारक के आधार पर राजस्थान एमबीबीएस बीडीएस के लिए मेडिकल की 5075 और डेंटल की 1403 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 की तारीखों, राउंड, प्रक्रिया, परिणाम, दस्तावेज़, शुल्क, सीट मैट्रिक्स और बहुत कुछ पर लेख पढ़ें।

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है? (What is the Rajasthan NEET UG counselling 2025 official website?)

राजस्थान नीट आयोजित करने वाली संस्था आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com पर राजस्थान एमबीबीएस काउंसलिंग आयोजित कर रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 पर प्रत्येक नवीनतम अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल (Rajasthan NEET UG counselling 2025 schedule in hindi)

कार्यक्रमतिथियां

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की आरंभ तिथि

28 जुलाई, 2025
सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन28 जुलाई, 2025

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

2 अगस्त, 2025

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि

2 अगस्त, 2025

मेरिट सूची का प्रकाशन

3 अगस्त, 2025
दिव्यांगजन, रक्षा/अर्धसैनिक/एनआरआई उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र का सत्यापन4 से 5 अगस्त, 2025
अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन (दिव्यांगजन, रक्षा/अर्धसैनिक/एनआरआई उम्मीदवार)5 अगस्त, 2025
राउंड 1 संशोधित कार्यक्रम
नया पंजीकरण/पंजीकरण पूरा करना जिन्होंने दोनों भाग पूरे नहीं किए7 अगस्त, 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि9 अगस्त, 2025
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि9 अगस्त, 2025
अनंतिम सीट मैट्रिक्स1 अगस्त, 2025
अनंतिम मेरिट सूची और दिव्यांगजन, एनआरआई, रक्षा और अर्धसैनिक उम्मीदवारों की सूची10 अगस्त, 2025
दिव्यांगजन, रक्षा/अर्धसैनिक/एनआरआई उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र का सत्यापन11 अगस्त, 2025
संशोधित मेरिट सूची12 अगस्त, 2025

सुरक्षा राशि जमा करना

12 अगस्त, 2025 से 14 अगस्त, 2025 तक

राजस्थान नीट काउंसलिंग में विकल्प भरना

12 अगस्त, 2025 से 14 अगस्त, 2025 तक
ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करना15 अगस्त, 2025

आवंटन का प्रकाशन

19 अगस्त, 2025

आवंटन पत्र प्रिंट करना

19 अगस्त, 2025 से 24 अगस्त, 2025 तक

एक वर्ष की ट्यूशन फीस का जमा

19 अगस्त, 2025 से 24 अगस्त, 2025 तक

दस्तावेज़ सत्यापन और रिपोर्टिंग सह ज्वाइनिंग

19 अगस्त, 2025 से 24 अगस्त, 2025 तक
शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ5 सितंबर, 2025

राजस्थान नीट दूसरे राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल (Rajasthan NEET 2nd round counselling schedule)

इवेंटडेट
अनंतिम सीट मैट्रिक्स6 सितंबर, 2025
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की आरंभ तिथि15 सितंबर, 2025
राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि16 सितंबर, 2025
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि16 सितंबर, 2025
सत्यापन के लिए दिव्यांगजन/रक्षा/अर्धसैनिक/एनआरआई उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करना (नए उम्मीदवार/शेष उम्मीदवार जिन्होंने पहले अपने आवेदन पत्र के दोनों भाग पूरे नहीं किए थे)17 सितंबर, 2025
दिव्यांगजन/रक्षा/अर्धसैनिक बल और एनआरआई उम्मीदवारी के प्रमाण पत्र का सत्यापन18 सितंबर, 2025
मेरिट सूची का प्रकाशन19 सितंबर, 2025
सत्यापन के बाद अनंतिम मेरिट सूची (दिव्यांग, रक्षा/अर्धसैनिक, एनआरआई) का प्रकाशन19 सितंबर, 2025
अनंतिम रिक्त सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन19 सितंबर, 2025
सुरक्षा राशि जमा करना

19 सितंबर, 2025 से 22 सितंबर, 2025 तक

राजस्थान नीट काउंसलिंग में विकल्प भरना

19 सितंबर, 2025 से 22 सितंबर, 2025 तक

ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट23 सितंबर, 2025
आवंटन का प्रकाशन25 सितंबर, 2025
आवंटन पत्र का प्रिंट

26 सितंबर, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक

एक वर्ष की ट्यूशन फीस का जमा करने की तिथि

26 सितंबर, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक

दस्तावेज़ सत्यापन और रिपोर्टिंग सह ज्वाइनिंग

26 सितंबर, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक

Pursue MD/MS in USA

Want to study abroad? Plan your Journey

Pursue MD/MS in Ireland

Want to study abroad? Plan your Journey


नीट यूजी 2025 प्रक्रिया के लिए राजस्थान राज्य काउंसलिंग (Rajasthan State Counselling for NEET UG 2025 Procedure)

उम्मीदवार नीचे राजस्थान नीट 2025 काउंसलिंग में शामिल प्रक्रिया देख सकते हैं।

पंजीकरण

प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 आवेदन पत्र के लिए राजस्थान राज्य काउंसलिंग में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और सभी नीट 2025 विवरण भरकर पंजीकृत होना होगा और फिर उन्हें अपेक्षित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

राजस्थान एमबीबीएस मेरिट सूची का प्रकाशन (Publishing of Rajasthan MBBS merit list)

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 आवेदन पत्र भरने के बाद प्राधिकरण राज्य मेरिट सूची जारी करेगा जिसमें उम्मीदवार के रोल नंबर के साथ उनकी योग्यता रैंक भी शामिल होगी।

दस्तावेज़ सत्यापन

उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 मेरिट रैंक के लिए राजस्थान राज्य काउंसलिंग के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्दिष्ट सत्यापन केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग

सत्यापन सत्र के बाद उम्मीदवारों को पाठ्यक्रमों और कॉलेजों की अपनी प्राथमिकताएं भरनी होंगी और फिर उसे लॉक करना होगा और उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी प्राथमिकताएं सावधानीपूर्वक दर्ज करें क्योंकि इसके अनुसार ही राजस्थान नीट 2025 में प्रवेश दिया जाएगा।

राजस्थान एमबीबीएस प्रवेश के लिए सीट आवंटन (Seat allotments for Rajasthan MBBS admission)

भरे गए विकल्पों, सीटों की उपलब्धता, राज्य योग्यता रैंक और सीट आरक्षण के आधार पर उम्मीदवारों को राजस्थान एमबीबीएस प्रवेश 2025 सीटें आवंटित की जाएंगी

कॉलेज में रिपोर्टिंग

उम्मीदवारों को राजस्थान एमबीबीएस 2025 प्रवेश देने के लिए आवश्यक तिथि और समय के भीतर नामित कॉलेजों में रिपोर्ट करना आवश्यक है।

राजस्थान एमबीबीएस/बीडीएस काउंसलिंग - आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन केंद्र पर निम्नलिखित उल्लिखित दस्तावेज ले जाना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • नीट 2025 स्कोरकार्ड

  • नीट एडमिट कार्ड 2025

  • आवंटन पत्र

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट या जन्मतिथि दर्शाने वाला कोई समकक्ष प्रमाण पत्र

  • फोटो आईडी की कॉपी

  • जाति प्रमाण पत्र, उप श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो

  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट

  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो

  • लागू प्रोफार्मा के अनुसार बांड

  • और कोई अन्य प्रमाणपत्र, यदि लागू हो।

NEET Rank & College Predictor
Check your admission chances in MBBS/BDS/AYUSH Colleges
Check Now

राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 सुरक्षा राशि (Rajasthan NEET Counselling 2025 Security Deposit in hindi)

राजस्थान नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के माध्यम से एमबीबीएस या बीडीएस पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने का लक्ष्य रखने वालों के लिए एक सुरक्षा राशि का भुगतान करना होगा। इससे पहले कि आप कॉलेजों के लिए अपनी प्राथमिकताएं चुनना शुरू करें, इस राशि की आवश्यकता है। यहां विवरण दिया गया है :

  • यदि कोई यूआर या ईडब्ल्यूएस श्रेणी से है, तो सुरक्षा राशि 10,000 रु., यदि आप एससी, एसटी, एसटी-एसटीए, ओबीसी या एमबीसी श्रेणियों से संबंधित हैं, तो यह 5,000 रु. होगी। यह तब है जब कोई सरकारी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों, सरकारी सोसाइटी मेडिकल कॉलेजों, आरयूएचएस सीएमएस, आरयूएचएस सीडीएस, ईएसआईसी एमसी में एमबीबीएस या बीडीएस पाठ्यक्रमों में शामिल होना चाहता है, या यदि कोई गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में सरकारी सीटों (10 सीटों) पर प्रवेश चाहता है।

  • यदि कोई निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए जा रहा है, तो सुरक्षा राशि 2,00,000 रुपये से अधिक है।

  • एक निजी डेंटल कॉलेज में बीडीएस पाठ्यक्रम चुनने के लिए 10,000 रुपये की सुरक्षा राशि की आवश्यकता होती है।

Pursue MD/MS in Australia

Want to study abroad? Plan your Journey

ध्यान दें: यदि अभ्यर्थी 2,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आप स्वत: सरकारी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों, सरकारी सोसाइटी मेडिकल कॉलेजों, आरयूएचएस सीएमएस, आरयूएचएस सीडीएस, ईएसआईसी एमसी, निजी डेंटल कॉलेज के साथ-साथ गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में सरकारी सीट (10 सीटें) के लिए अपनी प्राथमिकताएं बनाने के लिए पात्र होंगे।

राजस्थान नीट यूजी 2025 प्रवेश : बांड प्रोफार्मा (Rajasthan NEET UG 2025 Admission : Bond Proforma)

राजस्थान के विभिन्न एमबीबीएस बीडीएस मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग के समय उम्मीदवारों को उनकी प्रयोज्यता के अनुसार नीचे उल्लिखित एक बांड को पूरा करना और जमा करना आवश्यक है।

डेंटल कॉलेज

राजस्थान एमबीबीएस 2025 प्रवेश के लिए जिन आवेदकों को सरकारी डेंटल कॉलेजों में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 4 लाख (चार लाख रुपये) रुपये की बैंक गारंटी के साथ 1.00 लाख रुपये का बांड नामित कॉलेज के प्राचार्य के पक्ष में जमा करना होगा। यदि उम्मीदवार राजस्थान एमबीबीएस 2025 काउंसलिंग के दूसरे दौर के बाद पाठ्यक्रम छोड़ना चाहता है, तो उन्हें ध्यान देना चाहिए कि बैंक गारंटी और बांड कॉलेज द्वारा जमा किया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज

सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीटें आवंटित होने पर आवेदकों को 5 लाख (पांच लाख) रुपये का बांड जमा करना होगा और निर्दिष्ट अवधि के 2 वर्षों के लिए राज्य सरकार की सेवा करने की प्रतिबद्धता पर भी हस्ताक्षर करना होगा। यदि उम्मीदवार किसी भी कारण से राजस्थान एमबीबीएस काउंसलिंग के दूसरे दौर के बाद पाठ्यक्रम छोड़ देता है तो ऐसे आवेदकों से अधिकारियों द्वारा 5 लाख (पांच लाख रुपये) जब्त किए जाएंगे।

राजस्थान नीट यूजी भाग लेने वाले कॉलेजों के लिए डिमांड ड्राफ्ट विवरण

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 09.05.2017 के अनुसार, राजस्थान के सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को एक वर्ष की ट्यूशन फीस का भुगतान करना आवश्यक है। यह भुगतान या तो नामित कॉलेज को देय डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से या ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि राजस्थान के मेडिकल या डेंटल कॉलेजों में फीस के भुगतान का विवरण रखा जाना चाहिए। यह भुगतान राजस्थान नीट काउंसलिंग सत्र के प्रत्येक दौर के दौरान राज्य काउंसलिंग बोर्ड द्वारा निर्दिष्ट स्थान पर पूरा किया जाना चाहिए। फिर यह लेनदेन आवंटित कॉलेज को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 - भाग लेने वाले संस्थान (Rajasthan NEET Counselling 2025 - Participating Institutes)

इच्छुक उम्मीदवार नीचे भाग लेने वाले संस्थानों की सूची देख सकते हैं।

भाग लेने वाला मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज का नाम

प्रकार

सरकार. सीट

एमजीएमटी. सीट

एनआरआई सीट

अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, उदयपुर

निजी

127

23

-

अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, राजसमंद

निजी

127

23

-

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, उदयपुर

निजी (सरकारी शुल्क सीटें)

10

-

-

गीतांजलि एम.सी., उदयपुर

निजी

202

38

-

जीएमसी, बाड़मेर

सरकार. सोसायटी (राजमेस)

46

45

19

जीएमसी, भरतपुर

सरकारी सोसायटी (राजमेस)

53

52

23

जीएमसी, भीलवाड़ा

सरकारी सोसायटी (राजमेस)

53

53

22

जीएमसी, चूरू

सरकार. सोसायटी (राजमेस)

53

53

22

जीएमसी, डूंगरपुर

सरकारी सोसायटी (राजमेस)

53

53

22

राजकीय मेडिकल कॉलेज, कोटा

सरकारी

194

-

15

जीएमसी, पाली

सरकारी सोसायटी (राजमेस)

53

53

22

एस.के. जीएमसी, सीकर

सरकारी सोसायटी (राजमेस)

35

35

15

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, जयपुर

निजी

127

23

-

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर

सरकारी

193

-

15

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़

सरकारी सोसायटी

70

70

30

महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जयपुर

निजी

127

23

-

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर

निजी

127

23

-

पैसिफ़िक इंस्टिट्यूट ऑफ एमएस, उदयपुर

निजी

127

23

-

पेसिफिक एमसी एंड हॉस्पिटल, उदयपुर

निजी

127

23

-

आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर

सरकारी

194

-

15

आरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर

आरयूएचएस (सरकारी विश्वविद्यालय)

53

52

22

एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर

सरकारी

209

-

-

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

सरकारी

208

-

-

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर

सरकारी

208

-

-

कुल सीटें

2776

665

242

भाग लेने वाला डेंटल कॉलेज

डेंटल कॉलेज का नाम

प्रकार

सरकारी सीट

एमजीएमटी. सीट

दर्शन डेंटल कॉलेज, उदयपुर

निजी

85

15

दासवानी डेंटल कॉलेज, कोटा

निजी

85

15

एकलव्य डेंटल कॉलेज, कोटपूतली

निजी

85

15

गीतांजलि डेंटल कॉलेज, उदयपुर

निजी

85

15

जयपुर डेंटल कॉलेज, जयपुर

निजी

85

15

महाराजा गंगासिंह डीसी, गंगानगर

निजी

85

15

महात्मा गांधी डेंटल कॉलेज, जयपुर

निजी

51

9

एनआईएमएस डेंटल कॉलेज, जयपुर

निजी

85

15

पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर

निजी

85

15

पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर, उदयपुर

निजी

85

15

राजस्थान डेंटल कॉलेज, जयपुर

निजी

85

15

आरआर डेंटल कॉलेज, उदयपुर

निजी

85

15

आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, जयपुर

आरयूएचएस (सरकारी विश्वविद्यालय)

43

-

सुरेन्द्र डेंटल कॉलेज, गंगानगर

निजी

85

15

व्यास डेंटल कॉलेज, जोधपुर

निजी

85

15

कुल सीटें

1199

204

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: अधिकारी किस मोड में राजस्थान एमबीबीएस 2025 काउंसलिंग आयोजित करेंगे?
A:

राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।

Q: राजस्थान एमबीबीएस के लिए काउंसलिंग के कितने राउंड आयोजित किए जाएंगे?
A:

अधिकारी कुल 3 राउंड की काउंसलिंग आयोजित करेंगे जिसमें पहले दो राउंड के बाद खाली रह गई सीटों के लिए एक मॉप-अप राउंड शामिल है।

Q: राजस्थान एमबीबीएस काउंसलिंग 2025 का संचालन कौन करने जा रहा है?
A:

85% राज्य कोटा सीटों के लिए राजस्थान एमबीबीएस की काउंसलिंग अध्यक्ष कार्यालय, नीट यूजी मेडिकल और डेंटल प्रवेश / परामर्श बोर्ड और प्रिंसिपल और नियंत्रक, एसएमएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर द्वारा आयोजित की जाएगी। शेष 15% एआईक्यू सीटें एमसीसी की ओर से डीजीएचएस द्वारा आयोजित की जाएंगी।

Q: आवंटित कॉलेज में कौन से दस्तावेज़ ले जाने होंगे?
A:

उम्मीदवारों को अपने योग्यता परीक्षा स्कोरकार्ड, नीट प्रवेश पत्र, आवंटन पत्र, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, कक्षा 10वीं की मार्कशीट या जन्मतिथि दिखाने वाला कोई समकक्ष प्रमाण पत्र, फोटो आईडी की प्रति, जाति प्रमाण पत्र, उप श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो, अधिवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज ले जाने होंगे। 4 पासपोर्ट साइज फोटो, लागू प्रोफार्मा के अनुसार बांड और कोई अन्य प्रमाण पत्र, यदि लागू हो।

Certifications By Top Providers
Management of Medical Emergencies in Dental Practice
Via Tagore Dental College and Hospital, Chennai
Industrial Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Introduction to Cognitive Psychology
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Maternal Infant Young Child Nutrition
Via Indian Institute of Technology Bombay
Experimental Biotechnology
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Coursera
 355 courses
Futurelearn
 310 courses
Edx
 233 courses
Udemy
 191 courses
Explore Top Universities Across Globe